.

उमा भारती के पैर में फ्रैक्चर, रेस्ट टाइम में लिखेंगी पीएम मोदी पर किताब

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती (Uma Bharti) जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर किताब लिखने जा रही हैं.

22 Nov 2019, 05:09:54 PM (IST)

नई दिल्ली:

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती (Uma Bharti) जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर किताब लिखने जा रही हैं. उन्होंने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी. हाल ही में उमा भारती के पैर में फ्रैक्चर हो गया था. इस वजह से डॉक्टर्स ने उन्हें लंबे वक्त तक आराम करने की सलाह दी है. इस दौरान उमा भारती पीएम मोदी पर किताब लिखने का मन बनाया है.

शुक्रवार को उमा भारती ने कई ट्वीट किए हैं. उन्होंने लिखा, 'मैंने 4 साल पहले कहा था कि मैं नरेंद्र मोदी जी पर किताब लिखूंगी. मैं पीएम मोदी को अपना गुरु, बड़ा भाई मानती हूं, साथ ही उन्हें विधाता की भूमंडल पर अनोखी देन मानती हूं.’

उन्होंने आगे लिखा, 'मैं उन्हें 1973 से जानती हूं जब मैं 12 साल की थी मैंने उन्हें बहुत ध्यान से एवं गौर से देखा है. उनकी जिस विशिष्ट शक्ति को देखकर सारा विश्व उनका प्रशंसक है वह शक्ति तो उन्हें भगवान ने दी है किंतु उस शक्ति के योग्य अपने शरीर एवं मन को अपनी साधना के जरिए उन्होंने तैयार किया है.'

इसे भी पढ़ें:महाराष्ट्र: शिवसेना-कांग्रेस और NCP के गठबंधन पर संकट, 'बेमेल शादी' पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

उमा भारती ने आगे लिखा, 'ईश्वर प्रदत्त शक्ति उसके अनुरूप मजबूत मन तथा उसी के साथ सधा हुआ शरीर यह संगति उनके अपने आत्मविश्वास का परिणाम है। यह आत्मविश्वास उनके पास सदा से था.'

उन्होंने बताया, 'उन पर मैं जो संस्मरण लिखूंगी वह उनकी सहमति लेकर ही सार्वजनिक करूंगी किंतु लिखने का काम इन डेढ़ महीने में पूरा कर लूंगी. इसके अलावा मेरी अपनी गंगोत्री से यहां तक के गंगा प्रवास के प्रसंग तथा कुछ अन्य रोचक प्रसंग आपको इसी सोशल मीडिया के माध्यम से आपको भेजती रहूंगी.'

और पढ़ें:वाहन चोरी के 30 से अधिक मामलों में शामिल वकील गिरफ्तार

उमा भारती ने बताया कि 17 नवंबर को ऋषिकेश पहुंचने पर उनके बाएं पैर के पंजों में फ्रैक्चर हुआ था. लेकिन वो सफर में रूकी नहीं. गंगा किनारे अपने यात्रा के अनुभवों को ट्वीट के जरिए लोगों से साझा किया. उमा भारती फिलहाल देवप्रयाग से ऋषिकेश पहुंची.