.

हिमाचल चुनाव नतीजे: वीरभद्र ने ली हार की जिम्मेदारी, बीजेपी को दी जीत की बधाई

हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आज (सोमवार) सामने आने वाले हैं। बस कुछ ही देर में साफ होगा कि राज्य की सत्ता किसके हाथ में आने वाली है।

News Nation Bureau
| Edited By :
18 Dec 2017, 05:27:35 PM (IST)

नई दिल्ली:

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना का काम जारी है। रुझानों में बीजेपी को बड़ी बढ़त हासिल हो गई है। बीजेपी ने लगभग 40 से ज्यादा सीटों पर लगातार बढ़त बनाई हुई है।

कांग्रेस के वीरभद्र सिंह ने राज्य में हार की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने बीजेपी को जीत की बधाई दी है। हालांकि राज्य में बीजेपी के सीएम उम्मीदवार प्रेम सिंह धूमल सुजानपुर सीट से पीछे चल रहे हैं।

फिलहाल हिमाचल में कांग्रेस की सरकार है। हिमाचल की दिलचस्प बात यह है कि साल 1985 से वैकिल्पक रूप से राज्य कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी को चुनता आया है यानि हर विधानसभा चुनाव में यहां सत्ता बदल जाती है। 

हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को एक ही चरण में विधानसभा के लिए चुनाव हुआ था। विधानसभा चुनाव के लिए औसतन 75.28 फीसदी मतदान हुआ
था।

चुनाव में मुख्यमंत्री पद के दोनों उम्मीदवारों के लिए 'करो या मरो' की स्थिति रही। वीरभद्र (80) और धूमल (73) दोनों ने जनता को रिझाने के लिए अपनी तरफ से कड़ी मेहनत की।

इस बार वीरभद्र दो मोर्चो पर लड़ रहे हैं। एक तरफ जहां वह अपने बेटे विक्रमादित्य सिंह को राजनीति में स्थापित करना चाहते हैं, वहीं दूसरी ओर उन्हें अपनी जीत को दोहराना है, क्योंकि सभी बाधाओं के बावजूद उन्होंने पार्टी को उन्हें (वीरभद्र) मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाने के लिए मजबूर किया।

Live Updates:

# ठियोग विधानसभा सीट से मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के उम्मीदवार राकेश सिंघा ने जीत दर्ज की 

# बीजेपी 44 , कांग्रेस 21 और अन्य 4 पर आगे

# हिमाचल चुनाव में बीजेपी की ओर से सीएम उम्मीदवार रहे प्रेम सिंह धूमल सुजानपुर सीट से चुनाव हार गए हैं

# बीजेपी की बढ़त 45 हुई, कांग्रेस पिछड़कर 20 पर पहुंची

# बीजेपी ने जीती पहली सीट, मंडी से इंदर सिंह गांधी जीते

# रुझानों में पार्टी की जीत को देख बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने शिमला में मनाया जश्न

# BJP बहुमत की ओर, 44 सीटों पर आगे

BJP 43 , कांग्रेस 22 और अन्य 3 पर आगे

# सोलन मतगणना केंद्र पर बिजली जाने से वोटों की गिनती रुकी

सभी सीटों के रुझान आए सामने, BJP 40 , कांग्रेस 24 और अन्य 4 पर आगे

# हिमाचल प्रदेश चुनाव के सभी सीटों के रुझान आए सामने, बीजेपी 41 सीटों पर आगे

अब तक 66 सीटों के रुझान, BJP 39 , कांग्रेस 25 और अन्य 2 पर आगे

# BJP बहुमत की ओर, 35 सीटों पर आगे

अब तक 41 सीटों के रुझान, BJP 24 , कांग्रेस 15 और अन्य 2 पर आगे

# चुनाव आयोग के ट्रेंड के अनुसार BJP 20 , कांग्रेस 9 और अन्य 2 पर आगे

EC Official Trends for #HimachalPradeshElections: BJP now leading on 20 seats, Congress on 9, Others 2

अब तक 32 सीटों के रुझान, BJP 19 , कांग्रेस 11 और अन्य 2 पर आगे

अब तक 26 सीटों के रुझान, BJP 14 , कांग्रेस 10 और अन्य 2 पर आगे

# BJP की बढ़त बरकरार,14 सीटों पर आगे

# अब तक 20 सीटों के रुझान, BJP 12 , कांग्रेस 6 और अन्य 2 पर आगे

# मुख्य चुनाव आयुक्त ए के जोती ने कहा, 'मैं आश्वस्त करता हूं कि ईवीएम में कियी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। इसको लेकर हम अपना जवाब पहले ही दे चुके हैं।'

"I assure you that there can be no tampering with the EVMs" says Chief Election Commissioner (CEC) AK Joti #GujaratElection2017 #HimachalPradeshElections pic.twitter.com/L6tiG1JvGi

— ANI (@ANI) December 18, 2017

कांग्रेस 5 सीट पर आगे, 2 पर अन्य

# शिमला के कसुमती में पोस्टल बैलेटस की गिनती जारी

Counting of postal ballots underway; visuals from a counting center in #Shimla's Kasumpti #HimachalPradeshElections pic.twitter.com/jkFIi3Gtmq

— ANI (@ANI) December 18, 2017

# BJP ने बनाई बढ़त,12 सीटों पर आगे

# BJP ने बनाई बढ़त,10 सीटों पर आगे, कांग्रेस 4 सीट पर आगे

# BJP और कांग्रेस बराबरी की टक्कर, दोनो दो सीटोॆ पर आगे

# BJP ने बनाई बढ़त, 2 सीटों पर आगे

# सीटों पर रुझान आने शुरू, बीजेपी और कांग्रेस दोनो एक सीट पर आगे

# शिमला और हमीरपुर स्थित मतणना केंद्रों की तस्वीरें

Visuals from counting centres set up in Shimla & Hamirpur #HimachalPradeshElections pic.twitter.com/Z0aSdjTUKp

— ANI (@ANI) December 18, 2017

यह भी पढ़ें: टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने कहा- विराट-अनुष्का को मीडिया का सामना करना ही होगा

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें