.

वित्त वर्ष पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का तोहफा, पेट्रोल और डीजल के दामों में साल की सबसे बड़ी कटौती

देश में पेट्रोल और डीजल के दाम घटे।

News Nation Bureau
| Edited By :
01 Apr 2017, 06:35:30 AM (IST)

नई दिल्ली:

शनिवार आधी रात से पेट्रोल और डीजल के दाम घट गए है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने 1 अप्रैल की रात 12 बजे से पेट्रोल की कीमतों में  3.77 प्रति रुपये और डीजल 2.91 सस्ता प्रति लीटर सस्ता कर दिया है। 

एक महीने में क्रूड की कीमतें करीब 13 फीसदी कम हुई हैं। 23 फरवरी को क्रूड ऑइल 55 डॉलर प्रति बैरल था, जो 23 मार्च को गिरकर 48 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया था। इसके अलावा रुपये में भी मजबूती आई है। पिछले पखवाड़े में रुपया 60 पैसे मजूबत हुआ है।

इसे भी पढ़े: जियो का नया 'समर सरप्राइज', 15 अप्रैल तक उठाये प्राइम मेंबरशिप का मजा

इससे ऑइल कंपनियों को इंपोर्ट पर कम खर्च करना पड़ा। पिछली बार तेल कंपनियों ने 15 जनवरी को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि की थी।