.

मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- 'दवाई भी और कड़ाई भी' है जरूरी

कोरोना वायरस महामारी ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है.  कोरोना के खौफ के बीच केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट हो गई है.

News Nation Bureau
| Edited By :
17 Mar 2021, 03:05:46 PM (IST)

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस महामारी ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है.  कोरोना के खौफ के बीच केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट हो गई है. महामारी के बढ़ते प्रकोप के साथ बंदिशें भी अब बढ़ने लग गई हैं. कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसके अलावा कुछ शहरों में लॉकडाउन भी लगाया जा चुका है. इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई. यह बैठक वर्चुअल हुई, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों से फीडबैक लिया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने राज्य के मुख्यमंत्रियों से कोरोना वायरस के खिलाफ कदम उठाने की अपील की.

राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की बैठक
14:32 (IST)

सभी राज्यों में आरटी-पीसीआर टेस्ट बढ़ाने पर जोर देना होगा

कई राज्यों में रैपिड एंटीजन टेस्टिंग पर ही ज़्यादा बल दिया जा रहा है और उसी भरोसे गाड़ी चल रही है, जैसे केरल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, यूपी. हमें देश के सभी राज्यों में आरटी-पीसीआर टेस्ट बढ़ाने पर जोर देना होगा- प्रधानमंत्री

राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की बैठक
14:25 (IST)

ये मंथन का विषय है कि आखिर कुछ क्षेत्रों में ही टेस्टिंग और टीकाकरण कम क्यों हो रहा है. हमें जहां जरूरी हो माइक्रो कंटेनमेंट ज़ोन बनाने के विकल्प पर भी काम करना चाहिए- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की बैठक
14:25 (IST)

देश के 70 जिलों में तो पिछले कुछ हफ़्तों में ये वृद्धि 150 फीसदी से भी ज़्यादा है. अगर हम इस बढ़ती हुई महामारी को यहीं नहीं रोकेंगे तो देशव्यापी आउटब्रेक की स्थिति बन सकती है. हमें जल्दी और निर्णायक कदम उठाने होंगे- प्रधानमंत्री

राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की बैठक
14:14 (IST)

वैक्सीन डोज खराब होने की समस्या को राज्य गंभीरता से लें

देश में वैक्सीनेशन की गति लगातार बढ़ रही है. हम एक दिन में 30 लाख लोगों को वैक्सीनेट करने के आंकड़े को भी पार कर चुके हैं. लेकिन इसके साथ ही हमें वैक्सीन डोज खराब होने की समस्या को बहुत गंभीरता से लेना है- मोदी

राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की बैठक
14:11 (IST)

हमें छोटे शहरों में टेस्टिंग को बढ़ाना होगा

हमें छोटे शहरों में टेस्टिंग को बढ़ाना होगा. हमें छोटे शहरों में रेफरल सिस्टम और एम्बुलेंस नेटवर्क के ऊपर विशेष ध्यान देना होगा - पीएम नरेंद्र मोदी

राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की बैठक
14:10 (IST)

‘टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट’ को लेकर गंभीरता की जरूरत- मोदी

‘टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट’ को लेकर भी हमें उतनी ही गंभीरता की जरूरत है जैसे कि हम पिछले एक साल से करते आ रहे हैं. हर संक्रमित व्यक्ति के संपर्क को कम से कम समय में ट्रैक करना और RT-PCR टेस्ट रेट 70 प्रतिशत से ऊपर रखना बहुत अहम है - मोदी

राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की बैठक
14:08 (IST)

जनता को परेशानी से मुक्ति दिलानी है- मोदी

हमें जनता को पैनिक मोड में भी नहीं लाना है और परेशानी से मुक्ति भी दिलानी है- मोदी

राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की बैठक
14:08 (IST)

आत्मविश्वास, लापरवाही में नहीं बदलना चाहिए- मोदी

कोरोना की लड़ाई में हम आज जहां तक पहुंचे हैं, उससे आया आत्मविश्वास, लापरवाही में नहीं बदलना चाहिए- मोदी

राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की बैठक
14:07 (IST)

PM मोदी बोले- कोरोना को रोकना ही होगा

मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में PM मोदी ने कहा कि हमें कोरोना की इस उभरती हुई सेकंड पीक को तुरंत रोकना होगा. इसके लिए हमें जल्दी और निर्णायक कदम उठाने होंगे.

राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की बैठक
12:46 (IST)

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी बैठक में शामिल नहीं होंगे

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं होंगे. सूत्रों ने यह जानकारी दी है.

राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की बैठक
12:41 (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक शुरू

कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक शुरू हो गई है. 

राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की बैठक
12:28 (IST)

यह खबर भी पढ़ें...

Corona Update: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश के 25 जिलों में लगाया गया नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन

राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की बैठक
12:27 (IST)

ममता के शामिल होने की उम्मीद नहीं

प्रधानमंत्री की बैठक में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शामिल पर सस्पेंस है. ममता बंगाल में चुनाव प्रचार में लगी हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि वह बैठक में शायद ही हिस्सा लें. हालांकि उनके स्थान पर राज्य के चीफ सेक्रेटरी शामिल हो सकते हैं.

राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की बैठक
12:26 (IST)

योगी आदित्यनाथ नहीं होंगे बैठक में शामिल

कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल नहीं होंगे. योगी आज असम में चुनावी दौरे पर पहुंचे हैं.