.

Jagannath Rath Yatra 2021: कोरोना के साए में निकाली जा रही जगन्नाथ रथ यात्रा, PM मोदी ने बधाई दी

कोरोना वायरस महामारी के साए में ओडिशा और गुजरात में जगन्नाथ रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra 2021) शुरू हो गई है.

News Nation Bureau
| Edited By :
12 Jul 2021, 12:36:24 PM (IST)

highlights

  • कोरोना के साए में जगन्नाथ रथ यात्रा
  • पुरी और अहमदाबाद में रथ यात्रा शुरू
  • अहमदाबाद में अमित शाह ने की आरती

पुरी/अहमदाबाद:

कोरोना वायरस महामारी के साए में ओडिशा और गुजरात में जगन्नाथ रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra 2021) शुरू हो गई है. ओडिशा के पुरी (Puri) और गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जा रही है. कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से इस बार भी जगन्नाथ रथ यात्रा में बिना श्रद्धालुओं के हुजूम के निकाली जा रही है, क्योंकि श्रद्धालुओं को इस यात्रा में शामिल होने की अनुमति नहीं है. भगवान जगन्नाथ (Lord Jagannath) की रथ यात्रा के लिए सिर्फ मंदिर परिसर से जुड़े लोग और कुछ अन्य लोग ही शामिल हैं.

देखें: न्यूज नेशन LIVE TV

Jagannath Rath Yatra 2021:-

जगन्नाथ रथयात्रा को लेकर पीएम मोदी ने बधाई दी

- जगन्नाथ रथयात्रा को लेकर पीएम मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'रथ यात्रा के विशेष अवसर पर सभी को बधाई. हम भगवान जगन्नाथ को नमन करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि उनका आशीर्वाद सभी के जीवन में अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लाए. जय जगन्नाथ!'

पुरी में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा

- ओडिशा के पुरी में आज बिना श्रद्धालुओं की भागीदारी के भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जा रही है. इस मौके पर सिर्फ मंदिर परिसर से जुड़े लोग और कुछ अन्य लोग ही शामिल हैं.

#WATCH | Lord Jagannath Rath Yatra to be held, without the participation of devotees today in Odisha's Puri pic.twitter.com/VB1x0Lmqcj

— ANI (@ANI) July 12, 2021

अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ मंदिर से रथ यात्रा की शुरुआत

- गुजरात के अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ मंदिर से रथ यात्रा की शुरुआत की गई. इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने भगवान जगन्नाथ के रथ के आगे सोने की झाड़ू से सफाई की. अहमदाबाद में जिस रास्ते से जगन्नाथ रथयात्रा निकाली जा रही है, फिलहाल वहां कर्फ्यू लगा है. शहर में यह रथ यात्रा करीब 13 किमी तक निकाली जाएगी.

Gujarat Chief Minister offers prayers ahead of Rath Yatra in Ahmedabad pic.twitter.com/WUhAcW2yAh

— ANI (@ANI) July 12, 2021

अमित शाह ने भगवान जगन्नाथ की आरती की

- रथ यात्रा की शुरुआत से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भगवान जगन्नाथ की आरती की. अमित शाह इन दिनों गुजरात के दौर पर हैं. इसी बीच सोमवार सुबह उन्होंने अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में मंगला आरती में हिस्सा लिया. सुबह 4 बजे हुई आरती में अमित शाह अपने परिवार के साथ शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने यहां भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना की. अमित शाह इस दौरान हाथी को खाना खाते हुए दिखाई दिए.

#WATCH | Gujarat: Union Minister Amit Shah performs 'arti' at Jagannath Temple in Ahmedabad ahead of Rath Yatra pic.twitter.com/QMO94gwem0

— ANI (@ANI) July 11, 2021

#WATCH | Gujarat: Union Minister Amit Shah feeds a temple elephant at Ahmedabad's Jagannath Temple pic.twitter.com/BC9xlgDHu2

— ANI (@ANI) July 11, 2021

- इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट के जरिए कहा, 'जगन्नाथ रथयात्रा के शुभ अवसर पर मैं अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में कई वर्षों से मंगला आरती में भाग लेता आ रहा हूं और हर बार यहां एक अलग ऊर्जा की प्राप्ति होती है. आज भी महाप्रभु की आराधना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. महाप्रभु जगन्नाथ सभी पर सदैव अपनी कृपा व आशीष बनायें रखें.'

जगन्नाथ रथयात्रा के शुभ अवसर पर मैं अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में कई वर्षों से मंगला आरती में भाग लेता आ रहा हूँ और हर बार यहाँ एक अलग ऊर्जा की प्राप्ति होती है।

आज भी महाप्रभु की आराधना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। महाप्रभु जगन्नाथ सभी पर सदैव अपनी कृपा व आशीष बनायें रखें। pic.twitter.com/YWYW0zzWnX

— Amit Shah (@AmitShah) July 12, 2021

जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर राष्ट्रपति ने शुभकामनाएं दी

- भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवादियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट किया, 'भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों, विशेष रूप से ओडिशा में सभी श्रद्धालुओं को मेरी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मैं कामना करता हूँ कि प्रभु जगन्नाथ के आशीर्वाद से सभी देशवासियों का जीवन सुख,समृद्धि और स्वास्थ्य से परिपूर्ण बना रहे.'

भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों, विशेष रूप से ओडिशा में सभी श्रद्धालुओं को मेरी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मैं कामना करता हूँ कि प्रभु जगन्नाथ के आशीर्वाद से सभी देशवासियों का जीवन सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य से परिपूर्ण बना रहे।

— President of India (@rashtrapatibhvn) July 12, 2021