.

रक्षा मंत्रालय ने सेना के जवान के अपहरण की खबर को गलत बताया, अफवाहों से बचने की सलाह

आतंकियों द्वारा सेना के एक जवान के अपहरण किए जाने की खबरों को गलत बताया है

News Nation Bureau
| Edited By :
09 Mar 2019, 09:37:02 AM (IST)

नई दिल्ली:

रक्षा मंत्रालय ने एक ट्वीट के जरिए जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में आतंकियों द्वारा सेना के एक जवान के अपहरण किए जाने की खबरों को गलत बताया है. रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि जिस जवान के अपहरण की बात कही जा रही है, वह सुरक्षित है. रक्षा मंत्रालय ने इस मामले में किसी भी तरह की अफवाह न फैलाने की अपील की है. 

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का किया उल्लंघन, एक भारतीय अधिकारी घायल

रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि जिस जवान के अपहरण की बात कही जा रही है, वह सुरक्षित है. रक्षा मंत्रालय ने इस मामले में किसी भी तरह की अफवाह न फैलाने की अपील की है. इससे पहले खबर आई थी कि सेना के एक जवान को आतंकियों ने अगवा कर लिया है.

यह भी पढ़ें- पंजाब से रोका जाएगा पाकिस्तान का पानी, इस बांध का काम हुआ शुरू

अपहृत जवान सेना की जकाली यूनिट का बताया जा रहा था. यह भी बताया गया कि जवान के घर से ही आतंकियों ने अपहरण की घटना को अंजाम दिया. इस मामले को लेकर श्रीनगर के आईजी ने कहा था, पुलिस इस मामले को देख रही है और सुरक्षा बलों को मौके पर भेज दिया गया है.