.

राहुल का मोदी सरकार पर हमला, कहा-झूठ और सूट-बूट की सरकार

राहुल गांधी ने तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह झूठ और सूट-बूट की सरकार है. उ

News Nation Bureau
| Edited By :
02 Dec 2020, 12:15:26 PM (IST)

नई दिल्ली:

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह झूठ और सूट-बूट की सरकार है. उन्होंने किसानों के प्रदर्शन से जुड़ा एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, 'कहा गया था कि किसान की आय दुगनी होगी, लेकिन 'मित्रों' की आय हुई चौगुनी और किसान की हो गई आधी.'

यह भी पढ़ेंः किसान आंदोलन होगा और तेज, पंजाब-हरियाणा से और अन्नदाता आज करेंगे दिल्ली कूच

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, 'यह झूठ की, लूट की, सूट-बूट की सरकार है.' उल्लेखनीय है कि नए केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे 35 किसान संगठनों की चिंताओं पर गौर करने के लिए एक समिति गठित करने के सरकार के प्रस्ताव को मंगलवार को किसान प्रतिनिधियों ने ठुकरा दिया. सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ मंगलवार को हुई उनकी लंबी बैठक बेनतीजा रही. इन कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में किसान दिल्ली के निकट पिछले एक सप्ताह से प्रदर्शन कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ेंः किसानों के समर्थन में उतरे 30 पूर्व खिलाड़ी, सरकार को लौटाएंगे पदक

इसके पहले भी किसान आंदोलन समेत कोरोना संक्रमण औऱ चीन के दुस्साहस पर राहुल गांधी केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमलावर रहे हैं. वह किसान आंदोलन को लेकर तो कुछ ज्यादा ही मुखर हैं. उन्होंने यहां तक कह डाला था कि किसानों पर आंसु गैस और वॉटर कैनन का इस्तेमाल मोदी सरकार के तानाशाही रवैया का प्रतीक है. उनके साथ-साथ कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला भी किसान आंदोलन पर मोदी सरकार पर तीखा हमला कर रहे हैं.