.

Corona Virus Live Updates: DCGI से जल्द ही मॉडर्ना की वैक्सीन को मिल सकती है मंजूरी- सूत्र

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से मचा कहर अब कम हो चुका है. देश में एक दिन में मरने वालों की संख्या एक हजार से नीचे आ चुकी है तो नए मामलों में भी लगातार गिरावट का दौर जारी है.

News Nation Bureau
| Edited By :
29 Jun 2021, 01:04:20 PM (IST)

नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से मचा कहर अब कम हो चुका है. देश में एक दिन में मरने वालों की संख्या एक हजार से नीचे आ चुकी है तो नए मामलों में भी लगातार गिरावट का दौर जारी है. दिनों दिन घटते इन आंकड़ों से भारत को राहत मिली रही है. हालांकि खतरा अभी टला नहीं है. जहां एक तरफ कोरोना की तीसरी लहर का आहट सुनाई पड़ी रही है तो वहीं उससे पहले डेल्टा प्लस वैरिएंट खतरनाक रूप लेता जा रहा है. कई राज्य डेल्टा प्लस वैरिएंट के शिकार हो चुके हैं, जहां लगातार मामले बढ़ रहे हैं. हालांकि कोरोना की रोकथाम के लिए देश में तमाम कदम उठाए जा रहे हैं. वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाई गई है तो बचाव के अन्य उपायों पर भी जोर दिया जा रहा है.

देखें : न्यूज नेशन LIVE TV

Corona Virus Live Updates:-

DCGI से जल्द ही मॉडर्ना की वैक्सीन को मिल सकती है मंजूरी- सूत्र

1.03PM: भारत में मॉर्डना की वैक्सीन को जल्द ही लाया जा सकता है. सूत्रों ने बताया है कि DCGI से जल्द ही मॉडर्ना की वैक्सीन को मंजूरी मिल सकती है. आज भी मंजूरी संभव है. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बोले- कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं

11.59AM: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा है कि कोविड की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है. दिल्ली में निश्चित रूप से मामले तेजी से कम हुए हैं, लेकिन 1.5 साल का हमारा अनुभव हमें बताता है कि हमें किसी भी परिस्थिति में ढील नहीं देनी चाहिए. लोगों और समाज को भी ढील नहीं देनी चाहिए और हमें सतर्क रहना होगा.

छत्तीसगढ़ ने मांगी वैक्सीन की 1 करोड़ डोज, CM बघेल ने लिखा PM मोदी को पत्र

11.56AM: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर जुलाई में राज्य को कोविड वैक्सीन की कम से कम 1 करोड़ डोज उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है. उन्होंने पत्र में ये भी कहा कि अभी तक राज्य के पास वैक्सीन की 9,98,810 डोज़ उपलब्ध हैं और यह सिर्फ 3 दिनों तक चलेगी.

उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा को स्थगित किया

11.29AM: कोरोना महामारी के बीच उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में चार धाम यात्रा को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है. सरकार ने संशोधित एसओपी जारी भी जारी किया है.

Uttarakhand Government has postponed the Char Dham Yatra with immediate effect till further orders, in compliance with the order of the Uttarakhand High Court. Government issues revised SOP.

— ANI (@ANI) June 29, 2021

केंद्र ने राज्यों में अब तक वैक्सीन की  31.83 करोड़ डोज भेजीं

11.02AM: राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 31.83 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 78 लाख से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी.

#COVID19 | More than 31.83 crore (31,83,36,450) vaccine doses have been provided to States/UTs so far. Of this, the total consumption, including wastages is 31,04,91,565 doses as per data available at 8 am today: Union Health Ministry

— ANI (@ANI) June 29, 2021

बिहार में 6 जुलाई से शिक्षण संस्थान खोलने की तैयारी

9.46AM: बिहार के शिक्षा मंत्री ने कहा है कि राज्य में कोरोना के मामले कम होते गए हैं तो आने वाले दिनों में हम 6 जुलाई के बाद एक तारीख निश्चित कर अपने शैक्षणिक संस्थानों को खोलना चाहते हैं. 1-5वीं कक्षा तक के जिन छात्रों के पास स्मार्ट फोन नहीं हैं, उनके लिए हम दूरदर्शन के जरिए कक्षाएं शुरू करेंगे. 

भारत में कोरोना वायरस के 37,566 नए मामले

9.25AM: भारत में कोरोना वायरस के 37,566 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,03,16,897 हुई. 907 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,97,637 हो गई है. 56,994 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,93,66,601 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,52,659 है.

India reports 37,566 new #COVID19 cases, 56,994 recoveries, and 907 deaths in the last 24 hours, as per the Union Health Ministry.

Total cases: 3,03,16,897
Total recoveries: 2,93,66,601
Active cases: 5,52,659
Death toll: 3,97,637 pic.twitter.com/BK1Gi9IHSP

— ANI (@ANI) June 29, 2021

मिजोरम में 24 घंटों में कोरोना के 364 नए मामले 

8.33AM: मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 364 नए मामले सामने आए और 1 की मौत हुई. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 19,819 है जिसमें 4,432 सक्रिय मामले, 15,295 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 92 मौतें शामिल हैं.

कोविड महामारी के बीच धाम यात्रा के लिए दिशानिर्देश जारी

7.29AM: इस साल चार धाम यात्रा आयोजित करने के खिलाफ उत्तराखंड उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद राज्य सरकार ने कोविड दिशानिर्देशों के एक नए सेट में कहा कि यात्रा का पहला चरण 1 जुलाई से शुरू होगा, जबकि दूसरा चरण 11 जुलाई से शुरू होगा; कोविड निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी.

Despite Uttarakhand High Court's order against holding Char Dham Yatra this year, the state govt in a fresh set of COVID guidelines said the first phase of the yatra will begin from July 1, while the second phase will commence from July 11; COVID negative report to be mandatory https://t.co/Fm16PD3ssc

— ANI (@ANI) June 29, 2021

बैकग्राउंड

अगर सोमवार के आंकड़ों की बात करें तो भारत में एक दिन में कोविड के 46,148 नए मामले सामने आए हैं और 979 लोगों की मौत हुई है. ढाई महीने में यह पहली बार है कि मरने वालों की संख्या 1,000 से कम आई है और पिछले दो महीनों में लगातार 11वां दिन है जब संख्या 2,000 से कम रहा है. भारत में पिछले बुधवार को तीन करोड़ से अधिक कोविड मामलों को पार करने के साथ ही कुल संख्या बढ़कर 3,02,79,331 हो गई है. भारत अमेरिका के बाद कोविड के तीन करोड़ से अधिक मामले दर्ज करने वाला दूसरा देश बन गया है. देश में पिछले 50 दिनों में एक करोड़ नये मामले सामने आये हैं.

यह भी पढ़ें : मोदी मंत्रिमंडल में हुए बदलाव तो वरुण गांधी समेत ये 5 युवा नेताओं को मिलेगी जगह! 

यह लगातार 21वां दिन भी है जब भारत में एक लाख से कम नए कोरोनावायरस मामले सामने आए हैं. 23 मार्च को, भारत में 47,262 मामले दर्ज किए गए थे जबकि 22 जून को भारत में 42,640 मामले दर्ज किए गए थे. सक्रिय मामले अब 6 लाख से नीचे आ गए हैं. देश में वर्तमान में 5,72,994 सक्रिय मामले हैं और अब तक 3,96,730 मौतें हुई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सोमवार को कुल 58,578 लोगों को छुट्टी दी गई है, जिससे अब तक कुल 2,93,09,607 डिस्चार्ज हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें : राजस्थान बीजेपी में घमासान, 22 साल पुराने लेटर से मचा सियासी भूचाल

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 32,36,63,297 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 17,21,268 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार 27 जून तक कोविड-19 के लिए 40,63,71,279 नमूनों की जांच की जा चुकी है. इनमें से रविवार को 15,70,515 नमूनों की जांच की गई.