.

गृहमंत्री अमित शाह ने इंफाल में कई परियोजनाओं की शुरुआत की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तर-पूर्व के राज्यों के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. आज दौरे के दूसरे दिन अमित शाह मणिपुर जाएंगे.

News Nation Bureau
| Edited By :
27 Dec 2020, 02:15:46 PM (IST)

गुवाहाटी/इंफाल:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तर-पूर्व के राज्यों के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. आज दौरे के दूसरे दिन अमित शाह मणिपुर जाएंगे. अमित शाह कामाख्या मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे और यहां से मणिपुर के लिए रवाना होंगे. गृहमंत्री मणिपुर में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. साथ ही अमित शाह यहां कई नई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह आज अपने दौरे में अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे.

14:12 (IST)

मुझे कहते हुए गर्व हो रहा है कि प्रधानमंत्री ने ​साढ़े छह साल के अंदर पूर्वोत्तर भारत में विकास की बाढ़ लाने का काम किया है- अमित शाह

14:12 (IST)

मूल निवासियों के लिए इनर लाइन परमिट की मांग करते-करते मणिपुर वाले भूल गए थे, 2019 में मोदी जी ने तय किया कि इनर लाइन परमिट मणिपुर को न देना मणिपुर के मूल निवासियों के साथ अन्याय है और मांगे बगैर इनर लाइन परमिट देने का काम किया- गृह मंत्री अमित शाह

14:11 (IST)

पूरे पूर्वोत्तर में शांति बहाल हो और पूर्वोत्तर तेज़ गति से विकास के रास्ते पर चल सके इसके लिए मोदी जी ने ढेर सारी समस्याओं का निराकरण किया- अमित शाह

13:39 (IST)

पहले मणिपुर नियमित रूप से अवरोधों के कारण अनिवार्य रूप से कमी का सामना करता था. लेकिन पिछले 3 वर्षों में हमने कोई बंदिश नहीं देखी. मैं मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह को धन्यवाद करना चाहता हूं, क्योंकि उन्होंने राज्य को एक नई पहचान दी है- अमित शाह

13:37 (IST)

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इंफाल में कहा, 'पूर्वोत्तर अलगाववाद और हिंसा के लिए जाना जाता था. लेकिन पिछले 6 वर्षों में, लगभग सभी समूहों ने एक के बाद एक हथियार डाले. हिंसा थम गई है. मुझे उम्मीद है कि शेष समूह हिंसा से दूर रहेंगे और मुख्यधारा में शामिल होंगे.' 

13:36 (IST)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है.

12:14 (IST)

इंफाल पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.

12:04 (IST)

मणिपुर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इंफाल पहुंच गए हैं. उनका मुख्यमंत्री ए बीरेन सिंह और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने स्वागत किया.

10:43 (IST)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुवाहाटी की कामाख्या मंदिर में पूजा अर्चना की है. इस दौरान मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल मौजूद रहे.