.

Ayodhya: पीएम मोदी बोले- राममंदिर अनंतकाल तक पूरी मानवता को प्रेरणा देगा

अयोध्या नगरी के लिए आज वो ऐतिहासिक दिन है, जिसका वर्षों से अयोध्यावासी ही नहीं, पूरा भारतवर्ष इंतजार कर रहा था. आज भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन होगा.

News Nation Bureau
| Edited By :
05 Aug 2020, 02:12:29 PM (IST)

अयोध्या:

अयोध्या नगरी के लिए आज वो ऐतिहासिक दिन है, जिसका बरसों से अयोध्यावासी ही नहीं, पूरा भारतवर्ष इंतजार कर रहा था. आज भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन हो रहा है. राम मंदिर निर्माण की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा तमाम बडे राजनेता और साधु संतों समेत 175 आमंत्रित लोग इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनने के लिए वहां मौजूद हैं. 

20:35 (IST)

अमेरिका में भी दिखी राम मंदिर भूमिपूजन की खुशी. न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर कुछ यूं दिखा नजारा.

19:42 (IST)

अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास पर सीएम योगी ने आज दिवाली मनाया. सीएम आवास रोशनी से नहा उठा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने आतिशबाजी की. 

19:24 (IST)

अयोध्या: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत सरयू नदी के तट पर प्रार्थना और आरती कीं. आज वो राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम में हुए थे शामिल. 

 

19:10 (IST)

प्रदेश एवं देशवासियों को प्रभु श्री राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. यह मंदिर सांस्कृतिक एकता, राष्ट्रीय एकता और वसुधैव कुटुंबकम के प्रतीक के रूप में स्थापित होगा :राजस्थान राज्यपाल कलराज मिश्र

18:21 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन (Bhoomi Pujan) किया और मंदिर की आधारशिला रखी.पीएम मोदी की मां हीराबेन भी टीवी पर इस खास क्षण की गवाह बनीं.

17:26 (IST)

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बुधवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण एक धार्मिक मामले से कहीं अधिक है और यह उच्चतम मानवीय मूल्यों की पुनर्स्थापना का अवसर है. उन्होंने यह भी कहा कि भगवान राम के आचरण और मूल्य भारत की चेतना के मूल तत्व हैं, जो सभी तरह के विभाजन और बाधाओं से ऊपर हैं. ये आज भी प्रासंगिक हैं.

16:55 (IST)

मध्य प्रदेश पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन अयोध्या में भूमि पूजन का लाइव टेलीकास्ट देखते हुए. इंदौर बीजेपी ऑफिस में पूजा भी कीं. 

16:44 (IST)

रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'यह एक ऐतिहासिक दिन है. पीढ़ियों के बलिदान, प्रतीक्षा और धैर्य के बाद आज अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ है. भारतीय और दुनिया भर के कई लोग सदियों से इस दिन का इंतजार कर रहे थे.

14:24 (IST)

अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हो गया है.

14:08 (IST)

हमें ये सुनिश्चित करना है कि भगवान श्रीराम का संदेश, राममंदिर का संदेश, हमारी हजारों सालों की परंपरा का संदेश, कैसे पूरे विश्व तक निरंतर पहुंचे. कैसे हमारे ज्ञान, हमारी जीवन-दृष्टि से विश्व परिचित हो, ये हम सबकी, हमारी वर्तमान और भावी पीढ़ियों की ज़िम्मेदारी है: पीएम

14:07 (IST)

मुझे विश्वास है कि श्रीराम के नाम की तरह ही अयोध्या में बनने वाला ये भव्य राममंदिर भारतीय संस्कृति की समृद्ध विरासत का द्योतक होगा. यहां निर्मित होने वाला राममंदिर अनंतकाल तक पूरी मानवता को प्रेरणा देगा: प्रधानमंत्री 

14:07 (IST)

भगवान राम का ये मंदिर युगों-युगों पर मानवता को प्रेरणा देता रहेगा- मोदी

14:06 (IST)

आज का ये दिन करोड़ों रामभक्तों के संकल्प की सत्यता का प्रमाण है. आज का ये दिन सत्य, अहिंसा, आस्था और बलिदान को न्यायप्रिय भारत की एक अनुपम भेंट है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

14:06 (IST)

जब जब मानवता ने राम को माना है, विकास हुआ. जब जब हम भटके हुए, विनाश के रास्ते खुले हैं. हमें सभी की भावनाओं का ध्यान रखना है- मोदी

14:04 (IST)

तुलसी के राम सगुण राम हैं, तो नानक और कबीर के राम निर्गुण राम हैं. भगवान बुद्ध भी राम से जुड़े हैं तो सदियों से ये अयोध्या नगरी जैन धर्म की आस्था का केंद्र भी रही है. राम की यही सर्वव्यापकता भारत की विविधता में एकता का जीवन चरित्र है- मोदी

14:01 (IST)

राम हमारे मन में गढ़े हुए हैं, हमारे भीतर घुल-मिल गए हैं. आप भगवान राम की अद्भूत शक्ति देखिए, इमारतें नष्ट हो गईं. क्या कुछ नहीं हुआ, अस्तित्व मिटाने का हर प्रयास हुआ. लेकिन राम आज भी हमारे मन में बसे हैं, हमारी संस्कृति के आधार हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

14:01 (IST)

श्रीराम का अद्भुत व्यक्तित्व, उनकी वीरता, उनकी उदारता, उनकी सत्यनिष्ठा, उनकी निर्भीकता, उनका धैर्य, उनकी दृढ़ता, उनकी दार्शनिक दृष्टि युगों-युगों तक प्रेरित करते रहेंगे: पीएम मोदी

14:00 (IST)

अयोध्या तो भगवान राम की नगरी है. अयोध्या की महिमा उन्होंने खुद कही है- मोदी

13:58 (IST)

श्रीराम ने सामाजिक समरसता को अपने शासन का आधार बनाया था. उन्होंने गुरु वशिष्ठ से ज्ञान, केवट से प्रेम, शबरी से मातृत्व, हनुमानजी एवं वनवासी बंधुओं से सहयोग और प्रजा से विश्वास प्राप्त किया. यहां तक कि एक गिलहरी की महत्ता को भी उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया: पीएम मोदी 

13:55 (IST)

आज देशभर के लोगों के सहयोग से राम मंदिर निर्माण का ये पुण्य काम शुरु हुआ है. जैसे पत्थरों पर श्रीराम लिखकर राम सेतु बनाया गया. वैसे ही घर-घर से, गांव-गांव में पूजी हुई शिलाएं, यहां ऊर्जा का स्रोत बन गई हैं: पीएम

13:53 (IST)

आज भूमि पूजन का कार्यक्रम अनेक मर्यादाओं के बीच हो रहा है. श्रीराम के काम में मर्यादा का जैसे उदाहरण प्रस्तुत किया जाना चाहिए, वैसा ही उदाहरण देश ने पेश किया है. ये उदाहरण तब भी पेश किया गया था, जब उच्चतम न्यायालय ने अपना फैसला सुनाया था: पीएम

13:53 (IST)

राम प्रजा से एक समान प्रेम करते हैं लेकिन गरीबों और दीन दुखियों पर उनकी विशेष कृपा रहती है- मोदी

13:48 (IST)

इस मंदिर के साथ सिर्फ नया ऐतिहास ही नहीं रचा जा रहा है, ऐतिहास दोहराया भी जा रहा है- मोदी

13:46 (IST)

आज का ये ऐतिहासिक पल , यगों योगों तक विश्व पताका फैराता रहेंगे. आज का दिन सत्य, अहिंसा, आस्था और बलिदान को न्याय प्रिय भारत की एक भेंट हैं- मोदी

13:45 (IST)

इस मंदिर के बनने के बाद अयोध्या की सिर्फ सभ्यता ही नहीं बढ़ेगी, ये पूरा क्षेत्र ही बदल जाएगा. हर क्षेत्र में अवसर बनेंगे, हर क्षेत्र में अवसर बढ़ेंगे. सभी राम और माता सीता का दर्शन करने आएंगे. जिससे यहां बहुत कुछ बदल जाएगा- मोदी

13:44 (IST)

हनुमान जी के आशीर्वाद से राम मंदिर का भूमिपूजन हुआ है. राम मंदिर हमारी संस्कृति का आधुनिक प्रतीक बनेगा. मैं जानबूझकर आधुनिक शब्द का प्रयोग कर रहा हूं- मोदी

13:42 (IST)

अस्तित्व को मिटाने का बहुत प्रयास हुआ, लेकिन राम हमारे मन में बसे हैं. वो भारत की मर्यादा हैं. भगवान राम मर्यादापुरुषोत्तम हैं- मोदी

13:42 (IST)

जिनकी तपस्या राम मंदिर में नींव की तरह जुड़ी हुई है. मैं उन सभी को 130 करोड़ देशवासियों की तरह से नमन करता हूं. अभिनंदन करता हूं. पूरे विश्व की शक्तियां, जो भी राम मंदिर आंदोलन से जुड़ा, जो जहां से वह आयोजन को देख रहा है. सभी को आशीर्वाद दे रहा है. राम हमारे मन में गढ़े हुए हैं, मन में घुल मिल गए हैं- मोदी

13:40 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि वर्षों से टैंट के नीचे रहे रामलला के लिए अब भव्य मंदिर का निर्माण होगा. 

13:38 (IST)

मोदी ने कहा, 'पूरा भारत राममय है. हर कोई रोमांचित है. आज पूरा भारत भावुक है. सदियों का इंतजार आज समाप्त हो रहा है. करोड़ों लोगों को आज ये विश्वास ही नहीं हो रहा होगा, कि वो अपने जीते जी वो इस पावन दिन को देख पा रहे हैं.'

13:35 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के शिलान्यास के बाद देश की जनता को कोटि-कोटि बधाई दी.

13:30 (IST)

मोहन भागवत ने कहा, 'पूरे देश में आर आनंद की लहर है. सदियों की आस पूरी होने के बाद आनंद है. सबसे बड़ा आनंद है, भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिस आत्मविश्वास की आवश्यकता थी, उसका सगुन-साकार अधिष्ठान आज हो रहा है.'

13:24 (IST)

मैं आदरणीय प्रधानमंत्री जी का भगवान श्रीराम की पावन धरा पर 5 शताब्दी की बहुप्रतीक्षित, लंबे संघर्ष और साधना की सिद्धि की स्मृति के अवसर पर भूमि पूजन और कार्य शुभारंभ के अवसर पर 7 पवित्र पुरियों में से एक अवध पुरी में स्वागत करता हूं: सीएम योगी आदित्यनाथ

13:20 (IST)

राम मंदिर कार्यक्रम में मोहन भागवत ने कहा कि भारत को वैभवशाली बनाने का शुभारंभ आज से शुरू हो गया है. 

13:17 (IST)

अयोध्या में राम मंदिर कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों और उसकी न्यायपालिका की शक्ति ने दुनिया को दिखा दिया है कि शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक और संवैधानिक रूप से हल कैसे हो सकते हैं.'

12:55 (IST)

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर 492 साल का लंबा इंतजार खत्म हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का शिलान्यास कर दिया है.

12:07 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन स्थल पर पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में ही भूमिपूजन शुरू होगा.

12:03 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम जन्मभूमि परिसर में पारिजात का पौधा लगाया है.

11:59 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला के दर्शन करने पहुंच गए हैं. 

11:46 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हनुमानगढ़ी मंदिर में पहुंच गए हैं. उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं.

11:44 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला हनुमानगढ़ी के लिए रवाना हो चुका है. 

11:40 (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच गए हैं. यहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया है. 

11:27 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला थोड़ी देर में हनुमानगढ़ी पहुंचेगा. यहां वह पूजा अर्चना करेंगे. 

11:19 (IST)

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) चीफ मोहन भागवत अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में होने वाले भूमिपूजन स्थल पर पहुंच गए हैं. 

10:40 (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी का विशेष विमान लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट उतरा है. यहां PM की अगवानी एमएलसी विजय बहादुर पाठक, प्रदेश BJP उपाध्यक्ष JPS राठौड़, क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश तिवारी गोविंद शुक्ल और मेयर संयुक्ता भाटिया ने की. लखनऊ से पीएम मोदी हेलीकॉप्टर के जरिए अयोध्या जाएंगे. 

10:38 (IST)

अयोध्या: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल राम जन्मभूमि स्थल पहुंचीं. भूमिपूजन समारोह में मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, राम मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख नृत्य गोपाल दास, उ.प्र. की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे.

10:35 (IST)

पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन में शामिल होंगी. उन्होंने ट्वीट कर बताया, 'मैं मर्यादा पुरुषोत्तम राम की मर्यादा से बंधी हूं. मुझे रामजन्मभूमी न्यास के वरिष्ठ अधिकारी ने शिलान्यास स्थली पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. इसलिये मैं इस कार्यक्रम में उपस्थित रहूंगी.'

10:14 (IST)

उत्तर प्रदेश: भूमि पूजन के लिए अयोध्या पहुंचे धार्मिक नेताओं का कहना है, आज एक लंबे संघर्ष का अंत हो रहा है. यह एक ऐतिहासिक दिन होगा.

10:12 (IST)

अशोक सिंघल के कमरे में ज्योति जलाई गई हैं. राम मंदिर आंदोलन में अशोक सिंघल की भूमिका सबसे अहम रही है.

10:11 (IST)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच गए हैं. वह पीएम मोदी का साकेत महाविद्यालय में स्वागत करेंगे.

09:32 (IST)

अयोध्या में हेलीपैड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे.

09:32 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हनुमानगढ़ी के दर्शन करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे. मोदी श्री राम जन्मभूमि जाने वाले भी पहले प्रधानमंत्री होंगे. 

09:31 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं. यहां वह राम मंदिर के भूमिपूजन में शामिल होंगे. 

08:52 (IST)

अयोध्या: हनुमान गढ़ी मंदिर परिसर में और मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है.

08:47 (IST)

अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राम जन्मभूमि पर 'राम लला' के लिए प्रार्थना करेंगे। इसके बाद ग्राउंड-ब्रेकिंग सेरेमनी होगी.

08:26 (IST)

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने राम मंदिर के शिलान्यास को लेकर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन एवं शिलान्यास के सुअवसर पर समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. जय श्री राम!'

08:11 (IST)

अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंचे बाबा रामदेव ने कहा, 'आज का दिन एक ऐतिहासिक दिन है. यह दिन लंबे समय तक याद किया जाएगा. मुझे विश्वास है कि राम मंदिर के निर्माण के साथ, भारत में 'राम राज्य' की स्थापना होगी.'

08:06 (IST)

कोरोना वायरस के चलते अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर को सैनेटाइज किया जा रहा है. राम मंदिर भूमि पूजन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे.

08:02 (IST)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर राम भक्तों और देशवासियों को बधाई दी है. योगी ने ट्विटर पर एक दोहा लिखा है, 'जासु बिरहँ सोचहु दिन राती, रटहु निरंतर गुन गन पाँती. रघुकुल तिलक सुजन सुखदाता, आयउ कुसल देव मुनि त्राता.' 

07:36 (IST)

अयोध्या में आज राम मंदिर के शिलान्यास समारोह को लेकर सरयू घाट को बेहद खूबसूरती के साथ सजाया गया है. 

07:03 (IST)

राम जन्मभूमि परिसर में प्रधानमंत्री पारिजात का पौधा लगाएंगे और फिर भूमि पूजन करेंगे. मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने के लिए वह एक पट्टिका का अनावरण करेंगे और इस मौके पर 'श्री राम जन्मभूमि मंदिर' पर एक स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे.

07:01 (IST)

राम मंदिर के शिलान्यास से पहले मोदी हनुमानगढ़ी जाएंगे. यहां वह पूजा अर्चना के बाद राम जन्मभूमि पर जाएंगे और यहां भूमिपूजन करेंगे.