.

जब महिला अवैध संबंध बनाती है तब देते हैं तीन तलाक: एसपी नेता रियाज अहमद

समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री हाजी रियाज अहमद ने तीन तलाक के मुद्दे पर रविवार को विवादित बयान दिया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
23 Jul 2018, 01:35:29 PM (IST)

नई दिल्ली:

समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री हाजी रियाज अहमद ने तीन तलाक के मुद्दे पर रविवार को विवादित बयान दिया है।

बरेली में तीन तलाक पर केंद्र सरकार की ओर से कानून बनाये जाने का विरोध करते हुए रियाज ने कहा कि इस मामले में कानून बनाने की कोई जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा, '3 तलाक को लोगों को गलत काम करने से बचाने के लिए बनाया गया है। यदि आप घर आयें और अपनी पत्नी को गलत अवस्था में देखें तो क्या होगा। ऐसे में आदमी के पास दो ही रास्ते हैं या तो वो उसका खून करदे या फिर उसे तीन तलाक दे।'

और पढ़ें: शंकराचार्य का बड़ा बयान- राम मंदिर के नाम पर सत्ता चाहती है बीजेपी, निर्माण नहीं

रियाज ने कहा कि शरीयत में साफ लिखा है कि तलाक सिर्फ तीन स्थितियों में दिया जाना चाहिए।

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर सरकार सच में ही मुस्लिम महिलाओं की हिमायती है तो वह महिला आरक्षण बिल में मुस्लिम महिलाओं के लिए अलग से 8 परसेंट आरक्षण का प्रावधान दे।

और पढ़ें: शरीयत में विश्वास रखने वाले पाकिस्तान चले जाएं: बीजेपी सांसद साक्षी महाराज