.

दिल्ली पहुंचा राहुल और प्रियंका गांधी का काफिला

गौरतलब है कि हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार 19 वर्षीय दलित लड़की की मंगलवार सुबह यहां सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी.

News Nation Bureau
| Edited By :
01 Oct 2020, 05:37:24 PM (IST)

हाथरस:

उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 वर्षीय दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या पर देशभर में गुस्से का माहौल है. जिस तरह से पुलिस ने पीड़िता के परिवार की इच्छाओं के खिलाफ मंगलवार-बुधवार की रात उसका अंतिम संस्कार किया गया, उससे खासकर लोगों में गुस्सा बना हुआ है. गौरतलब है कि हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार 19 वर्षीय दलित लड़की की मंगलवार सुबह यहां सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी. हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में 14 सितंबर को लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई थी. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

17:38 (IST)

राहुल और प्रियंका गांधी का काफिला दिल्ली पहुंच गया है.

16:57 (IST)

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी एक्सप्रेस-वे पर स्थित F-1 गेस्ट हाउस से निकल गए हैं. वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.

16:14 (IST)

कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि पुलिस ने राहुल और प्रियंका गांधी को गिरफ्तार किया है.

16:11 (IST)

उत्तर प्रदेश की पुलिस अब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को अज्ञात स्थान पर ले गई.

 

15:13 (IST)

हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

14:51 (IST)

हाथरस के लिए आ रहे कांग्रेस नेताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई है. इस दौरान धक्का लगने से राहुल गांधी नीचे गिर गए.

14:18 (IST)

हाथरस गैंगरेप केस में पीड़िता के लिए न्याय की मांग को लेकर मुरादाबाद शहर के सिविल लाइंस इलाके में लोगों ने प्रदर्शन किया.

13:57 (IST)

ग्रेटर नोएडा : हाथरस जाने के लिए प्रियंका गांधी का काफिला यमुना एक्सप्रेस के जीरो पॉइंट पर रोका गया. भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है. प्रियंका गांधी को रोकने का लगातार प्रयास किया जा रहा है.

13:45 (IST)

राहुल और प्रियंका को जिला अधिकारियों ने यमुना एक्सप्रेसवे पर रोक दिया है.

13:06 (IST)

नोएडा: DND टोल प्लाजा पर भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता इकट्ठा हुए हैं. पार्टी के नेताओं ने राहुल और प्रियंका गांधी के समर्थन में नारे लगाए हैं. राहुल और प्रियंका हाथरस जा रहे हैं.

12:44 (IST)

हाथरस रवाना होने से पहले प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'हाथरस की बेटी के पिता का बयान सुनिए. उन्हें जबरदस्ती ले जाया गया. सीएम से वीसी के नाम पर बस दबाव डाला गया. वो जांच की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं. अभी पूरे परिवार को नजरबंद रखा है. बात करने पर मना है. क्या धमकाकर उन्हें चुप कराना चाहती है सरकार? अन्याय पर अन्याय हो रहा है.'

12:25 (IST)

कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल हाथरस के लिए रवाना हो गया है. वहां वह पीड़ित परिवार से मिलने जा रहा है.

11:56 (IST)

नोएडा: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथरस बलात्कार की घटना को लेकर दिल्ली नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे पर टोल प्लाजा पर विरोध प्रदर्शन किया.

11:54 (IST)

यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने पूछा- वे (कांग्रेस नेता) राजस्थान का दौरा क्यों नहीं कर रहे हैं? क्या सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी राजस्थान में हो रही घटनाओं पर जवाब नहीं देंगे? वे जिले का दौरा कर इस मुद्दे पर राजनीति करना चाहते हैं (हाथरस बलात्कार की घटना).

11:53 (IST)

हाथरस: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गांव में घुसने से इनकार करने के बाद विरोध प्रदर्शन किया, जहां एक 19 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया. एक अधिकारी का कहना है, "एसआईटी गांव में जांच कर रही है, इसलिए किसी को भी प्रवेश करने की अनुमति नहीं है.'

10:38 (IST)

उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार में बहू-बेटियां बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं. कहीं न कहीं राज्य में बहन-बेटियों के साथ उत्पीड़न हो रहा है- मायावती

10:38 (IST)

हाथरस की घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. सरकार को जगाने के लिए विपक्षी पार्टियां सड़कों पर उतरी हैं- मायावती

10:37 (IST)

मायावती ने आरोप लगाया कि जब पुलिस और प्रशासन को पता चला कि पीड़िता दलित वर्ग की है तो उन्होंने ढीली कार्रवाई की है. 

10:37 (IST)

उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार में बहू-बेटियां बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं. कहीं न कहीं राज्य में बहन-बेटियों के साथ उत्पीड़न हो रहा है- मायावती

10:36 (IST)

यूपी में कानून राज नहीं, गुंडा राज है. यूपी की बेटियां सुरक्षित नहीं हैं- मायावती

10:35 (IST)

हाथरस केस पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था दम तोड़ चुकी है.

10:27 (IST)

एसआईटी (विशेष जांच दल) कल जिले में आया था. उन्होंने गांव का दौरा किया था और पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी. उन्होंने अपराध स्थल का निरीक्षण भी किया था. टीम अभी भी गांव में है, परिवार से मिल रही है और आगे की जांच कर रही है: हाथरस एसपी

10:24 (IST)

हाथरस के एसपी कहते हैं, 'अलीगढ़ के अस्पताल की मेडिकल रिपोर्ट में चोटों का जिक्र है, लेकिन जबरन संभोग की पुष्टि नहीं की गई है. वे फॉरेंसिक की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. अब तक डॉक्टरों का कहना है कि वे बलात्कार की पुष्टि नहीं कर रहे हैं, केवल तभी दृढ़ राय दे सकते हैं जब वे एफएसएल रिपोर्ट प्राप्त करें.'

10:21 (IST)

हाथरस की सीमाएं सील हैं. जिले में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है. 5 से अधिक लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है. हमें प्रियंका गांधी की यात्रा के बारे में कोई जानकारी नहीं है. एसआईटी आज पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात करेगी, मीडिया को अनुमति नहीं दी जाएगी- हाथरस डीएम

09:56 (IST)

राहुल गांधी ने योगी सरकार पर हमला बोला है.  उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'UP के जंगलराज में बेटियों पर ज़ुल्म और सरकार की सीनाज़ोरी जारी है. कभी जीते-जी सम्मान नहीं दिया और अंतिम संस्कार की गरिमा भी छीन ली. भाजपा का नारा ‘बेटी बचाओ’ नहीं, ‘तथ्य छुपाओ, सत्ता बचाओ’ है.'

09:37 (IST)

राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस डेलीगेशन के हाथरस जाने की सूचना मिलते ही DND बॉर्डर पर नोएडा पुलिस तैनात हो गई है. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के डेलीगेशन को नोएडा में ही रोक लिया जाएगा.

09:35 (IST)

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी प्रियंका गांधी और पीएल पुनिया आज हाथरस पहुंच सकते हैं सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के नेता 10:30 बजे हाथरस के लिए निकलेंगे. यहां पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे.

09:31 (IST)

समाजवादी पार्टी का 10 सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल आज हाथरस पीड़िता के घर जाएगा.

09:30 (IST)

हाथरस गैंगरेप केस को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती 10:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी.

09:29 (IST)

निर्भया के आरोपियों को फांसी के फंदे तक पहुंचाने वाली वकील सीमा कुशवाहा अब हाथरस की बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए हाथरस रवाना हो रही है.