.

हमारी सफलता से दुनिया चकित पूरा विश्व दे रहा सम्मान: PM मोदी

2 अक्टूबर यानी आज महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई जा रही है. इस अवसर पर देशभर में कार्यक्रम किए जा रहे हैं.

02 Oct 2019, 08:56:11 PM (IST)

नई दिल्ली:

बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती है. इस मौके पर दुनियाभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों में भी महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर भव्य आयोजन किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस अवसर पर नई दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद पीएम मोदी अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पहुंचे जहां उन्होंने देशवासियों को संबोधित किया और अब वो गांधी आश्रम पहुंचे जहां उन्होंने सरपंचों को संबोधित किया और गांधी जी के स्वच्छता का पाठ पढ़ाया.

20:48 (IST)

गांधी जी, समाज में खड़े अंतिम व्यक्ति के लिए हर फैसला लेने की बात करते थे।. हमने आज उज्जवला, प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन योजना, सौभाग्य योजना, स्वच्छ भारत जैसी योजनाओं से उनके इस मंत्र को व्यवस्था का हिस्सा बना दिया है: पीएम नरेन्द्र मोदी

20:47 (IST)

गांधी जी सेहत को सच्चा धन मानते थे और चाहते थे कि देश का हर नागरिक स्वस्थ हो. हम योग दिवस, आयुष्मान भारत, फिट इंडिया मूवमेंट के जरिए इस विचार को देश के व्यवहार में लाने का प्रयास कर रहे हैं: पीएम नरेन्द्र मोदी

20:44 (IST)

आज पूरी दुनिया स्वच्छ भारत अभियान के हमारे मॉडल से सीखना चाहती है, अपनाना चाहती है. कुछ दिन पहले ही अमेरिका में जब भारत को Global Goalkeepers Award से सम्मानित किया गया तो भारत की कामयाबी से पूरा विश्व परिचित हुआ: पीएम नरेन्द्र मोदी

20:43 (IST)

हमारे इस आंदोलन के मूल में व्यवहार परिवर्तन है. ये परिवर्तन पहले स्वयं से होता है, संवेदना से होता है. यही सीख हमें गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से मिलती है: पीएम नरेन्द्र मोदी

20:42 (IST)

स्वच्छ भारत अभियान से 75 लाख से अधिक रोजगार के अवसर भारत में बने हैं, जिनमें से अधिकतर गांवों के बहन-भाइयों को मिले हैं: पीएम नरेन्द्र मोदी

20:42 (IST)

UNICEF के एक अनुसार बीते पांच वर्षों में स्वच्छ भारत अभियान से भारत की अर्थव्वयस्था पर 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक का सकारात्मक प्रभाव पड़ा है: पीएम नरेन्द्र मोदी

20:41 (IST)

मुझे संतोष इस बात का है कि स्वच्छता की वजह से गरीब का इलाज पर होने वाला खर्च अब कम हुआ है. इस अभियान ने ग्राणीण इलाकों, आदिवासी अंचलों में लोगों को रोजगार के नए अवसर दिए, बहनों को भी रानी मिस्त्री बनकर काम करने के मौके दिए: पीएम नरेन्द्र मोदी

20:38 (IST)

हमारी सफलता पर दुनिया अचंभित है. इस उपलब्धि के लिए दुनिया हमें पुरस्कृत और सम्मानित कर रही है. - पीएम मोदी

20:37 (IST)

60 महीनों में, हमने 60 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण करके लोगों को शौचालय प्रदान किए हैं. यह सुनकर दुनिया अचंभित है - पीएम मोदी

20:36 (IST)

भारतीय लोग शौचालयों के बारे में बात करने में संकोच करते थे, लेकिन आज, यह भारतीयों के विचार-प्रक्रिया का एक अभिन्न अंग बन गया है - पीएम मोदी

20:35 (IST)

गांधी जी कहते थे कि 'आप दुनिया में जो बदलाव देखना चाहते हैं, वह आप स्वयं बनें' इस मंत्र पर काम करते हुए, हमने झाड़ू उठाया और अपने समाज को साफ करना शुरू कर दिया - पीएम

20:34 (IST)

मैं हर देशवासी को, ग्रामीण को, सरपंचों को, तमाम स्वच्छाग्रहियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. आज जिन स्वच्छाग्रहियों को यहां स्वच्छ भारत पुरस्कार मिले हैं उनका भी बहुत-बहुत अभिनंदन: पीएम मोदी

20:33 (IST)

आज ग्रामीण भारत ने, वहां के गांवों ने खुद को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया है. स्वेच्छा, स्वप्रेरणा से और जनभागीदारी से चल रहे 'स्वच्छ भारत अभियान' की ये शक्ति भी है और सफलता का स्रोत भी है: पीएम मोदी

20:31 (IST)

ग्रामीण भारत के लोगों ने आज खुद को खुले में शौच मुक्त घोषित किया है. उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन - पीएम के माध्यम से इसे प्राप्त करने के लिए आत्म-प्रेरणा, स्व-इच्छा और सहयोग का उपयोग किया है. - पीएम मोदी

20:30 (IST)

बापू की जयंती का उत्सव तो पूरी दुनिया मना रही है. कुछ दिन पहले UN ने डाक टिकट जारी कर इस विशेष अवसर को यादगार बनाया और आज यहां भी डाक टिकट और सिक्का जारी किया गया है. मैं आज बापू की धरती से, उनकी संकल्प स्थली से पूरे विश्व को शुभकामनाएं देता हूं: पीएम मोदी

20:30 (IST)

मैं यहां आने से पहले साबरमती आश्रम गया था. मैं कई बार वहां गया हूं. हर बार, मुझे लगता है कि बापू की मौजूदगी है. आज आश्रम में एक नई ऊर्जा थी. बापू ने आश्रम से स्वच्छाग्रह और सत्याग्रह शुरू किया था- पीएम मोदी

20:29 (IST)

पूरी दुनिया बापू की जयंती मना रही है. कुछ दिनों पहले, यूएन ने गांधी जी की याद में एक स्मारक डाक टिकट जारी किया था और हमने आज एक और जारी किया है. - पीएम मोदी

20:28 (IST)

देश के सभी सरपंचों, नगरपालिका-महानगरपालिका के संचालकगण, स्वच्छाग्रहियों, भगिनीगण आप सबने पांच साल लगातार जिस समर्पण और त्याग की भावना से पूज्य बापू का सपना साकार किया है मैं आप सबको आदरपूर्वक नमन करना चाहता हूं: पीएम मोदी

20:28 (IST)

साबरमती नदी के तट से, मैं भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं - पीएम मोदी. 

20:25 (IST)

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने के सुअवसर पर 'स्वच्छता ही सेवा 2019' कार्यक्रम के दौरान विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को पुरस्कृत किया. 

20:20 (IST)

साबरमती रिवरफ्रंट पर सरपंचों को संबोधित कर रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी. 

20:11 (IST)

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर 150 रुपये के सिक्के जारी किए.

19:53 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट में 'स्वच्छ भारत दिवस' कार्यक्रम के लिए पहुंचे। मुख्यमंत्री विजय रूपानी भी उपस्थित हैं.

19:34 (IST)

गुजरात: अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

19:33 (IST)

गुजरात: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को आज से अहमदाबाद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया. 

19:21 (IST)

गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबरमती आश्रम में बच्चों और स्वयंसेवकों के साथ बातचीत की. 

19:01 (IST)

गुजरात: महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में साबरमती आश्रम के दौरा पर पहुंचे हैं. 

18:59 (IST)

गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. 

18:51 (IST)

आपके बीच आने से अपनापन ओर पुरानी यादें ताज़ा हो जाती है. ये गुजरात की मिट्टी की ताकत देखिए, इसी मिट्टी से क्रांति गुरु श्यामजी कृष्ण वर्मा मिले, इसी मिट्टी से गांधी और सरदार मिले.-पीएम मोदी

18:50 (IST)

मैं ट्रम्प का धन्यवाद करता हुं की वो इतने समय कार्यक्रम में रुके, जब मैने उन्हें विनती की के आप मेरे साथ चलिए, तो वो सुरक्षा की परवाह किये बिना ही मेरे साथ चल पड़े. - पीएम मोदी

18:32 (IST)

यूएस यात्रा में मैं जंहा भी गया तो शुरुआत हाऊ डी मोदी से होती थी, पूरी दुनिया को पता था कि हाऊ डी मोदी क्या है, आज भारत के पासपोर्ट का सम्मान बढ़ गया है.- पीएम मोदी

18:29 (IST)

यूएस की यात्रा के दौरान आतंकवाद पर बड़ा सेमिनार हुआ, इस सेमिनार को जॉर्डन के किंग ने होस्ट किया जो मुहम्मद पैगम्बर के वारिस है, मैं भी वहां था वो भी भारत के विचार से सहमत हुए- पीएम मोदी

18:27 (IST)

गांधी आज भी है और गांधी कल भी होंगे हर समस्या के समाधान के लिए गांधी की महक मिलेगी. - पीएम मोदी

18:26 (IST)

दुनिया के 150 से अधिक देशों के गायकों ने वैष्णव जन... बापू के प्रिय भजन को गया- पीएम मोदी

18:26 (IST)

मैं जिस किसी को भी मिला तब ये अनुभव हुवा, इस बार गांधी की 150वीं जयंती पर दुनिया के कई नेताओं ने अपनी बात रखी- पीएम मोदी

18:25 (IST)

2019 में जब में दोबारा यूएन गया तब लगा कि दुनिया का हर देश भारत की स्वीकार कर चुका है- पीएम मोदी

18:23 (IST)

मैं 2014 में चुनाव के बाद जब यूएन गया था और मुझे वहां बोलने का मौका दिया था, तब मैंने योग दिवस की अपील की थी, यूएन में जितने भी प्रस्ताव आए उसमें में अगर किसी प्रस्ताव को लोगों ने सराहा तो वह योगा दिवस था- पीएम मोदी

18:22 (IST)

आज भारत की प्रतिष्ठा पूरे विश्व मे बढ़ रही है- पीएम मोदी

18:21 (IST)

आप सभी मेरे स्वागत के लिए आये, ये मेरे लिए गर्व की बात है क्यों कि इसकी के कारण आप सभी के दर्शन हो जाते है- पीएम मोदी

18:06 (IST)

PM नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे

12:25 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद मे भी दी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि

11:28 (IST)

वहीं दूसरी तरफ शालीमार बाग में भी गांधी जयंती के मौके पर बीजेपी द्वारा 'गांधी संकल्प यात्रा' आयोजित की गई है. इस यात्रा में भाग लेने के लिए गृह मंत्री अमित शाह शालिमार पहुंच चुके हैं

11:25 (IST)

गांधी जयंती के मौके पर कांग्रेस की तरफ से आयोजित की गई गांधी संदेश यात्रा में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ऑफिस पहुंचे पार्टी नेता राहुल गांधी 

10:14 (IST)

गांधी जयंती पर राजस्‍थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और भाजपा सांसद रामचरण बोहरा ने राजभवन परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई की.

07:42 (IST)

दिल्ली: राज घाट जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्‍ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. 

07:35 (IST)

दिल्ली: कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महात्मा गांधी को राज घाट पर श्रद्धांजलि अर्पित की

07:14 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में राजघाट पहुंचेंगे. यहां राष्ट्रपिता के समाधि स्थल पर गांधी जी को श्रद्धांजलि देंगे.

07:00 (IST)

छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर पांच नई योजनाओं का शुभारंभ करने जा रही है. यह योजनाएं लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने और बच्चों व महिलाओं को कुपोषण से दूर कर पोषक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.

06:58 (IST)

उत्तर प्रदेशः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ में गांधी संकल्प यात्रा में शामिल होंगे. 'गांधी संकल्प यात्रा' का शुभारंभ कर पैदल चलकर महाराणा प्रताप प्रतिमा हुसैनगंज पहुंचेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में भी भाग लेंगे.