.

मुजफ्फरनगर रेल हादसे में बड़ी कार्रवाई, 13 कर्मचारी बर्खास्त

उत्तप्रदेश में हुए भयानक उत्कल एक्सप्रेस रेल हादसा ने रेल व्यव्य्स्था की पोल खोल दी थी। इस हादसे में रेलवे प्रशासन ने एक और बड़ी कार्रवाई की है।

News Nation Bureau
| Edited By :
30 Aug 2017, 08:45:40 PM (IST)

नई दिल्ली:

उत्तप्रदेश में हुए भयानक उत्कल एक्सप्रेस रेल हादसा ने रेल व्यव्य्स्था की पोल खोल दी है। लापरवाही के चलते हुए इस भीषण हादसे के बाद रेलवे ने बड़ी कार्रवाई की है। खतौली में रेलवे ने काम कर रहे 13 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है।

रेल प्रशासन इस मामले में पहले भी कई कर्मचारियों को निलंबित कर चुका है। खतौली हादसे में हुई लापरवाही के चलते नॉदर्न रेलवे के चीफ ट्रैक इंजीनियर का तबादला कर दिया गया और इसके साथ डीआरएम दिल्ली और जनरल मैनेजर (जीएम) को भी छुट्टी पर भेज दिया गया था।

रेलवे बोर्ड के मेंबर इंजीनियरिंग को भी छुट्टी पर भेज दिया गया है।

और पढ़ें: नोटबंदी: आरबीआई ने जारी किये आंकड़े, कहा- 99 प्रतिशत पैसा वापस लौटा

कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस शनिवार को ओडिशा के पुरी से उत्तराखंड के हरिद्वार जा रही थी, जब उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली में इसके कोच पटरी से उतर गए।

घटना इतनी भयावह थी कुछ पटरी से उतरे कोच एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए।

रेलवे के अधिकारियों ने स्वीकार किया है कि उसके कर्मचारियों की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है। इस दुर्घटना में 23 यात्रियों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए थे।

और पढ़ें: मोहल्ला क्लीनिक- अरविंद केजरीवाल और उप-राज्यपाल बैजल में फिर ठनी, AAP विधायक धरने पर बैठे