.

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी गए प्रधानमंत्री मोदी, कुछ ऐसा रहा गुजरात में उनका शुक्रवार का दिन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे हैं. इस यात्रा के दौरान उनका केवडिया और अहमदाबाद के बीच समुद्री विमान सेवा समेत कई परियोजनाओं की शुरुआत करने का कार्यक्रम है.

News Nation Bureau
| Edited By :
31 Oct 2020, 12:01:59 AM (IST)

अहमदाबाद :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे हैं. इस यात्रा के दौरान उनका केवडिया और अहमदाबाद के बीच समुद्री विमान सेवा समेत कई परियोजनाओं की शुरुआत करने का कार्यक्रम है. वह सरदार पटेल जूलॉजिकल पार्क ‘जंगल सफारी’ का उद्घाटन करेंगे जो भारत के लौह पुरुष की 182 मीटर लंबी प्रतिमा के पास स्थित है. इसके अलावा देश के पहली सीप्लेन सेवा की शुरुआत करेंगे. स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी जयंती के दिन ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ जाकर श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे.

22:32 (IST)

प्रधानमंत्री मोदी ने कैक्टस गार्डन का उद्घाटन करने के बाद यहां भ्रमण भी किया.

22:30 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा किया. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी मौजूद

19:36 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में सरदार सरोवर बांध में गतिशील बांध प्रकाश का उद्घाटन किया. रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगा उठा सरदार सरोवर बांध.

17:08 (IST)

सरदार पटेल उद्यान का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने जंगल सफारी का उठाया लुफ्त .

17:07 (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल प्राणी उद्यान का किया उद्घाटन. 

16:29 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करने के बाद केवडिया में सरदार पटेल प्राणी उद्यान का दौरा किया. 

13:26 (IST)

गुजरात: पीएम नरेंद्र मोदी ने केवडिया में 'एकता मॉल' और चिल्ड्रेन न्यूट्रिशन पार्क का उद्घाटन किया है. 

12:50 (IST)

आरोग्य वन का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोग्य वन का दौरा किया.

12:18 (IST)

गुजरात: पीएम नरेंद्र मोदी नर्मदा जिले के केवडिया पहुंचे. वह जंगल सफारी के नाम से प्रसिद्ध सरदार पटेल प्राणी उद्यान का उद्घाटन करेंगे.

11:29 (IST)

गुजरात: पीएम नरेंद्र मोदी आज नर्मदा जिले के केवड़िया में जंगल सफारी के नाम से प्रसिद्ध सरदार पटेल प्राणी उद्यान का उद्घाटन करेंगे. जिसके लिए यहां तैयारियां की जा रही है.

11:07 (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी केवडिया के लिए रवाना हो गए हैं. यहां वह कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे.

10:57 (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व सांसद महेश भाई और अभिनेता नरेश कनोडिया को श्रद्धांजलि दी. मोदी ने उनके परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की. 

10:39 (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल को गांधीनगर में उनके आवास पर अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की.

10:29 (IST)

 पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का गुरुवार की सुबह निधन हो गया था. वह लंबे समय से बीमार थे.

10:24 (IST)

पीएम मोदी अहमदाबाद हवाई अड्डे से गांधीनगर जाएंगे, जहां वह गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के परिवार से मिलेंगे.