.

64 वां नेशनल फिल्म अवॉर्ड: अक्षय कुमार-सोनम कपूर को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

राष्ट्रपति इस समारोह में फिल्मों में शानदार योगदान के लिए चुने गए अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को पुरस्कार देकर सम्मानित कर रहे हैं।

News Nation Bureau
| Edited By :
03 May 2017, 08:20:41 PM (IST)

नई दिल्ली:

नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित 64 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने फिल्मों में शानदार योगदान के लिए चुने गए अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सूचना और प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू भी मौजूद थे।

इस साल अभिनेता अक्षय कुमार को उनकी फिल्म 'रूस्तम' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। वहीं मलियालम फिल्मों की अभिनेत्री सुरभि लक्ष्मी को उनकी फिल्म मिनूमुंग्गू के लिए सर्वोच्च अभिनेत्री एक राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है।

LIVE UPDATES:

अक्षय कुमार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट मास्टर अदीश परवीन को सम्मान मिला।

WATCH NOW : Best Child Artist - Master Adish Praveen - #NationalFilmAwards on @DDNational pic.twitter.com/6fcUeDisc4

— Doordarshan National (@DDNational) May 3, 2017

सोनम कपूर की फिल्म 'नीरजा' को मिला नेशनल फिल्म अवॉर्ड।

WATCH NOW : @sonamakapoor receives #NationalFilmAwards for Best Hindi Film #Neerja on @DDNational & @DD_Bharati pic.twitter.com/UBIJzXT1g5

— Doordarshan National (@DDNational) May 3, 2017

अमिताभ बच्चन की फिल्म 'पिंक' को मिला सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार।

WATCH NOW: 64th #NationalFilmAwards on @DDNational & Live-Stream: https://t.co/5oaeHT8UJZ @SrBachchan in #BestFilmSocialIssues - #Pink pic.twitter.com/FerCYIFWoG

— Doordarshan National (@DDNational) May 3, 2017

अवॉर्ड मिलने की खुशी को सोशल मीडिया ट्विटर पर एक वीडियो जारी करते हुए अक्षय कुमार ने बताया, 'मुझे मेरा पहला नेशनल अवॉर्ड मिलने वाला है। मैं अपनी भावना शब्दों में बयां नहीं कर सकता।' इस अवॉर्ड के लिए अक्षय ने अपने माता-पिता का भी आभार जताया। अक्षय कुमार ने पुरस्कार लेने के लिए विज्ञान भवन पहुंचने से पहले अपने पूरे परिवार के साथ फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया।

ये भी पढ़ें: 64 वां नेशनल फिल्म अवॉर्ड: सोनम कपूर की फिल्म 'नीरजा' बनी बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म

अभिनेत्री सोनम कपूर को फिल्म 'नीरजा' में नीरजा भनोट का किरदार निभाने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जबकि सामाजिक मुद्दे पर बनी फिल्म 'पिंक' को बेस्ट फीचर फिल्म के राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया।

ये भी पढ़ें: जायरा वसीम ने जीता नेशनल फिल्म अवॉर्ड, जानें दंगल गर्ल का कश्मीर से लेकर कॉन्ट्रोवर्सी तक का सफर

आमिर खान की फिल्म 'दंगल' में गीता फोगाट का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री जारिया वसीम को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें: 64वां नेशनल फिल्म अवॉर्ड: जानिए किन वजहों से 'पिंक' को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

64वें राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार विजेताओं की ये है पूरी लिस्ट:

सर्वश्रेष्ठ बंगाली फिल्‍म: बिसर्जन
सर्वश्रेष्ठ गुजराती फिल्‍म: रॉंग साइड राजू
सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फीचर फिल्म: 'नीरजा'
सर्वश्रेष्ठ कन्‍नड़ फिल्‍म: रिजर्वेशन
सर्वश्रेष्ठ मलयालम फिल्‍म: महेशिंते पराथिकारम
सर्वश्रेष्ठ तमिल फिल्‍म: जोकर
सर्वश्रेष्ठ मराठी फिल्‍म: दशक्रिया
सर्वश्रेष्ठ तेलगु फिल्‍म: पेल्‍ली चोपुलु
सर्वश्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म: कासव (मराठी)
निर्देशक के रूप में सर्वश्रेष्‍ठ पहली फिल्‍म: खलीफा (बंगाली)
सर्वाधिक लोकप्रिय फिल्‍म: साथमनम भवति ( तेलगु)
सर्वश्रेष्‍ठ बाल फिल्‍म: धनक (हिंदी)
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: राजेश मापुसकर (मराठी फिल्म 'वेंटीलेटर')
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: अक्षय कुमार (फिल्म 'रुस्तम')
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: सुरभि लक्ष्मी (मलयालम फिल्म 'मिन्नामिनुंगे')
सर्वश्रेष्‍ठ सह अभिनेता: मनोज जोशी
सर्वश्रेष्‍ठ सह अभिनेत्री: जायरा वसीम
सर्वश्रेष्‍ठ बाल कलाकार: मनोहारा
बेस्‍ट प्‍लेबैक सिंगर (मेल): सुंदर अय्यैर
बेस्‍ट प्‍लेबैक सिंगर (फीमेल): ईमान चक्रवर्ती
सर्वश्रेष्‍ठ सिनेमेटोग्राफी: तिरु
सर्वश्रेष्‍ठ पटकथा (मूल): श्‍याम पुष्‍पकरन
सर्वश्रेष्‍ठ पटकथा (प्रेरित): संजय कृष्‍णा जी पटेल
सामाजिक विषय पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म: 'पिंक'
बेस्‍ट फिल्‍म ऑन एनवायरन्‍मेंट: द टाइगर हू क्रॉस्‍ड द लाइन
सर्वश्रेष्‍ठ संपादन: रामेश्‍वर एस भगत
सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशन: 24
बेस्‍ट कॉस्‍ट्यूम डिजाइन: सचिन
सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन: बापू पद्मनाभ
सर्वश्रेष्ठ गीतकार: वैरामुथु
सर्वश्रेष्ठ स्पेशल इफेक्ट: 'शिवाय'

(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)