.

राज्यपाल राम नाईक से मिले सीएम अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के अंदर जारी कलह के बीच बुधवार को कई बैठकें हो रही है।

News Nation Bureau
| Edited By :
26 Oct 2016, 04:35:38 PM (IST)

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के अंदर जारी कलह के बीच बुधवार को कई बैठकें हुई। राजधानी लखनऊ में प्रदेश पार्टी अध्यक्ष शिवपाल यादव ने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की तो वहीं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात की।

इससे पहले बुधवार तड़के शिवपाल यादव ने अखिलेश के करीबी मंत्री पवन पांडे को पार्टी से छह साल के लिए निकाल दिया था। वहीं शिवपाल ने सरकारी आवास से मंत्री लिखा नेमप्लेट हटा लिया है। अखिलेश ने अपने चाचा शिवपाल सहित 4 लोगों को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया था।

लाइव अपडेट्स:-

अखिलेश और राज्यपाल राम नाईक की मुलाकात खत्म

शिवपाल यादव ने सरकारी आवास खाली किया

Lucknow: Shivpal Yadav moves out of his Government accommodation. pic.twitter.com/x8XqXdhVFJ

— ANI UP (@ANINewsUP) October 26, 2016

मुलायम सिंह के आवास पर शिवपाल यादव की हो रही है बैठक

राज्यपाल राम नाईक से मिल रहे हैं अखिलेश यादव

और पढ़ें: मुलायम परिवार में ये उत्तराधिकार की लड़ाई है, पिक्चर अभी बाकी है!