.

सोनाली फोगाट मौत: गोवा के CM प्रमोद सावंत ने CBI जांच की सिफारिश की

43 वर्षीय फोगाट की गोवा पहुंचने के एक दिन बाद 22-23 अगस्त की दरम्यानी रात में मौत हो गई थी.

News Nation Bureau
| Edited By :
12 Sep 2022, 12:11:46 PM (IST)

गोवा:

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod sawant) ने सोमवार को कहा कि सरकार हरियाणा भाजपा नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत से संबंधित मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंपेगी. उन्होंने कहा, 'हमने सोनाली फोगाट की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया है. हमें अपनी पुलिस पर पूरा भरोसा है, लेकिन लोगों ने बार-बार मांग की है और उनकी बेटी ने भी मांग की है कि मामले को सीबीआई को सौंपा दिया जाए. सीएम प्रमोद सावंत ने कहा, "मैं इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री को आज बाद में पत्र लिखूंगा.

ये भी पढ़ें : आप के अहमदाबाद दफ्तर पर गुजरात पुलिस की रेड, केजरीवाल ने साधा निशाना

43 वर्षीय फोगाट की गोवा पहुंचने के एक दिन बाद 22-23 अगस्त की दरम्यानी रात में मौत हो गई थी. उनके निजी सहायक सुधीर सांगवान और उनके सहयोगी सुखविंदर सिंह द्वारा कथित तौर पर दी जाने वाली दवाओं के सेवन के बाद उनकी मृत्यु हो गई. फिलहाल इस मामले में सुधीर और सुखविंदर अब पुलिस हिरासत में हैं. कई लोगों का मत है कि सोनाली फोगाट की हत्या की गई है.