.

मोदी बोले- अब योजनाएं इस आधार पर नहीं बनतीं कि कहां कितने वोट हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अटल सुरंग (टनल) का उद्घाटन करेंगे. यह दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग है.

News Nation Bureau
| Edited By :
03 Oct 2020, 02:02:16 PM (IST)

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में 10 हजार फीट की ऊंचाई पर निर्मित 'अटल सुरंग' का उद्घाटन कर दिया है. यह दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग है. अटल सुरंग मनाली और लेह के बीच की दूरी को 46 किलोमीटर तक कम करती है और यात्रा के समय को भी चार से पांच घंटे कम कर देती है. यह 9.02 किलोमीटर लंबी सुरंग है, जो कि मनाली को पूरे साल लाहौल-स्पीति घाटी से जोड़े रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

13:56 (IST)

अब देश में नई सोच के साथ काम हो रहा है. सबके साथ से, सबके विश्वास से, सबका विकास हो रहा है. अब योजनाएं इस आधार पर नहीं बनतीं कि कहां कितने वोट हैं. अब प्रयास इस बात का है कि कोई भारतीय छूट ना जाए, पीछे न रह जाए. इस बदलाव का एक बहुत बड़ा उदाहरण लाहौल-स्पीति है- मोदी

13:55 (IST)

पीएम मोदी ने कहा, 'स्पीति घाटी में स्थित देश में बौद्ध शिक्षा के एक अहम केंद्र ताबो मठ तक दुनिया की पहुंच और सुगम होने वाली है. यानि एक प्रकार से ये पूरा इलाका पूर्वी एशिया समेत विश्व के अनेक देशों के बौद्ध अनुयायियों के लिए भी एक बड़ा सेंटर बनने वाला है.'

13:54 (IST)

लाहौल स्थिति में समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'अटल टनल के बनने से लाहौल-स्पीति और पांगी के किसान हों, बागवानी से जुड़े लोग हों, पशुपालक हो, स्टूडेंट हों, नौकरीपेशा हों, व्यापारी-कारोबारी हों, सभी को लाभ होने वाला है. अब लाहौल के किसानों की गोभी, आलू और मटर की फसल बर्बाद नहीं होगी बल्कि तेज़ी से मार्केट पहुंचेगी.'

12:32 (IST)

हिमाचल प्रदेश: पीएम नरेंद्र मोदी ने सुरंग के लिए दक्षिण पोर्टल के लिए लाहौल घाटी के सिसु में अटल सुरंग के उत्तर पोर्टल से 15 यात्रियों को लेकर एक बस को रवाना किया.

11:39 (IST)

हमारी सरकार के फैसले साक्षी हैं कि जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं. देश हित से बड़ा, देश की रक्षा से बड़ा हमारे लिए और कुछ नहीं. लेकिन देश ने लंबे समय तक वो दौर भी देखा है, जब देश के रक्षा हितों के साथ समझौता किया गया- पीएम मोदी

11:38 (IST)

Border Infrastructure के विकास के लिए पूरी ताकत लगा दी गई है. सड़क बनाने का काम हो, पुल बनाने का काम हो, सुरंग बनाने का काम हो, इतने बड़े स्तर पर देश में पहले कभी काम नहीं हुआ. इसका बहुत बड़ा लाभ सामान्य जनों के साथ ही हमारे फौजी भाई-बहनों को भी हो रहा है- पीएम मोदी

11:37 (IST)

साल 2002 में अटल जी ने इस टनल के लिए अप्रोच रोड का शिलान्यास किया था. अटल जी की सरकार जाने के बाद, जैसे इस काम को भी भुला दिया गया. हालात ये थी कि साल 2013-14 तक टनल के लिए सिर्फ 1300 मीटर का काम हो पाया था- पीएम मोदी

11:36 (IST)

हमेशा से यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने की मांग उठती रही है. लेकिन लंबे समय तक हमारे यहां बॉर्डर से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रोजेक्ट या तो प्लानिंग की स्टेज से बाहर ही नहीं निकल पाए या जो निकले वो अटक गए, लटक गए, भटक गए- पीएम मोदी

11:32 (IST)

आज सिर्फ अटल जी का ही सपना नहीं पूरा हुआ है, आज हिमाचल प्रदेश के करोड़ों लोगों का भी दशकों पुराना इंतजार खत्म हुआ है- पीएम मोदी

10:34 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल टनल के अंदर का निरीक्षण कर रहे हैं. 

10:28 (IST)

हिमाचल प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोहतांग में अटल सुरंग का उद्घाटन कर दिया है.

09:42 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के सासे पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में अटल टनल का उद्घाटन करेंगे.

09:22 (IST)

3000 मीटर की ऊंचाई पर बनी दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग अटल सुरंग के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मनाली पहुंचे.

08:51 (IST)

टनल के भीतर सेमी ट्रांसवर्स वेंटिलेशन सिस्टम होगा. यहां किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तमाम व्यवस्था भी की गई है.

08:51 (IST)

अटल टनल में हर रोज तीन हजार कार और डेढ़ हजार ट्रक गुजर सकेंगे. टनल के भीतर 80 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम रफ्तार तय की गई है.

08:46 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे. वह आज सुबह 10 बजे हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में अटल सुरंग का उद्घाटन करेंगे.