.

PM मोदी ने देश को दी नए फ्रेट कॉरिडोर की सौगात, पिछली कांग्रेस सरकार पर किया वार

उत्तर प्रदेश को आज बड़ी सौगात मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी में बने 351 किलोमीटर का ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर को देश को समर्पित किया है.

News Nation Bureau
| Edited By :
29 Dec 2020, 12:23:45 PM (IST)

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश को आज बड़ी सौगात मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी में बने 351 किलोमीटर का ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर को देश को समर्पित किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूर्वी समर्पित मालवहन गलियारा (ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर) के ‘न्यू भाऊपुर- न्यू खुर्जा’ खंड का उद्घाटन किया है. इस गलियारे का 351 किलोमीटर लम्बा न्यू भाऊपुर- न्यू खुर्जा खंड उत्तर प्रदेश में स्थित है और इसे 5,750 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है.

11:50 (IST)

2014 से पहले इस परियोजना के लिए जो पैसा भी स्वीकृत हुआ, वो सही तरीके खर्च नहीं हो पाया. 2014 में इस परियोजना के लिए फिर से फाइलों को खंगाला गया. अधिकारियों को नए सिरे से आगे बढ़ने के कहा गया, तो बजट करीब 45 गुना बढ़ गया- मोदी

11:49 (IST)

 केंद्र को राज्यों को जिस तत्परता से बात करनी थी, वो हुआ ही नहीं. नतीजा ये हुआ की काम अटक गया, लटक गया भटक गया- मोदी

11:49 (IST)

पिछली कांग्रेस सरकार पर पीएम मोदी ने हमला बोला है. उन्होंने कहा- 2006 में इस परियोजना को मंजूरी दी गई थी, उसके बाद ये परियोजना सिर्फ कागजों और फाइलों में बनती रही.

11:48 (IST)

मालगाड़ियों के लिए बनी इस प्रकार की विशेष सुविधाओं से यात्री ट्रेनों की लेट-लतीफी कम होगी और मालगाड़ी की स्पीड भी तीन गुना ज्यादा हो जाएंगी. मालगाड़ियां पहले से दो गुना ज्यादा सामान की ढुलाई भी कर पाएंगी- पीएम मोदी

11:40 (IST)

विशेष तौर पर औद्योगिक रूप से पीछे रह गए पूर्वी भारत को ये फ्रेट कॉरिडोर नई ऊर्जा देने वाला है. इसका करीब 60 फीसदी हिस्सा उत्तर प्रदेश में है, इसलिए यूपी के हर छोटे बड़े उद्योग को इसका लाभ होगा- मोदी

11:35 (IST)

कल ही देश में 100वीं किसान रेल शुरु की गई है. किसान रेल से वैसे भी खेती से जुड़ी उपज को देशभर के बाजारों में सुरक्षित और कम कीमत पर पहुंचाना संभव हुआ है. अब किसान रेल और भी तेजी से अपने गंतव्य पर पहुंचेगी- मोदी

11:35 (IST)

ये कॉरिडोर हर किसी के लिए अवसर लेकर आया है, ये नई ऊर्जा देने वाला है- मोदी

11:34 (IST)

ये फ्रेट कॉरिडोर आत्मनिर्भर भारत के बहुत बड़े माध्यम होंगे. उद्योग हों, व्यापार-कारोबार हों, किसान हों या फिर कंज्यूमर, हर किसी को इसका लाभ मिलने वाला है- मोदी

11:34 (IST)

देश में रोजगार और स्वरोजगार के अवसर पैदा होंगे- मोदी

11:31 (IST)

बीते 6 साल से देश में आधुनिक कनेक्टिविटी के हर पहलू पर फोकस के साथ काम किया जा रहा है- मोदी

11:31 (IST)

आज जब भारत दुनिया की बड़ी आर्थिक ताकत बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है, तब बेहतरीन कनेक्टिविटी देश की प्राथमिकता है- मोदी

11:29 (IST)

प्रयागराज में ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर भी नए भारत के नए सामर्थ्य का प्रतीक है. ये दुनिया के बेहतरीन और आधुनिक कंट्रोल सेंटर में से एक है. इसमें मैजेनमेंट और डेटा से जुड़ी जो तकनीक है वो भारत में ही तैयार हुई है- मोदी

11:28 (IST)

आज हम आजादी के बाद का सबसे बड़ा और आधुनिक रेल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट धरातल पर उतरता देख रहे हैं- मोदी

11:27 (IST)

आज का दिन भारतीय रेल के गौरवशाली अतीत को 21वीं सदी की नई पहचान देने वाला है. भारत और भारतीय रेल का सामर्थ्य बढ़ाने वाला है- मोदी

11:24 (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में ऑपरेशनल कंट्रोल सेंटर का भी लोकार्पण किया है.

11:22 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यू भाउपुर-न्यू खुर्जा खंड का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया.

11:18 (IST)

11 साल से चल रही इस योजना में पिछले 5-6 साल से गति आई- योगी आदित्यनाथ

11:15 (IST)

कार्यक्रम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे लिए ये एक ऐतिहासिक क्षण है.य इससे उत्तर प्रदेश में नए औद्योगिक को बढ़ावा मिलेगा.