.

LIVE : सरकार ने नई फसलों की MSP बढ़ाई : PM मोदी

आने वाले वक्त में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इन चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक दल जोरशोर से तैयारियों में लगे हैं. चुनावों के हिसाब से आज बड़ी हलचल का दिन है.

News Nation Bureau
| Edited By :
25 Feb 2021, 02:30:22 PM (IST)

नई दिल्ली:

आने वाले वक्त में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इन चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक दल जोरशोर से तैयारियों में लगे हैं. चुनावों के हिसाब से आज बड़ी हलचल का दिन है. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु और पुडुचेरी के दौरे पर पहुंच रहे हैं. गृहमंत्री अमित शाह आज असम के दौरे पर हैं. इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बंगाल दौरा है. नड्डा ने कोलकाता में बीजेपी के सोनार बांग्ला मिशन की शुरुआत की है. आज एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की भी बंगाल में रैली होनी थी, हालांकि उसे पुलिस की ओर से इजाजत नहीं दी गई है.

18:12 (IST)

सरकार ने नई फसलों की MSP बढ़ाई : PM मोदी

16:26 (IST)

स्वच्छ भारत अभियान के तहत बंगाल में करीब 1.4 करोड़ शौचालयों का निर्माण हुआ. 1.92 करोड़ लोग जनधन योजना से जुड़े हैं. उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, उजाला योजना के माध्यम से मोदी जी ने देश के साथ बंगाल की स्थिति को भी बदलने का प्रयास किया है : बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

16:24 (IST)

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पश्चिम बंगाल के विकास में बड़ा योगदान दिया है. मोदी जी ने ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के लिए 8,575 करोड़ रुपये का सहयोग दिया है. नेपाल-बंग्लादेश के साथ भारत की कनेक्टिविटी के लिए मोदी जी ने 721 करोड़ रुपये दिए हैं.

16:23 (IST)

इस परिवर्तन यात्रा की आज समाप्ति हो रही है. गांव-गांव में जाकर हमने परिवर्तन यात्रा की आवाज को बुलंद किया है. मुझे खुशी है कि बंगाल की जनता ने इस यात्रा को समर्थन दिया है और संकल्प लिया है कि ममता दीदी की सरकार को हम उखाड़ फेंकेगें : बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा 

16:09 (IST)

मोदी जी ने समग्र असम के विकास के लिए, असम की छोटी-छोटी जनजातियों की भाषा, संस्कृति के लिए बहुत कुछ किया है. वर्षों तक कांग्रेस की सरकार रही लेकिन भूपेन हजारिका को कोई भारत रत्न नहीं देता था, मोदी जी ने भूपेन हजारिका को भारत रत्न दिया :  अमित शाह

16:07 (IST)

मैं आप सभी को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी असम के समुचित विकास के लिए निरंतर काम कर रहे हैं आपको हथियार उठाने की जरूरत नहीं है : अमित शाह 

16:06 (IST)

अमित शाह ने कहा कि शांति के बगैर विकास नहीं हो सकता. अगर रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा और हर व्यक्ति को घर और बिजली चाहिए तो ये हथियार उठाकर नहीं हो सकता.

16:02 (IST)

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 23 फरवरी को पांच उग्रवादी संगठनों ने असम सरकार के सामने हथियार डाले हैं. ये सभी पांच उग्रवादी संगठन के नौजवान मुख्य धारा में आए हैं, उनको मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आपका इस देश पर उतना ही अधिकार ही जितना मेरा अधिकार है.

15:59 (IST)

कांग्रेस ने इतने वर्षों तक शासन किया लेकिन असम का विकास नहीं किया. जब असम में भाजपा की पूर्ण सरकार आई तब जाकर यहां का विकास आगे बढ़ा है.

15:11 (IST)

शंकरदेव का संदेश नई ऊर्जा के साथ पूरे देश में फैलेगा- गृह मंत्री अमित शाह

असम सरकार ने 180 करोड़ की लागत से इस स्थान को न केवल तीर्थ स्मरणीय स्मारक में बदलने का काम शुरू किया. बल्कि मुझे श्रद्धा है कि ये स्थान विश्वभर, देशभर के धर्मप्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा और यहीं से शंकरदेव का संदेश नई ऊर्जा के साथ पूरे देश में फैलेगा- गृह मंत्री अमित शाह

14:28 (IST)

मिशन बंगाल पर जेपी नड्डा, जूट मिल वर्कर के घर पर खाना खाया

पश्चिम बंगाल: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने जूट मिल वर्कर के घर पर खाना खाया. इस दौरान उनके साथ बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष मौजूद रहे.

14:24 (IST)

शाह ने श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थान का दौरा किया

असम: गृह मंत्री अमित शाह ने नगांव में महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थान (बोरडोवा सत्र) का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद रहे. 

14:07 (IST)

मेरा सौभाग्य है बंकिमचंद्र जी के जन्मस्थान पर आने का मौका मिला- नड्डा

आज मेरा सौभाग्य है कि मुझे बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय जी के जन्मस्थान पर आने का मौका मिला. ये उनकी जन्मभूमि और कर्मभूमि रही. ऐसी पवित्र भूमि पर आकर मैं भाव-विभोर हुआ हूं- जेपी नड्डा

13:49 (IST)

कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. 

13:46 (IST)

शाह का कांग्रेसियों पर वार- ये सिर्फ चुनाव में दिखते हैं

अब चुनाव आने वाला है और कांग्रेस की एक पद्धति है चुनाव आता है तभी वो दिखाई देती है..पहले दिल्ली की गलियों में घुमते और मौजमस्ती करते हैं- गृह मंत्री अमित शाह

13:38 (IST)

बंकिम चन्द्र के आवास का नड्डा ने किया दौरा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोलकाता में बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय के आवास और म्यूजियम का दौरा किया.

13:30 (IST)

असम को देश का नंबर-1 राज्य बनाएंगे- शाह

अमित शाह ने ऐलान किया कि अगर फिर से सरकार बनी तो असम को देश का नंबर-1 राज्य बनाने का काम करेंगे.

13:29 (IST)

कांग्रेस ने असम के युवाओं पर गोली चलाईं- शाह

असम आंदोलन के वक्त जिस कांग्रेस ने असम ये युवाओं पर गोली चलाई, इसको जिताने के लिए आंदोलन करने वाले अलग-अलग नाम से बीजेपी के वोट काटने के लिए खड़े हुए हैं. उनका मकसद है कांग्रेस को जिताना और सभी को मालूम है कि कांग्रेस सरकार नहीं बना सकती है- अमित शाह

13:27 (IST)

असम को बाढ़ मुक्त बनाया जाएगा- गृह मंत्री अमित शाह

असम को बाढ़ मुक्त बनाने के लिए मोदी सरकार काम कर रही है. बाढ़ के कारण यहां लाखों लोग अपने घर को छोड़कर जाने के मजबूर होते हैं. सैटेलाइट के माध्यम से ऐसे स्थान ढूंढे गए हैं, जहां से पानी को डायवर्ट करके बड़े-बड़े तालाब बनाए जाएंगे, सिंचाईं की व्यवस्था की जाएगी, पर्यटन स्थल बनाए जाएंगे और असम को बाढ़ मुक्त बनाया जाएगा- गृह मंत्री अमित शाह

13:26 (IST)

कांग्रेस पर शाह का निशाना

कांग्रेस ने 70 साल में उतना विकास नहीं किया, जितना हमारी सरकार ने 7 साल में किया है- गृह मंत्री शाह

13:23 (IST)

उत्तर पूर्व में मोदी जी ने विकास कार्यों को गति दी- शाह

जो असम पहले हथियार, आंदोलन के लिए जाना जाता था, वहां बोडो लैंड का समझौता हुआ. नरेन्द्र मोदी जी ने 5 साल में करीब 35 बार उत्तर पूर्व का दौरा कर यहां के विकास कार्यों को गति दी- गृह मंत्री

13:22 (IST)

मोदी जी ने असम का गौरव बढ़ाने के ढेरों कार्य किए- शाह

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरे उत्तर पूर्व में विकास की नई शुरुआत हुई है. पहले असम आंदोलन, हिंसा से जाना जाता था, आज मोदी जी ने असम का गौरव बढ़ाने के ढेरों कार्य किए हैं- अमित शाह

13:15 (IST)

राहुल गांधी पर मोदी का कटाक्ष

कांग्रेस नेता यहां आकर कहते हैं कि हम मछुआरों के लिए मत्स्यपालन मंत्रालय बनाएंगे, मैं हैरान था. सच ये है कि मौजूदा एनडीए सरकार ने 2019 में मछुआरों के लिए मंत्रालय बनाया था- पुडुचेरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

13:13 (IST)

'श्रीमंत शंकर देव जी के लिए बापू ने कही थी बड़ी बात'

महात्मा गांधी जी ने आजादी के आंदोलन के समय एक बहुत बड़ा वाक्य श्रीमंत शंकर देव जी के लिए कहा कि असम सही में बहुत भाग्यशाली है कि 500 वर्ष पहले यहां शंकर देव जी ने जन्म लिया, जिन्होंने असमवासियों का एक आदर्श दिया, जिसने राम राज्य की कल्पना को पुनर्जिवित किया है- शाह

13:12 (IST)

कांग्रेस पर अमित शाह का हमला

असम में 15 साल तक कांग्रेस की सरकार रही. लेकिन कभी श्रीमन शंकर देव जी की भूमि को उन्होंने पुण्य बनाकर उसे बहुत बड़ा स्मारक बनाने का काम नहीं किया- शाह

13:09 (IST)

ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर हमला बोला

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, 'पेट्रोल-डीज़ल के दाम लगातार बढ़ रहे है, मोदी सरकार BSNL से लेकर कोयला तक सब कुछ बेच दे रही है। ये जन विरोधी, युवा विरोधी और किसान विरोधी सरकार है। इन्होंने स्टेडियम का नाम भी बदल दिया, ये देश की कई सड़कों का नाम भी बदल देंगे.'

13:08 (IST)

असम में अमित शाह की रैली

असम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रैली को संबोधित कर रहे हैं. शाह आज एक दिवसीय दौरे पर असम पहुंचे हैं.

13:00 (IST)

कांग्रेस दूसरों को लोकतंत्र विरोधी कहने का कोई मौका नहीं छोड़ती- मोदी

कांग्रेस दूसरों को लोकतंत्र विरोधी कहने का कोई मौका नहीं छोड़ती, उन्हें खुद को शीशे में देखने की जरूरत है. उन्होंने हर संभव तरह से लोकतंत्र का अपमान किया. पुडुचेरी में उन्होंने पंचायत के चुनाव कराने से मना कर दिया- मोदी

12:58 (IST)

एनडीए पुडुचेरी को बेस्ट बनाना चाहता- मोदी

मोदी ने कहा कि मैं चाहता हूं कि पुडुचेरी सबसे अच्छा हो. एनडीए पुडुचेरी को बेस्ट बनाना चाहता है. अच्छा, मेरा मतलब है- बी- बिजनेस हब, ई- शिक्षा हब, एस- आध्यात्मिक हब और टी- टूरिज्म हब.

12:56 (IST)

पुडुचेरी के प्रतिभावान युवाओं को सही दिशा देने की जरूरत- मोदी

पुडुचेरी के प्रतिभावान युवाओं को सही दिशा देने की जरूरत है. एनडीए की सरकार, शिक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर पर पूरी तरह से ध्यान देगी- मोदी

12:52 (IST)

कांग्रेस बांटने वाली राजनीति करती है- मोदी

कांग्रेस बांटने वाली राजनीति करती है. हमारे औपनिवेशिक शासकों की बांटो और राज करो की नीति थी. कांग्रेस की बांटो, झूठ बोलो और राज करो की नीति है. वो झूठ बोलने में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल विजेता हैं. पूरे देश में कांग्रेस को लोगों ने खारिज कर दिया है. गुजरात हो या जम्मू कश्मीर, लोगों ने बीजेपी पर भरोसा किया. आज भारत का युवा शक्ति से ओतप्रोत है- मोदी

12:51 (IST)

कांग्रेस को जनता जवाब देगी- मोदी

कांग्रेस ने लोगों की उम्मीदों को तोड़ा. पुडुचेरी के लोग इस लोकतंत्र विरोधी कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब देंगे- मोदी

12:49 (IST)

कांग्रेस सरकार लोगों के लिए काम करने में विश्वास नहीं करती- प्रधानमंत्री

साल 2016 में पुदुचेरी को, जनता की सरकार नहीं मिली. उन्हें एक ऐसी सरकार मिली जो दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान की सेवा में व्यस्त थी. कांग्रेस की सरकार लोगों के लिए काम करने में विश्वास नहीं करती है- प्रधानमंत्री

12:47 (IST)

राहुल गांधी के सामने झूठ वाले पूर्व CM पर मोदी का कटाक्ष

कांग्रेस की पुडुचेरी इकाई ने यहां के उद्योग पर ध्यान नहीं दिया. कुछ दिनों पहले एक निसहाय औरत ने पुडुचेरी में चक्रवात को लेकर सीएम से शिकायत की थी. पूर्व मुख्यमंत्री ने उस औरत की शिकायत का गलत तर्जुमा पेश किया- मोदी

12:41 (IST)

पूर्व मुख्यमंत्री पर पीएम ने बोला हमला

पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री ने गरीबी को दूर करने पर कोई ध्यान नहीं दिया. पुडुचेरी में अगली सरकार पीपुल पावर वाली होगी- मोदी

12:39 (IST)

कांग्रेस सरकार ने लोगों के विश्वास और उम्मीदों पर पानी फेरा- मोदी

पुडुचेरी के लोगों ने कांग्रेस को एक विश्वास के साथ वोट दिया था. लेकिन कांग्रेस की सरकार ने लोगों के विश्वास और उम्मीदों पर पानी फेर दिया- मोदी

12:39 (IST)

पुडुचेरी में कांग्रेस सरकार गिरने के बाद PM मोदी का वार

पुडुचेरी में कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आज यहां के लोग काफी खुश हैं. 

12:34 (IST)

पुडुचेरी की हवा बदली हुई है- प्रधानमंत्री

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं पहले भी कई बार पुडुचेरी आया. लेकिन आज जो उत्साह, उमंग देख रहा हूं, वह बदला हुआ है. ये साफ दिखाई दे रहा है कि यहां की हवा बदली हुई है.

12:28 (IST)

पुडुचेरी में प्रधानमंत्री मोदी की रैली

पुडुचेरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे.

12:14 (IST)

असम को बाढ़ मुक्त, घुसपैठिया बनाएंगे- अमित शाह

असम के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमें असम को बाढ़ मुक्त, घुसपैठियों और हिंसा से मुक्त बनाना है. असम और पूरे उत्तर-पूर्व को जीडीपी में सबसे ज़्यादा योगदान देने वाला बनाना है.

12:10 (IST)

जेपी नड्डा ने LED रथयात्रा को हरी झंडी दिखाई

कोलकाता में जेपी नड्डा ने कई विधानसभा क्षेत्रों के लिए LED रथयात्रा को हरी झंडी दिखाई है. उन्होंने कहा कि ये 294 वैन बंगाल के 294 विधानसभा क्षेत्र में जाएगी और आपके सुझाव को एकत्रित करेंगी.

12:07 (IST)

हमारे किसान नये-नये इनोवेशन कर रहे- मोदी

देश भर के कई स्थानों पर हमारे किसान नये-नये इनोवेशन कर रहे हैं. हमारा कर्तव्य है कि हमारे किसानों की उपज को अच्छा बाजार मिले- प्रधानमंत्री

11:59 (IST)

आने वाले समय में हेल्थ सेक्टर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा- मोदी

समृद्धि का सीधा संपर्क अच्छे स्वास्थ्य से है. आने वाले समय में हेल्थ सेक्टर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है- मोदी

11:55 (IST)

'भारत के विकास के लिए विश्व स्तर के बुनियादी ढांचे की जरूरत'

भारत को हमारी विकास की जरूरतों को पूरा करने के लिए विश्व स्तर के बुनियादी ढांचे की आवश्यकता है. आपको खुशी होगी कि चार लेन, एनएच 45-ए की आधारशिला रखी जा रही है. सरकार ने ग्रामीण और तटीय क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए प्रयास किया है- प्रधानमंत्री

 

11:53 (IST)

कार्यक्रम में पीएम मोदी का संबोधन

पुडुचेरी में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हम विभिन्न विकास कार्यों की शुरुआत कर रहे हैं, जो पुडुचेरी के लोगों के जीवन को बेहतर बनाएंगे.

11:49 (IST)

अमित शाह असम पहुंचे, महामृत्युंजय मंदिर में पूजा की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम पहुंच गए हैं. उन्होंने नगांव के महामृत्युंजय मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में हिस्सा लिया और पूजा की.

11:41 (IST)

पुडुचेरी में कई परियोजनाओं की शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुडुचेरी में कई परियोजनाओं की उद्घाटन और शिलान्यास किया है. इस दौरान पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन भी मौजूद रहीं.

11:40 (IST)

ममता ई-बाइक पर सवार होकर कार्यालय के लिए रवाना

बंगाल में पेट्रोलियम पदार्थों में मूल्यवृद्धि के खिलाफ प्रतिवाद का अभिनव प्रयोग किया गया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ई-बाइक से अपने कार्यालय पहुंचेंगी. मंत्री फिरहाद हकीम इलेक्ट्रिक स्कूटर चला रहे हैं. 

11:34 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुडुचेरी पहुंच गए हैं. यहां वह कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे.

11:22 (IST)

बंगाल को सोनार बांग्ला बनाने के लिए नड्डा ने मांगे सुझाव

भाजपा बंगाल के विकास के लिए काम करना चाहती है. बंगाल को सोनार बांग्ला बनाने के लिए आप सभी के सुझाव चाहिए- जेपी नड्डा

11:18 (IST)

बंगाल में आयुष्मान योजना लागू करेंगे- नड्डा

बंगाल में मोदी सरकार की आयुष्मान योजना लागू करेंगे. अगर बंगाल हेल्थ क्षेत्र में पिछड़ा रहेगा तो देश कैसे आगे बढ़ेगा? इसलिए बंगाल को हेल्थ की दृष्टि से आगे बढ़ाने की जरूरत है- जेपी नड्डा

11:15 (IST)

किसानों को फसलों का उचित दाम मिले, इसकी व्यवस्था करेंगे- नड्डा

बंगाल की धरती की उर्वरता का आज सही उपयोग नहीं हो रहा है. किसानों को उपज का सही दाम नहीं मिल रहा है. किसानों को फसलों का उचित दाम मिले, इसकी हम व्यवस्था करेंगे- जेपी नड्डा

11:14 (IST)

बंगाल के लोकल प्रोडक्ट को ग्लोबल मार्केट में पहुंचाएंगे- नड्डा

बंगाल में अवैध कोल माइनिंग को रोकेंगे. सिंडिकेट के धंधे को भी पूरी तरह से बंद करेंगे. हम बंगाल के लोकल प्रोडक्ट को ग्लोबल मार्केट में पहुंचाने का प्रयास करेंगे- जेपी नड्डा

11:13 (IST)

बंगाल में रेफ्यूजी वेलफेयर की स्कीम्स शुरू करेंगे- जेपी नड्डा

रेफ्यूजी वेलफेयर की स्कीम्स को हम शुरु करेंगे. स्वास्थ्य और शिक्षा की उचित व्यवस्था करेंगे. स्नातक और परा-स्नातक के लिए स्कॉलरशिप की व्यवस्था करेंगे- जेपी नड्डा

11:12 (IST)

बंगाल में एक नई संस्कृति देंगे- नड्डा

बंगाल में एक नई संस्कृति हम देने वाले हैं, नो कट-मनी. भ्रष्टाचार मुक्त और विकास युक्त बंगाल हम देने वाले हैं- जेपी नड्डा

11:11 (IST)

बंगाल में एलईडी रथ का भी श्रीगणेश करूंगा- नड्डा

आज मैं बंगाल में एलईडी रथ का भी श्रीगणेश करने वाला हूं. ऐसी 294 एलईडी रथ लगभग हर विधानसभा के लिए व्यवस्था की गई है. जिसमें हम डिजिटली सुझाव दिया जा सके इसकी भी व्यवस्था करेंगे- जेपी नड्डा

11:04 (IST)

सोनार बांग्ला कैसे बन सकता है, उसे लेकर हम चलेंगे- नड्डा

कोलकाता में जेपी नड्डा जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये कैंपेन 3 मार्च से 20 मार्च तक हर विधानसभा को कवर करेगा. जिस बात को प्रधानमंत्री जी ने कहा, उसे लेकर सोनार बांग्ला कैसे बन सकता है, उसे लेकर हम चलेंगे.

10:56 (IST)

जेपी नड्डा ने 'लोखो सोनार बांग्ला' अभियान की शुरुआत की

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने आज कोलकाता में 'लोखो सोनार बांग्ला' अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर दिलीप घोष और कैलाश विजयवर्गीय मौजूद रहे.

10:54 (IST)

कोलकाता में अभिनेत्री पायल सरकार ने बीजेपी ज्वाइन की

कोलकाता में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में अभिनेत्री पायल सरकार ने पार्टी ज्वाइन की है.

10:13 (IST)

परिवर्तन यात्रा पर रोक के बाद कोर्ट जाएगी बीजेपी

पश्चिम बंगाल बीजेपी उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि बैरकपुर पुलिस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर परिवर्तन यात्रा को रद्द कर दिया है. यात्रा को स्थगित कर रहे हैं, हम इसके लिए कोर्ट जाएंगे और फिर से यात्रा शुरू करेंगे.

10:09 (IST)

बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को पुलिस ने नहीं दी इजाजत

पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को पुलिस ने इजाजत नहीं दी है. बुधवार को भी कैलाश विजयवर्गीय की कापा में रैली को पुलिस ने रोक दिया था.

09:49 (IST)

अशोक तंवर आज लॉन्च करेंगे नई पार्टी

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ मतभेदों के बाद कांग्रेस छोड़ने वाले पूर्व प्रदेश पार्टी अध्यक्ष अशोक तंवर आज राज्य में एक नई पार्टी लॉन्च करने जा रहे हैं. 

08:37 (IST)

मोदी आज पुडुचेरी और तमिलनाडु का दौरा करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पुडुचेरी और तमिलनाडु का दौरा करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

08:37 (IST)

जेपी नड्डा आज पश्चिम बंगाल दौरे पर

पश्चिम बंगाल का एक दिवसीय दौरा शुरू करने जा रहे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बुद्धिजीवियों से यहां संवाद करेंगे. कोलकाता में 'लोक्खो सोनार बांग्ला' बुद्धिजीवी वर्ग के बैठक को संबोधित करेंगे. इसके अलावा भी उनके कई कार्यक्रम हैं.

08:35 (IST)

गृहमंत्री अमित शाह करेंगे असम का दौरा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज असम में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. दौरे के दौरान सबसे पहले वह नगांव के महामृत्युंजय मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेंगे. गृहमंत्री दिन में 11 बजे नगांव के बोरडोवा सत्र जाएंगे. इसके बाद बोरडोवा में ही जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर दो बजे से शाह कारबी आंगलोंग में यूनिटी, पीस एंड डेवलपमेंट रैली 2021 में हिस्सा लेंगे.