.

Nasik Hospital Fire: PM मोदी और अमित शाह ने हादसे पर जताया शोक, की जांच की मांग

नासिक के जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक रिसाव की वजह से एक गंभार हादसा हो गया. ऑक्सीजन के रिसाव की वजह से अस्पताल में आग लग गई. इस हादसे में अब तक 22 मरीजों की मौत हो गई है. जिसके बाद हड़कंप मच गया.

News Nation Bureau
| Edited By :
21 Apr 2021, 04:36:28 PM (IST)

highlights

  • नासिक हादसे पर पीएम मोदी और शाह ने जताया शोक
  • हादसे पर पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवींस ने की जांच की मांग
  • नासिक अस्पताल में आग लगने से 22 मरीजों की मौत

नई दिल्ली:

नासिक के जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक रिसाव की वजह से एक गंभार हादसा हो गया. ऑक्सीजन के रिसाव की वजह से अस्पताल में आग लग गई. इस हादसे में अब तक 22 मरीजों की मौत हो गई है. जिसके बाद हड़कंप मच गया. जिस वक्त ये घटना हुई, तब अस्पताल में 171 मरीज थे. हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने हादसे पर शोक प्रकट करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, हादसा दिल दहला देने वाला है. हादसे में होने वाले जानमाल के नुकसान से मन खिन्न हो गया है इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना मैं अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं.

वहीं इस हादसे पर गृहमंत्री अमित शाह ने भी दुख व्यक्त किया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हादसे पर शोक जताते हुए कहा कि इस हादसे पर जान और माल का बड़ा नुकसान हुआ है. अमित शाह ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना देते हुए ट्विटर पर लिखा है, दुर्घटना की खबर सुनकर मैं बहुत ही व्यथित हो गया हूं. मैं इस घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.

Union Home Minister Amit Shah condoles loss of life in the Nashik oxygen tanker leak incident

"Distressed to hear the news of the accident. I express my deepest condolences to the families who have lost their loved ones in this incident," he says

(file photo) pic.twitter.com/4TM7FycrU0

— ANI (@ANI) April 21, 2021

यह भी पढ़ेंःदिल्लीः सभी प्राइवेट स्कूलों में ऑनलाइन और सेमी ऑनलाइन क्लासेस पर रोक

वहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवींस ने नासिक अस्पताल में हुए हादसे पर शोक प्रकट करते हुए अपनी भावनाएं शोकाकुल परिवारों के प्रति प्रकट की हैं. देवेंद्र फडणवींस ने शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए कहा कि, नासिक में जो हुआ वह भयानक है. कहा जा रहा है कि 11 लोगों की मौत हो गई जो बहुत जो कि बहुत ही कष्टदाई है. मेरी सरकार से मांग है कि जरूरत पड़ने पर अन्य मरीजों की मदद की जाए और उन्हें स्थानांतरित किया जाए. हम यह हादसा किन वजहों से हुआ इस बात का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की मांग करते हैं.

What happened in Nashik is terrible. It's being said that 11 people died which is very disturbing. I demand that the other patients be helped & shifted if needed. We demand a detailed inquiry: Former Maharashtra CM and BJP leader Devendra Fadnavis on Nashik Oxygen tanker gas leak pic.twitter.com/GdLXzgGPwh

— ANI (@ANI) April 21, 2021

यह भी पढ़ेंःदिल्ली में कोरोना कि स्थिति और ऑक्सीजन की कमी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कही ये बातें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान अस्पताल में 25 मरीजों का इलाज वेंटिलेटर पर जारी था. कई मरीजों का हालत गंभीर बनी हुई है. इसके अलावा 60 से ज्यादा मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही थी. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा 'नासिक में टैंकर के वाल्व लीकेज के चलते बड़े स्तर पर ऑक्सीजन का रिसाव हुआ है.' उन्होंने कहा 'जिस अस्पताल पर यह जा रही थी, वहां इसका निश्चित असर हुआ होगा, लेकिन मुझे अभी और जानकारी जुटाना बाकी है. हम और जानकारी जुटाने के बाद प्रेस नोट जारी करेंगे.'

एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें 12.30 बजे कॉल आया था कि ऑक्सीजन टैंक से लीक हो रहा है. हम मौके पर पहुंचे और पाया कि ऑक्सीजन टैंक का वॉल्व खुला हुआ था, जहां से ऑक्सीजन लीक हो रहा था. एक टैंकर से ऑक्सीजन टैंक में ऑक्सीजन भरा जा रहा था.' उन्होंने जानकारी दी 'जो वॉल्व खुला था, उसे हमने बंद कर दिया है, लेकिन काफी ऑक्सीजन लीक हो चुका है.'