.

असम के भूमिहीनों को तोहफा, प्रधानमंत्री मोदी बोले- इनकी आज बहुत बड़ी चिंता दूर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम पहुंच गए हैं. असम के शिवसागर में जेरेंगा पठार में प्रधानमंत्री 1.06 लाख जमीन के पट्टों का वितरण करेंगे.

News Nation Bureau
| Edited By :
23 Jan 2021, 11:40:00 AM (IST)

शिवसागर :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम पहुंच गए हैं. असम के शिवसागर में जेरेंगा पठार में प्रधानमंत्री 1.06 लाख जमीन के पट्टों का वितरण करेंगे. असम में 2016 में 5.75 लाख भूमिहीन परिवार थे. वर्तमान सरकार ने मई 2016 से 2.28 लाख आवंटन प्रमाण पत्र वितरित किए हैं. आज होने वाला समारोह इस प्रक्रिया में अगला कदम है. इस कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी शामिल होंगे. 

12:00 (IST)

विदेशों में भारत के टीके की मांग हो रही है. भारत में टीकाकरण तेजी से चल रहा है. हमें टीका भी लगवाना है और सावधानी भी बरतनी है- मोदी

12:00 (IST)

असम के लोगों के अपील, कोरोना टीकाकरण के लिए जिसकी बारी आए, वह टीका जरूर लगवाएं- मोदी

11:59 (IST)

असम ने जैसे कोरोना महामारी को नियंत्रित किया, इससे यहां की सरकार बधाई के पात्र - मोदी

11:59 (IST)

चाय जनजाति को घर और शौचालय जैसी मूल सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है. चाय जनजाति के अनेक परिवारों को भी ज़मीन का कानूनी अधिकार मिला है- मोदी

11:58 (IST)

चाय जनजाति के बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार की सुविधाओं पर ध्यान दिया जा रहा है. पहली बार उनको बैंक की सुविधाओं से जोड़ा गया है- मोदी

11:57 (IST)

असम में उद्योग और रोजगार की संभावनाएं बन रही हैं- मोदी

11:54 (IST)

अटल जी की सरकार हो या फिर बीते कुछ सालों से केंद्र और राज्य में एनडीए की सरकार, असम की संस्कृति और स्वाभिमान की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता रही है- मोदी

11:50 (IST)

केंद्र और राज्य का डबल इंजन असम में हर घर तक पाइप से पानी पहुंचाने का काम कर रहा है- मोदी

11:50 (IST)

असम में 100 फीसदी तक घरों में बिजली, ढाई लाख से ज्यादा घरों में पानी कनेक्शन- मोदी

11:49 (IST)

आज असम की लगभग 40 फीसदी आबादी आयुष्मान भारत की लाभार्थी. डेढ़ लाख लाभार्थियों को मुफ्त इलाज मिला है- मोदी

11:49 (IST)

जनधन खातों के कारण असम के लोगों के खाते में सीधी मदद भेजना संभव हो पाया- मोदी

11:48 (IST)

आत्मनिर्भर भारत का रास्ता असम से होकर गुजरता है - मोदी

11:48 (IST)

आत्मनिर्भर भारत के लिए नॉर्थ ईस्ट और असम का तेज विकास बहुत ही आवश्यक है- मोदी

11:42 (IST)

बीजेपी की सोनोवाल सरकार ने यहां की जनता को दूर करने के लिए काम किया - मोदी

11:41 (IST)

पहले की सरकारों में यहां के लोगों को चिंता उनके प्राथमिकता में ही नहीं थी- मोदी

11:41 (IST)

ये दुखद है कि आजादी के बाद भी लाखों ऐसे परिवार रहे, जिन्हें अपनी जमीन पर कानूनी अधिकार नहीं मिल पाया. आदिवासियों समेत बहुत बड़ी आबादी भूमिहीन रह गई- मोदी

11:38 (IST)

मां भारती के स्वाभिमान और स्वतंत्रता के लिए नेताजी का स्मरण हमें प्रेरणा देता है. आज पराक्रम दिवस पर देश में अनेक कार्यक्रम शुरू हो रहे हैं- मोदी

11:38 (IST)

आज देश नेताजी की 125वीं जयंती मना रहा है. देश ने अब तय किया है कि इस दिन की पहचान अब पराक्रम दिवस के रूप में होगी- मोदी

11:37 (IST)

आज असम की मिट्टी से प्यार करने वाले मूल निवासियों को अपनी जमीन से जुड़ने का मूल संरक्षण मिला है- मोदी

11:35 (IST)

आज एक लाख से ज्यादा मूल निवासी परिवारों को पट्टा मिलने से उनकी बहुत बड़ी चिंता दूर हो गई है- मोदी

11:34 (IST)

पिछले साल में कोकिराझार में ऐतिहासिक समझौते के बाद जो उत्सव हुआ, उसका शामिल हुआ. इस बार असम के लोगों के स्वाभिमान से जुड़े कार्यक्रम में आपकी खुशियों में शामिल होने आया हूं- मोदी

11:33 (IST)

असम के लोगों का आशीर्वाद मुझे बार बार यहां ले आता है-  मोदी

11:31 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलहाल कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. 

11:30 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में भूमिहीन लोगों को भूमि पट्टा आवंटन प्रमाण पत्र वितरित किए हैं.