.

ऑनर किलिंग की भेंट चढ़ा एक और परिवार, तीन लोगों की निर्मम हत्या

पंजाब में तरन तारन के नौशेरा गांव में अंतरजातीय विवाह को लेकर एक परिवार के तीन सदस्यों की निर्मम हत्या कर दी गई.

News Nation Bureau
| Edited By :
31 Jul 2019, 03:00:00 AM (IST)

नई दिल्ली:

पंजाब में तरन तारन के नौशेरा गांव में अंतरजातीय विवाह को लेकर एक परिवार के तीन सदस्यों की निर्मम हत्या कर दी गई. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात को दलित परिवार के सदस्यों ने हमला करके जाट सिख समुदाय से ताल्लुक रखने वाले जोगिंदर सिंह (55), उनके 20 साल के बेटे पवनदीप और 22 वर्षीय पुत्री प्रभजीत की हत्या कर दी.

पुलिस ने बताया कि हमलावर परिवार की बेटी देवी ने जोंगिदर सिंह के बड़े बेटे हरमनजीत सिंह से करीब डेढ़ महीने पहले विवाह किया था और वे अंतरजातीय शादी से नाराज थे.

इसे भी पढ़ें:राज्यसभा में अल्पमत होने के बावजूद मोदी सरकार ने कुछ ऐसे पास कराया तीन तलाक बिल

देवी के पिता बीर सिंह ने 10 अन्य के साथ मिलकर सोमवार रात को तेज़ धारदार हथियार से जोगिंदर सिंह, पवनदीप और प्रभजीत पर उनके घर पर हमला कर दिया.

पुलिस ने बताया कि हरमनजीत सिंह वहां से भाग निकला जिससे वह बच गया.