.

बजट सत्र: लोकसभा मंगलवार और राज्यसभा सोमवार तक के लिए स्थगित

टीडीपी सांसदों के प्रदर्शन के कारण उच्च सदन राज्यसभा को सोमवार तक के लिेए स्थगित कर दिया गया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
23 Mar 2018, 12:29:05 PM (IST)

नई दिल्ली:

संसद के बजट सत्र के दूसरे हिस्से का शुक्रवार को 15वां दिन है। शुक्रवार को भी लोकसभा में भारी हंगामे के आसार दिख रहे हैं। टीडीपी सांसदों के प्रदर्शन के कारण उच्च सदन राज्यसभा को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) सांसदों का आंध्र प्रदेश के विशेष राज्य के दर्जे को लेकर एक बार फिर संसद के बाहर प्रदर्शन जारी है।

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही दोपहर 12 बजे तक स्थगित हो गई। सुबह जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, कई सांसद हाथों में प्लेकार्ड लिए लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास इकट्ठा होकर नारेबाजी करने लगे।

बीते 14 दिनों से अलग-अलग मुद्दों को लेकर संसद में विपक्षी दल लगातार हंगामा कर रहे हैं और केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। इस वजह से संसद की कार्यवाही सामान्य तौर पर नहीं चल पा रही है।

शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं ने भी संसद के बाहर प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस पार्टी सुप्रीम कोर्ट के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका की सरकार से मांग कर रही है।

LIVE UPDATES:

# लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित।

# पंजाब के कांग्रेस सांसदों ने लंगर के लिए सामान खरीदने पर जीएसटी हटाने को लेकर संसद के बाहर कर रहे हैं प्रदर्शन।

संसद में गांधी की प्रतिमा के पास वाईएसआर कांग्रेस पार्टी का आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जे की मांग पर प्रदर्शन।

# आंध्र प्रदेश के विशेष दर्जे की मांग को लेकर टीडीपी सांसदों के प्रदर्शन के कारण उच्च सदन राज्यसभा को सोमवार तक के लिेए स्थगित।

कांग्रेस नेताओं ने लगाया नारा, 'दलितों के सम्मान में, राहुल गांधी मैदान में।'

कांग्रेस पार्टी का सुप्रीम कोर्ट के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका की सरकार से मांग पर प्रदर्शन।

Delhi: Congress leaders protest outside Gandhi Statue in Parliament, demand government file review petition against SC ruling on SC/ST act; raise slogans of, 'Daliton ke samman mein, Rahul Gandhi maidan mein.' pic.twitter.com/Pvaw5Jlfbd

— ANI (@ANI) March 23, 2018

लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित।

टीडीपी सांसद नारामल्ली शिवप्रसाद चरवाहे के ड्रेस पहनकर आंध्र प्रदेश के विशेष दर्जे के लिए प्रदर्शन करते हुए।

TDP MP Naramalli Sivaprasad dresses up as a cattle herder to protest over demand of special status for Andhra Pradesh, other TDP MPs also staged protest in Parliament premises. Sivaprasad had also dressed up as a women & a school boy among others #Delhi pic.twitter.com/4WtewVdCx9

— ANI (@ANI) March 23, 2018

# संसद परिसर के बाहर आंध्र प्रदेश के विशेष दर्जे की मांग को लेकर टीडीपी सांसदों का प्रदर्शन।

Delhi: TDP MPs protest in Parliament premises demanding special status for #AndhraPradesh pic.twitter.com/Skh4Me2JuR

— ANI (@ANI) March 23, 2018

और पढ़ें: राजनयिक विवाद से भारत-पाकस्तान के रिश्ते खराब हो रहे, जल्द सुलझाया जाएगा: सोहैल महमूद