.

तेजपुर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को प्रधानमंत्री मोदी ने किया संबोधित, छात्रों को दिया मंत्र

प्रधानमंत्री वीडियो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समारोह में शामिल हुए हैं. इस कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
22 Jan 2021, 11:19:03 AM (IST)

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ने असम के तेजपुर विश्वविद्यालय के 18वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया है. प्रधानमंत्री वीडियो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समारोह में शामिल हुए हैं. इस कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद हैं. प्रधानमंत्री मोदी तेजपुर विश्वविद्यालय के 18वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए छात्रों को तेजस्वी बताया.

11:29 (IST)

अब हमारे वैक्सीन से जुड़े रिसर्च और उत्पादन से जुड़ी क्षमता, भारत के साथ ही दुनिया के अनेक देशों को सुरक्षा कवच का विश्वास दे रही है- मोदी

11:29 (IST)

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से सभी को लाभ होगा- मोदी

11:24 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेजपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों को तेजस्वी बताया. 

11:23 (IST)

इस भरोसे की कई वजह भी हैं. एक- तेजपुर के इस ऐतिहासिक स्थान से मिलने वाली प्रेरणा. दूसरा- विश्वविद्यालय में आपका काम बहुत उत्साह जगाने वाला है. तीसरा-  पूर्वी भारत के सामर्थ्य पर, राष्ट्र निर्माण के लिए यहां के लोगों के प्रयासों पर मेरा ही नहीं देश का भी अटूट विश्वास है.

11:23 (IST)

आपने जो सीखा है वो असम की प्रगति को, देश की प्रगति को नई ऊंचाई देगा- मोदी

11:21 (IST)

हमारे अंदर आत्मनिर्भर भारत अभियान घुल मिल गया है. हमारा पुरुषार्थ, हमारे संकल्प, हमारी सिद्धि, हमारे प्रयास ये सब हम अपने ईर्द-गिर्द महसूस कर रहे हैं - पीएम

11:21 (IST)

कोरोना के काल में आत्मनिर्भर भारत अभियान हमारी शब्दावली का अहम हिस्सा हो गया है- मोदी

11:21 (IST)

हमारी सरकार आज जिस तरह नार्थ ईस्ट के विकास में जुटी है. जिस तरह कनेक्टिविटी, शिक्षा और स्वास्थ्य हर सेक्टर में काम हो रहा है, उससे आपके लिए अनेकों नई संभावनाएं बन रही हैं. इन संभावनाओं का पूरा लाभ उठाइये- पीएम

11:20 (IST)

सबसे बड़ी बात आज से आपके करियर के साथ तेजपुर विश्वविद्यालय का नाम हमेशा के लिए जुड़ गया है- मोदी

11:19 (IST)

आज 1200 से ज्यादा छात्रों के लिए जीवन भर याद रहने वाला क्षण है। आपके शिक्षक, आपके माता पिता के लिए भी आज का दिन बहुत अहम है- मोदी

11:19 (IST)

तेजपुर यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों को मंत्र दे रहे हैं.