.

एनडीए उम्मीदवार मे तेलंगाना के विधायकों और सांसदों से की मुलाकात

एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार राम नाथ कोविंद ने तेलंगाना के विधायकों और सांसदों से मुलाकात की और 17 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिये उनका समर्थन मांगा।

News Nation Bureau
| Edited By :
04 Jul 2017, 03:15:27 PM (IST)

नई दिल्ली:

एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार राम नाथ कोविंद ने तेलंगाना के विधायकों और सांसदों से मुलाकात की और 17 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिये उनका समर्थन मांगा।

कोविंद ने पहले बीजेपी के सांसदों और विधायकों से मुलाकात की उसके बाद उन्होंने टीआरएस, टीडीपी, और वाईएसआर कांग्रेस के विधायकों से मुलाकात की।

उनके साथ केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू और बंडारु दत्तात्रेय भी थे।

टीडीपी के राज्यसभा सांसद जीएम राव ने कहा, 'उन्होंने (कोविंद) ने कहा वो अपनी उम्मीदवारी के समर्थन के लिये मुलाकात करने आए हैं। उन्होंने हमसे सहयोग की उम्मीद जताई।'

राव ने कहा, 'टीडीपी केंद्र सरकार में शामिल है और पार्टी सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू ने उनका समर्थन करने की घोषणा की है। ऐसे में ये हमारी भी जिम्मेदारी बनती है।'

मुलाकात के दौरान वेंकैया नायडू और बीजेपी मासचिव मुरलीधर राव ने वोटिंग सिस्टम के बारे में जानकारी दी।

और पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव 2017: रामनाथ कोविंद यूपी से करेंगे भारत भ्रमण की शुरुआत, सभी दलों से करेंगे समर्थन की अपील

तेलंगाना के अध्यक्ष के लक्ष्मण ने कहा कि कांग्रेस और वामदलों ने सिर्फ अपनी अस्तितिव को दिखाने के लिये उम्मीदवार खड़ा किया है।

विपक्षी दलों ने एनडीए के उम्मीदवार राम नाथ कोविंद के खिलाफ कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार को खड़ा किया है।

और पढ़ें: पुराने नोट जमा कराने के लिए मिल सकता है एक और मौका? SC ने पूछे सवाल