.

घाटी की मौजूदा हालत को लेकर पीएम मोदी से मिलीं महबूबा मुफ्ती, कहा दो से तीन महीनों में सुधर जाएंगे कश्मीर के हालात

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मीडिया से बताचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अपने लोगों से बातचीत होती रहनी चाहिए।

News Nation Bureau
| Edited By :
24 Apr 2017, 11:44:39 PM (IST)

highlights

  • पीएम मोदी से मिलीं महबूबा मुफ्ती
  • घाटी में जारी हिंसा को लेकर हुई बात

नई दिल्ली:

घाटी में लगातार खराब होते हालात के बीच जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।

कश्मीर संकट को लेकर महबूबा ने प्रधानमंत्री मोदी को जानकारी दी। मुलाकात के बाद महबूबा ने घाटी में हालात सुधारे जाने को लेकर सभी संबंधित पक्षों से बातचीत किए जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा, 'जल्द से जल्द बात किया जाना महत्वपूर्ण है। बातचीत और सरकार चलाने के लिए माहौल को बेहतर किए जाने की जरूरत है।'

मुफ्ती ने इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की। सिंह से मुलाकात के बाद मुफ्ती ने कहा, 'अगले दो से तीन महीनों के भीतर घाटी में स्थिति सामान्य हो जाएगी।'

श्रीनगर लोकसभा सीट पर हुए चुनाव में हिंसा की वजह से 6.5 फीसदी वोटिंग होना राज्य और केंद्र दोनों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। इस हिंसा में 8 लोग मारे गए थे।
महबूबा ने कम वोटिंग को लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी को जानकारी दी

मुख्यमंत्री ने राज्य के जल संसाधन पर नियंत्रण का भी मुद्दा उठाया। मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैंने कहा कि जल संसाधनों पर जम्मू-कश्मीर का नियंत्रण नहीं है और साथ ही सिंधु जल समझौते की वजह से कैसे हमें नुकसान हो रहा है, इसकी जानकारी दी।'

J&K mein pehle Vajpayee sahab ke time mei baat hui hai,LK Advani deputy PM the.Hurriyat ke saath baat hui hai,doosron se baat hui hai: Mufti pic.twitter.com/cpXVZwrrRN

— ANI (@ANI_news) April 24, 2017


मुफ्ती ने कहा प्रधानमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की नीतियों का पालन करेंगे।

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने कहा, 'मोदीजी ने बार-बार कहा कि वह अटल बिहारी वाजपेयी की नीतियों को आगे बढ़ाएंगे, जो लोगों को साथ लेकर चलने की है, न कि उनसे संघर्ष करने की।'

इसे भी पढ़ेंः कश्मीर घाटी में इंटरनेट सेवा बंद होने से आई पत्थरबाजी में कमी, प्रशासन ने 300 वाट्सएप ग्रुप किया बंद