.

LIVE: भूकंप के बाद कच्छ में जो विकास हुआ, वो शोध का विषय- PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन के दौरे पर गुजरात के कच्छ में पहुंच गए हैं. कच्छ में पीएम मोदी कुछ परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

News Nation Bureau
| Edited By :
15 Dec 2020, 03:06:43 PM (IST)

कच्छ:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन के दौरे पर गुजरात के कच्छ में पहुंच गए हैं. कच्छ में पीएम मोदी ने कुछ परियोजनाओं का शिलान्यास किया है. इससे पहले नरेंद्र मोदी ने किसानों और कलाकारों के साथ संवाद किया. प्रधानमंत्री मोदी ने आज खावडा में विश्व के सबसे बड़े मिश्रित नवीन ऊर्जा पार्क और अरब सागर तट के पास मांडवी में खारे पानी को इस्तेमाल योग्य बनाने वाले एक संयंत्र का डिजिटल तरीके से शिलान्यास किया है. इसके अलावा भी कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी है. इस दौरान मुख्यमंत्री विजय रूपाणी मौजूद भी मौजूद रहे.

15:22 (IST)

गुजरात के किसान ज्यादा कीमत वाली फसलों की ओर मुड़ गए हैं- मोदी

15:21 (IST)

गुजरात में डेढ़ दशक में डेढ़ गुना वृद्धि दर्ज की गई है- मोदी

15:20 (IST)

एक समय था जब गुजरात के लोगों की मांग थी कि कम से कम रात में खाना खाते समय तो बिजली मिल जाए. आज गुजरात देश के उन राज्यों में से है, जहां शहर हो या गांव, 24 घंटे बिजली सुनिश्चित की जाती है- मोदी

15:17 (IST)

कुछ दिनों में कच्छ के हर घर में पाइप से पानी की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी- मोदी

15:17 (IST)

 आज भारत सौलर ऊर्जा के क्षेत्र में दुनिया की बड़ी ताकत है- मोदी

15:16 (IST)

जलवायु परिवर्तन पर आज भारत दुनिया का नेतृत्व कर रहा है- मोदी

15:14 (IST)

21वीं सदी के भारत के लिए जिस तरह एनर्जी सिक्युरिटी जरूरी है, उसी तरह वाटर सिक्युरिटी जरूरी है- मोदी

15:09 (IST)

भूकंप ने भले कच्छ के लोगों के घर गिरा दिए थे, लेकिन इतना बड़ा भूकंप भी यहां के लोगों के मनोबल को नहीं तोड़ पाया. कच्छ के लोग फिर खड़े हुए, आज देखिए कि इस क्षेत्र को उन्होंने कहां से कहां पहुंचा दिया है. आज कच्छ की पहचान बदल गई है- मोदी

15:05 (IST)

LIVE: भूकंप के बाद कच्छ में जो विकास हुआ, वो शोध का विषय- PM मोदी

15:05 (IST)

भूकंप के बाद कच्छ में जो विकास हुआ है, वो शोध का विषय है- मोदी

15:04 (IST)

एक समय कहा जाता था कि कच्छ इतनी दूर है, विकास का नामोनिशान नहीं है. कनेक्टिविटी नहीं है. चुनौती का एक प्रकार से ये दूसरा नाम था. आज स्थिति ऐसी है कि लोग सिफारिश करते हैं कुछ वक्त कच्छ में काम करने के लिए- मोदी

15:01 (IST)

आज कच्छ में लोग काम करने की सिफारिशें करते हैं- मोदी

15:01 (IST)

जो कच्छ कभी वीरान रहता था, वही आज पर्यटकों का केंद्र बन रहा है- मोदी

15:00 (IST)

कच्छ में निराशा का नाम नहीं है, यहां आशा ही आशा होती है- मोदी

14:59 (IST)

आज गुजरात और देश के महान सपूत सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि भी है. केवड़िया में उनकी दुनिया में सबसे ऊंची प्रतिमा हमें दिन रात एकजुट होकर देश के लिए काम करने की प्रेरणा देती है- मोदी

14:59 (IST)

कच्छ में कई परियोजनाओं के शिलान्यास के बाद पीएम मोदी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं.

14:47 (IST)

पीएम मोदी ने हाईब्रिड अक्षय ऊर्जा पार्क का भी शिलान्यास किया है.

14:46 (IST)

कच्छ के मांडवी में डिसेलिनेशन प्लांट का शिलान्यास किया है. इससे खारे पानी को साफ किया जाएगा.

14:43 (IST)

पीएम मोदी ने कच्छ में सोलर पार्क समेत 3 परियोजनाओं का शिलान्यास कर दिया है.

14:42 (IST)

गुजरात के कच्छ में पीएम मोदी ने किसानों के साथ बैठक की है. किसानों ने कहा कि मीटिंग अच्छी रही. ये सिख समुदाय के किसान है, जिनसे पीएम मोदी मिले. इन किसानों को 1965 युद्ध के बाद पाकिस्तान के सिंध प्रांत से कच्छ में लाया गया था.

13:34 (IST)

केंद्र की राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत डेयरी संयंत्र का पीएम मोदी भी शिलान्यास करेंगे.

13:34 (IST)

प्रधानमंत्री मोदी थोड़ी देर में कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र में खारे पानी को इस्तेमाल योग्य बनाने वाले चार और संयंत्रों का शिलान्यास करेंगे.