.

LIVE: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,336 नए मामले

कोरोना महामारी की दूसरी लहर से देश में हाहाकार मचा रही है. ये दूसरी लहर तेजी से लोगों को बीमार कर रही है. बहुत अधिक रफ्तार से बढ़ते मामलों के कारण स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर बुरा असर पड़ा है.

News Nation Bureau
| Edited By :
09 May 2021, 03:13:12 PM (IST)

highlights

  • भारत में कोरोना का कहर जारी
  • दिनों दिन बिगड़ रहे देश में हालात
  • दवाई से ऑक्सीजन तक किल्लत

नई दिल्ली:

कोरोना महामारी की दूसरी लहर से देश में हाहाकार मचा रही है. ये दूसरी लहर तेजी से लोगों को बीमार कर रही है. बहुत अधिक रफ्तार से बढ़ते मामलों के कारण स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर बुरा असर पड़ा है. इस आपातकालीन हालात में देश के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बेड्स कम पड़े गए हैं. दवाईयों के लिए किल्लत है तो ऑक्सीजन के लिए मारामारी हो रही है. ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीजों की सांसें अटक रही हैं. अब कोरोना संक्रमण शहर के अलावा इलाके के गांवों में भी पहुंच चुका है. ग्रामीण इलाकों से आ रही रिपोर्ट में हालत काफी खराब हैं. हालांकि इस भयावह स्थिति से निपटने के लिए देश में तालाबंदी की जा रही है. अधिकतर राज्यों में लॉकडाउन लगा है. कुछ राज्यों में पाबंदियों को और सख्त कर दिया गया है.

Corona Live Updates:-

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,336 नए मामले

3.11PM: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,336 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 14,738 लोग डिस्चार्ज हुए और 273 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. अब दिल्ली में कुल मामले 13,23,567 हो गए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 19,344 पहुंच गई है. फिलहाल सक्रिय मामले 86,232 हैं.

दिल्ली में कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी

2.18PM: दिल्ली सरकार ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी है. राज्य में 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने के साथ पाबंदियों को और सख्त कर दिया गया है. अब दिल्ली में सोमवार से मेट्रो नहीं चलेगी. इसके अलावा शादी समारोहों पर भी पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है. जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस उपायुक्त, संबंधित प्राधिकारी को आदेश दिया गया है कि सुनिश्चित करेंगे कि लोग आईएसबीटी, रेलवे स्टेशनों, मंडियों, दुकानों पर कोविड-19 के लिहाज से अनुकूल व्यवहार करें.

Lockdown in Delhi extended till May 17 with strict restrictions; Metro rail services to remain temporarily suspended, marriage ceremonies at public places/ banquet halls/hotels prohibited, marriage ceremonies allowed to be organized at home or in Court pic.twitter.com/wmGE0KYGh8

— ANI (@ANI) May 9, 2021

एमपी के सागर में बन रहा 1000 बेड का कोविड अस्पताल

2.10PM: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के सागर जिले में बीना रिफाइनरी के पास बन रहे 1000 बेड के कोविड अस्पताल का जायजा लिया और अधिकारियों से मुलाकात की. 

मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर जिले में बीना रिफाइनरी के पास बन रहे 1000 बेड के कोविड अस्पताल का जायजा लिया और अधिकारियों से मुलाकात की। pic.twitter.com/Z3nZoMErBJ

— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2021

जम्मू-कश्मीर में लागू कोरोना कर्फ्यू 17 मई बढ़ाया गया

2.02PM: जम्मू-कश्मीर में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. इसके मद्देनजर राज्य में लागू कोरोना कर्फ्यू को अब 17 मई सुबह 7 बजे तक बढ़ा दिया गया है. 

'Corona Curfew' imposed in Jammu & Kashmir extended till 7am on 17th May

Essential services allowed, gathering permissible for marriages is reduced to 25 only

— ANI (@ANI) May 9, 2021

गेंजबाज चेतन सकारिया के पिता का कोरोना से निधन

1.45PM: कोरोना वायरस की वजह से राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी चेतन सकारिया के पिता का निधन हो गया है. चेतन सकारिया के पिता हाल में कोरोना से संक्रमित हो गए थे.

पंजाब समेत कई राज्यों के CM से PM मोदी ने स्थिति के बारे में बात की

1.14PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब, कर्नाटक, बिहार और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों के साथ इन राज्यों में कोरोना की स्थिति पर बात की.

Prime Minister Narendra Modi spoke to the chief ministers of Punjab, Karnataka, Bihar and Uttarakhand on the #COVID19 related situation in their states: GoI sources pic.twitter.com/b4jtn8uczu

— ANI (@ANI) May 9, 2021

दिल्ली में एक हफ्ते और बढ़ा लॉकडाउन, मेट्रो भी रहेगी बंद

12.16PM: कोरोना महामारी की दूसरी लहर से बिगड़ते हालातों के बीच देश की राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा कल से दिल्ली में मेट्रो की सेवाएं भी बंद रहेंगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अभी लॉकडाउन को जारी रखने की जरूरत है. जान है तो जहान है, इसलिए 1 हफ्ते का लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है. दिल्ली में कल से मेट्रो भी नहीं चलेगी.

उत्तर प्रदेश में आंशिक कोरोना कर्फ्यू 17 मई तक बढ़ा

12.02PM: उत्तर प्रदेश में आंशिक कोरोना कर्फ्यू 17 मई तक बढ़ाया गया है. प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने इसकी जानकारी दी है.

Partial 'corona curfew' imposed in Uttar Pradesh extended till May 17: ACS Information Navneet Sehgal

(file pic) pic.twitter.com/secgULoiUL

— ANI UP (@ANINewsUP) May 9, 2021

तमिलनाडु में सोमवार से संपूर्ण लॉकडाउन, चेन्नई में खरीदारी की होड़

11.43AM: तमिलनाडु में 10 मई से 24 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगने वाला है, लेकिन लॉकडाउन से पहले चेन्नई के लोगों में खरीदारी की होड़ सी मच गई है. ज्यादातर लोग किराने का सामान, दवाइयां, बर्तन और अन्य सामान खरीद रहे हैं, जिनसे उन्हें डर है कभी भी खत्म हो जाएगा.

20-25 दिन में AMU के दो दर्जन से अधिक प्रोफेसरों की कोरोना से मौत

11.11AM: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में बीते 20-25 दिनों में दो दर्जन से अधिक प्रोफेसर की मौत हुई है और लगातार अभी भी मौत का तांडव जारी है. जिस यूनिवर्सिटी के जेएन मेडिकल कॉलेज में किसी चीज की कमी न हो, वहां पर मौत का इस तरह से हावी होना कहीं न कहीं मेडिकल नेगलिजेंस का नतीजा है. 

भारत में आज फिर 4 लाख से ज्यादा नए मरीज, 4092 और मौतें

10.00AM: भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 4,03,738 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,22,96,414 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 4092 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,42,362 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,36,648 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,83,17,404 है.

India reports 4,03,738 new #COVID19 cases, 3,86,444 discharges, and 4,092 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry

Total cases: 2,22,96,414
Total discharges: 1,83,17,404
Death toll: 2,42,362
Active cases: 37,36,648

Total vaccination: 16,94,39,663 pic.twitter.com/m00jtZZhwY

— ANI (@ANI) May 9, 2021

कोरोना से इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस मुख्तार अहमद का निधन

9.54AM: इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस मुख्तार अहमद का कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया है. जस्टिस मुख्तार अहमद 18 फरवरी 2015 को इलाहाबाद हाईकोर्ट के एडिशनल जज की शपथ ली थी. 16 जनवरी 2017 को वह स्थाई न्यायाधीश बने थे. जस्टिस मुख्तार अहमद 3 अक्टूबर 2018 को न्यायमूर्ति पद से सेवानिवृत्त हुए थे.

उत्तराखंड में दो कोविड केयर अस्पताल बना रहा DRDO 

9.27AM: उत्तराखंड के हल्द्वानी और ऋषिकेश में DRDO दो कोविड केयर अस्पताल बना रहा है. हल्द्वानी के अस्पताल में 375 ऑक्सीजन बेड और 125 वेंटिलेटर बेड होंगे, ऋषिकेश के अस्पताल में 400 ऑक्सीजन बेड और 100 वेंटिलेटर बेड होंगे. DRDO के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है.

DRDO is building two COVID care hospitals in Haldwani and Rishikesh in #Uttarakhand. The hospital in Haldwani will have 500 beds including 375 oxygen beds & 125 ventilator beds while the one in Rishikesh will have 400 oxygen beds & 100 ventilator beds: DRDO officials pic.twitter.com/xyCMaVTHU0

— ANI (@ANI) May 9, 2021

मंदिर चर्च बने कोविड केयर सेंटर

8.53AM: देशभर में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा रही है. इस बीच हैदराबाद में कलवारी मंदिर चर्च को 300 बेड के COVID केयर सेंटर में बदल दिया गया है.

Telangana: Calvary Temple church in Hyderabad has been converted into a 300-bed COVID care centre pic.twitter.com/Ym3tUvwavA

— ANI (@ANI) May 9, 2021

दिल्ली में हफ्तेभर और बढ़ सकता है लॉकडाउन

8.48AM: राजधानी दिल्ली में महामारी की वजह से हो रहे मौतों के आंकड़ों में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है. इस बीच कोरोना के खतरे को देखते हुए दिल्ली में लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ाया जा सकता है. दिल्ली सरकार संभवतः इसकी घोषणा आज शाम तक कर सकती है. दिल्‍ली में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 19 अप्रैल को छह दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी और अब तक वह तीन बार इसे बढ़ा चुके हैं. तीसरा लॉकडाउन सोमवार सुबह पांच बजे समाप्त हो रहा है. 

लोगों में जागरुकता के लिए अनोखी पहल, निकाली गई एंबुलेंस रैली

7.17AM: पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में एंबुलेंस ड्राइवर्स एसोसिएशन ने COVID प्रोटोकॉल के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक एम्बुलेंस रैली का आयोजन किया. एक सदस्य ने कहा, 'लोग मास्क पहनने, सैनिटाइजर का उपयोग करने और शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए उदासीन हैं. यदि वे सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हैं, तो उन्हें एम्बुलेंस की आवश्यकता नहीं होगी.' 

West Bengal: Ambulance Drivers' Association in Siliguri organised an Ambulance rally y'day to spread COVID protocol awareness

"People are indifferent to use mask, sanitizer & maintain physical distance. If they follow all protocols, they won't need an ambulance," said a member pic.twitter.com/5HOWFOITTV

— ANI (@ANI) May 9, 2021

इंदौर में कोरोना से पति की मौत के बाद महिला ने खुदकुशी की

6.28AM: मध्य प्रदेश के इंदौर में पति की कोरोना वायरस से मौत के बाद दुखी पत्नी ने आत्महत्या कर ली है. महिला ने एक बिल्डिंग के 9वें फ्लोर से छलांग लगा दी, जिससे मौके पर ही  उसकी मौत हो गई. 

बैकग्राउंड

तमाम सख्तियों के बावजूद कोविड की दूसरी लहर ने देश में तबाही मचा रही है. हर दिन कोरोना के मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. शनिवार को फिर देश में 4 लाख से ज्यादा मामले सामने आए. जबकि एक दिन में कोविड-19 से रिकॉर्ड 4,187 मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या 2,38,270 पर पहुंच गई. जबकि 4,01,078 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,18,92,676 हो गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार तक 37,23,446 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 17.01 प्रतिशत है. जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 81.90 प्रतिशत हो गई है.

शनिवार को आए आंकड़ों के मुताबिक, बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1,79,30,960 हो गई है जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.09 फीसदी दर्ज की गई है. देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी. वहीं कोविड-19 मरीजों की संख्या 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी. इसके बाद 28 सितंबर को कोविड-19 के मामले 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख, 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार हो गए थे. भारत ने चार मई को गंभीर स्थिति में पहुंचते हुए दो करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था.