.

संभवत: मोदी ने कहा हो मेडिटेट और ट्रंप ने सुन लिया हो मेडिएट: सलमान खुर्शीद

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने मजाकिया अंदाज में बृहस्पतिवार को कहा कि ‘मेडिटेट’ और ‘मेडिएट’ के बीच भ्रम हो जाने के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लगा होगा कि भारत उनसे कश्मीर मुद्दे में हस्तक्षेप चाहता है.

BHASHA
| Edited By :
26 Jul 2019, 06:00:00 AM (IST)

नई दिल्ली:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने मजाकिया अंदाज में बृहस्पतिवार को कहा कि ‘मेडिटेट’ और ‘मेडिएट’ के बीच भ्रम हो जाने के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लगा होगा कि भारत उनसे कश्मीर मुद्दे में हस्तक्षेप चाहता है. भारत ने ट्रंप के दावे को खारिज किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए उनसे भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने का अनुरोध किया.

यह भी पढ़ेंः Kargil Vijay Diwas : करगिल विजय दिवस पर संजीव कपूर की ‘तिरंगा खीर’

सलमान खुर्शीद यहां अपनी पुस्तक “विजिबल मुस्लिम, इनविजिबल सिटिजन : अंडरस्टैंडिंग इस्लाम इन इंडियन डेमोक्रेसी” के विमोचन के मौके पर बोल रहे थे. विवाद का संदर्भ देते हुए पूर्व विदेश मंत्री ने मजाकिया अंदाज में कहा कि ‘‘हो सकता है कि प्रधानमंत्री मोदी कहना चाहते हों कि आप योग के लिए मेडिटेट यानि ध्यान क्यों नहीं करते और उन्होंने मेडिएट (मध्यस्थता) सुन लिया हो.

यह भी पढ़ेंः Kargil Vijay Diwas: करगिल युद्ध का नायक सौरभ कालिया मां बाप के लिए था ‘शरारती’ बेटा

उन्होंने आगे कहा, यह संचार की समस्या थी. लेकिन कूटनीति संचार पर निर्भर है और अगर आप ठीक से बातचीत नहीं कर सकते, तो यह किस तरह की कूटनीति है. कांग्रेस नेता ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की एक राजनयिक के तौर पर हासिल पिछली उपलब्धियों का हवाला देते हुए उनकी प्रशंसा की.