.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने बोले- सरकार गिराने का सपना नहीं होगा पूरा

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानिसामी ने कहा कि जिन लोगों ने कभी चुनाव नहीं लड़ा है वो सत्ता हथियाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनका सपना पूरा नहीं होगा।

News Nation Bureau
| Edited By :
20 Sep 2017, 10:54:37 PM (IST)

नई दिल्ली:

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानिसामी ने एआईएडीएमके के नेता टीटीवी दिनाकरन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने कभी चुनाव नहीं लड़ा है वो सत्ता हथियाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनका सपना पूरा नहीं होगा।

एआईएडीएमके के संस्थापक एम जी रामचंद्रन के जनम शताब्दी पर आय़ोजित समारोह पर पलानिसामी ने कहा कि उनकी सरकार स्थिर है और उसे कोई भी गिरा नहीं सकता है।

उन्होंने डीएमके के नेता एमके स्टालिन की भी आलोचना करते हुए कहा कि वो सरकार को गिराने का सपना देख रहे हैं।

उन्होंने दिनाकरन पर हमला करते हुए कहा, 'जिन लोगों ने चुनाव कका सामना नहीं किया है वो सत्ता में आने का सपना देख रहे हैं। वो सरकार को गिराना चाह रहे हैं और एआईएडीएमके को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।'

दिनाकरन पलानिसामी का पुरज़ोर विरोध कर रहे हैं और उनका इस्तीफा मांग रहे हैं।

शशिकला को पार्टी के महाचिव पद से हटाए जाने के बाद से ही नाराज़ चल रहे हैं। दिनाकरन ने ककहा था कि वो पलानिसामी को घर भेज देंगे।

पलानिसामी ने कहा, 'जो सरकार को गिराने का दिन में सपना देख रहे हैं, वो रेत के किले की तरह हैं और जल्द ही खत्म हो जाएंगे।'

और पढ़ें: जेटली ने कहा, रोहिंग्या मुसलमानों पर सरकार अपना रुख नहीं बदलेगी

डीएमके नेता स्टालिन पर भी हमला करते हुए उन्होंने कहा, 'वो हमेशा सत्ता को हथियाने का सपना देखते हैं।'

और पढ़ें: बीजेपी की ध्रुवीकरण की राजनीति से भारत को खतरा: राहुल