logo-image

जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का किया उल्लंघन, एक भारतीय अधिकारी घायल

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया गया, जिसका भारतीय सेना मुंह तोड़ जवाब दे रही है.

Updated on: 09 Mar 2019, 09:22 AM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया गया, जिसका भारतीय सेना मुंह तोड़ जवाब दे रही है. कर्णी सेक्टर में गोली लगने से एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) घायल हो गया. एसपीओ को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें ः जम्‍मू कश्‍मीर : सुंदरबनी सेक्‍टर में एक बार फिर पाकिस्‍तान ने किया सीजफायर का उल्‍लंघन

बता दें कि एक तरफ जहां भारतीय पायलट अभिनंदन वर्तमान की रिहाई के बाद पाकिस्तान खुद को शांति का मसीहा बता रहा है. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में उससे लगी सीमा पर आए दिन सीजफायर तोड़ रहा है. इसी क्रम में दुश्मन देश पाकिस्तान ने शुक्रवार शाम करीब 6 बजे फिर से जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में शाहपुर और कर्णी सेक्टर में भारी गोलाबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. जिसका भारतीय सेनाओं की ओर से जवाब दिया गया.

संघर्ष विराम उल्लंघन में पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी की गई, जिससे भारत का एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) जख्मी हो गया. बताया जा रहा है कि उनके सहयोगी अधिकारियों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर टीम उनका इलाज कर रही है.