.

PM मोदी 26 जुलाई को करेंगे 'मन की बात', कार्यक्रम के लिए जनता से मांगे सुझाव, ऐसे करें साझा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर बार की तरह इस महीने के आखिरी रविवार को भी देश की जनता के साथ 'मन की बात' करेंगे.

News Nation Bureau
| Edited By :
11 Jul 2020, 10:30:23 AM (IST)

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर बार की तरह इस महीने के आखिरी रविवार को भी देश की जनता के साथ 'मन की बात' करेंगे. इस महीने की 26 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र आकाशवाणी पर अपने 'मन की बात' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. हालांकि इस बार पीएम मोदी ने ट्वीट करके 'मन की बात' कार्यक्रम के लिए लोगों से सुझाव मांगे हैं.

यह भी पढ़ें: सावन खत्म होने के बाद हो सकता है मोदी सरकार के मंत्रिपरिषद का विस्तार, इन नामों की चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में लिखा, 'मुझे यकीन है कि आप सकारात्मक बदलावों के बारे में सामूहिक प्रयासों से प्रेरणा लेने के बारे में जानते होंगे. आप निश्चित रूप से उन पहलों के बारे में जानते होंगे जिन्होंने कई जीवन बदल दिए हैं.कृपया उन्हें इस महीने के मन की बात के लिए साझा करें, जो 26 तारीख को होगा.'

यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी ने आज कांग्रेस सांसदों की वर्चुअल बैठक बुलाई, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

उन्होंने आगे लिखा, 'मन की बात के लिए इनपुट देने के कई तरीके हैं. 1800-11-7800 डायल करके एक संदेश रिकॉर्ड करें. इसके अलावा अपने इनपुट को NaMo App पर विशेष रूप से बनाए गए ओपन फोरम पर साझा करें.'