.

प्रधानमंत्री मोदी ने ढाका में शेख हसीना के साथ वार्ता की

नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश दौरे का आज दूसरा दिन है. दौरे के दूसरे और आखिरी दिन की शुरुआत में पीएम मोदी ने सतखीरा के जशोरेश्वरी काली मंदिर में पूजा की.

News Nation Bureau
| Edited By :
27 Mar 2021, 06:03:34 PM (IST)

ढाका:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बांग्लादेश दौरे का आज दूसरा दिन है. दौरे के दूसरे और आखिरी दिन की शुरुआत में पीएम मोदी सतखीरा (Satkhira) पहुंचे हैं, जहां उन्होंने जशोरेश्वरी काली मंदिर (Jeshoreshwari Kali Temple) में पूजा की. इसके बाद नरेंद्र मोदी ने गोपालगंज के तुंगीपारा में बंगबंधु शेख मुजीब उर रहमान की स्मारक पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. फिर वह ओराकांडी (OrakandiA) ठाकुरबाड़ी में पहुंचे, जहां गुरुचंद के हरि मंदिर में दर्शन-पूजन किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने आज बांग्लादेश (Bangladesh) में मतुआ समुदाय को लोगों को भी संबोधित किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बांग्लादेश दौरा
13:08 (IST)

मौतुवा शॉम्प्रोदाय के हमारे भाई-बहन श्री श्री हॉरिचान्द ठाकुर जी की जन्मजयंति के पुण्य अवसर पर हर साल ‘बारोनी श्नान उत्शब’ मनाते हैं. भारत से बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस उत्सव में शामिल होने के लिए, ओराकान्दी आते हैं. भारत के मेरे भाई-बहनों के लिए ये तीर्थ यात्रा और आसान बने, इसके लिए भारत सरकार की तरफ से प्रयास और बढ़ाए जाएंगे. ठाकूरनगर में मौतुवा शॉम्प्रोदाय के गौरवशाली इतिहास को प्रतिबिंबित करते भव्य आयोजनों और विभिन्न कार्यों के लिए भी हम संकल्पबद्ध हैं - प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बांग्लादेश दौरा
13:04 (IST)

श्री श्री हॉरिचान्द देव जी की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने में, दलित-पीड़ित समाज को एक करने में बहुत बड़ी भूमिका उनके उत्तराधिकारी श्री श्री गुरुचॉन्द ठाकुर जी की भी है. श्री श्री गुरुचॉन्द जी ने हमें ‘भक्ति, क्रिया और ज्ञान’ का सूत्र दिया था - नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बांग्लादेश दौरा
12:54 (IST)

पीएम मोदी बोले, भारत-बांग्लादेश का रिश्ता जन से जन और मन से मन का

पीएम मोदी ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के संबंध मजबूत हैं. हमारा रिश्ता जन से जन का और मन से मन का है. भारत-बांग्लादेश दुनिया में स्थिरता चाहते हैं. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बांग्लादेश दौरा
12:53 (IST)

भारत और बांग्लादेश दोनों ही देश अपने विकास से, अपनी प्रगति से पूरे विश्व की प्रगति देखना चाहते हैं. दोनों ही देश दुनिया में अस्थिरता, आतंक और अशांति की जगह स्थिरता, प्रेम और शांति चाहते हैं. यही मूल्य, यही शिक्षा श्री श्री हॉरिचान्द देव जी ने हमें दी थी - पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बांग्लादेश दौरा
12:47 (IST)

बांग्लादेश की आज़ादी के 50 साल पूरे होने पर ढेरों बधाई

मैं बांग्लादेश के राष्ट्रीय पर्व पर भारत के आपके 130 करोड़ भाइयों-बहनों की तरफ से आपके लिए प्रेम और शुभकामनाएं लाया हूं. आप सभी को बांग्लादेश की आज़ादी के 50 साल पूरे होने पर ढेरों बधाई, हार्दिक शुभकामनाएं- नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बांग्लादेश दौरा
12:46 (IST)

मतुआ समुदाय के बीच पीएम मोदी का संबोधन

मतुआ समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज श्री श्री हॉरिचान्द ठाकुर जी की कृपा से मुझे ओराकान्डी ठाकुरबाड़ी की इस पुण्यभूमि को प्रणाम करने का सौभाग्य मिला है. मैं श्री श्री हॉरिचान्द ठाकुर जी, श्री श्री गुरुचान्द ठाकुर जी के चरणों में शीश झुकाकर नमन करता हूं. उन्होंने कहा कि किसने सोचा था कि भारत का प्रधानमंत्री कभी ओराकान्दी आएगा. मैं आज वैसा ही महसूस कर रहा हूं, जो भारत में रहने वाले ‘मॉतुवा शॉम्प्रोदाई’ के मेरे हजारों-लाखों भाई-बहन ओराकान्दी आकर महसूस करते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बांग्लादेश दौरा
12:22 (IST)

मतुआ समुदाय के मंदिर में पहुंचे PM मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी बांग्लादेश के ओरकांड़ी में मतुआ समुदाय के मंदिर में पहुंचे हैं. पीएम मोदी मतुआ समुदाय के लोगों को संबोधित भी करेंगे. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बांग्लादेश दौरा
11:32 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुंगीपारा में बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान के समाधि परिसर में विजिटर बुक में हस्ताक्षर किए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बांग्लादेश दौरा
11:12 (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी ने शेख मुजीब उर रहमान को श्रद्धांजलि दी

पीएम नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश में शेख मुजीब उर रहमान के स्मारक पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर शेख हसीना भी मौजूद रहीं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बांग्लादेश दौरा
10:55 (IST)

ये बहुउद्देशीय हॉल हो ताकि जब काली पूजा के लिए लोग आएं तो उनके भी उपयोग में आए और सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक अवसर पर यहां के लोगों के काम आए और आपदा के समय खासकर चक्रवात के समय ये कम्यूनिटी हॉल सबके लिए शेल्टर का स्थान बन जाए. भारत यहां पर इस निर्माण कार्य को करेगी, मैं बांग्लादेश सरकार का आभार मानता हूं कि उन्होंने इस काम के लिए हमारे साथ शुभकामनाएं प्रकट की हैं- प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बांग्लादेश दौरा
10:54 (IST)

मैंने सुना है कि जब यहां मां काली की पूजा का मेला लगता है तो बहुत बड़ी तादाद में भक्त सीमा के उस पार से और यहां से भी आते हैं. यहां पर एक कम्यूनिटी हॉल की आवश्यकता है- प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बांग्लादेश दौरा
10:20 (IST)

मैंने मां काली का आशीर्वाद लिया- मोदी

मंदिर से बाहर आने पर पीएम मोदी ने कहा कि मां काली के चरणों में आने का सौभाग्य मिला है. मां काली विश्व को कोरोना से मुक्त करें. मैंने मां काली का आशीर्वाद लिया. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बांग्लादेश दौरा
10:06 (IST)

PM मोदी ने जशोरेश्वरी काली मंदिर में पूजा की

बांग्लादेश दौरे के दूसरे दिन आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सतखीरा में जशोरेश्वरी काली मंदिर में पूजा की.