.

हैप्पी होली : प्रधानमंत्री मोदी से मायावती तक...सभी ने ऐसे दीं लोगों को होली की शुभकामनाएं

होली ( Holi ) : होली के अवसर पर लोग अपने​ प्रियजनों, दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं. 

News Nation Bureau
| Edited By :
29 Mar 2021, 08:22:01 AM (IST)

highlights

  • देशभर में मनाया जा रहा होली का त्योहार
  • कोरोना के साए में होली पर लोगों का जोश
  • देश के राजनेताओं ने दी होली की बधाई

नई दिल्ली:

पूरे देश में आज होली (Holi) के त्योहार को धूमधाम से मनाया जा रहा है. फागुन के महीने में अबीर गुलाल के रंग में रंगा हुआ पूरा देश नजर आ रहा है. अलग अलग राज्यों में होली के रंग अलग अलग देखने को मिल रहे हैं. हालांकि कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण गलियों में वो धूम नजर नहीं आ रही है, जो पहले हुआ करती थी. मगर कोरोना के साए में सावधानी बरतते हुए लोगों का उत्साह कम नहीं है. लोग पूरी एहतियात के साथ होली का त्योहार सेलीब्रेट कर रहे हैं. होली के इस अवसर पर लोग अपने​प्रियजनों, दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) समेत देश के तमाम बड़े नेताओं ने भी देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं. 

राष्ट्रपति ने दी देशवासियों को बधाई

देशवासियों को होली की बधाई देते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट में लिखा, 'होली के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं. रंगों का त्‍योहार होली, सामाजिक सौहार्द का पर्व है और लोगों के जीवन में खुशी, उत्साह और आशा का संचार करता है. मेरी कामना है कि उमंग और उल्‍लास का यह पर्व हमारी सांस्‍कृतिक विविधता में निहित राष्‍ट्रीय चेतना को और शक्ति प्रदान करे.'

प्रधानमंत्री ने दी होली की बधाई

हर्ष और उल्लास के इस त्योहार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'आप सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं. आनंद, उमंग, हर्ष और उल्लास का यह त्योहार हर किसी के जीवन में नए जोश और नई ऊर्जा का संचार करे.'

आप सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं। आनंद, उमंग, हर्ष और उल्लास का यह त्योहार हर किसी के जीवन में नए जोश और नई ऊर्जा का संचार करे।

— Narendra Modi (@narendramodi) March 29, 2021

अमित शाह ने किया होली पर ट्वीट

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा, 'समस्त देशवासियों को ‘होली’ के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. रंग-उमंग, एकता और सद्भावना का यह महापर्व आप सभी के जीवन में सुख, शांति और सौभाग्य लाए.'

समस्त देशवासियों को ‘होली’ के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।

रंग-उमंग, एकता और सद्भावना का यह महापर्व आप सभी के जीवन में सुख, शांति और सौभाग्य लाए। pic.twitter.com/5ZAdWKjEJ3

— Amit Shah (@AmitShah) March 29, 2021

राजनाथ सिंह ने भी दी बधाई

प्रधानमंत्री के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिं ने भी होली की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'होली के पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. रंगों का यह त्योहार आप सभी के जीवन में हर्ष और उल्लास के साथ साथ उत्तम स्वास्थ्य एवं समृद्धि लेकर आए.'

होली के पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। रंगो का यह त्योहार आप सभी के जीवन में हर्ष और उल्लास के साथ साथ उत्तम स्वास्थ्य एवं समृद्धि लेकर आए।

Greetings to everyone on the occasion of Holi. May this festival of colours bless you with happiness, health & prosperity. pic.twitter.com/D4cehpWfrG

— Rajnath Singh (@rajnathsingh) March 29, 2021

यूपी के सीएम योगी ने भी दी बधाई

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, 'असत्य पर सत्य की विजय के महोत्सव, महापर्व होली की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर से कामना है कि प्रेम, उल्लास और आनंद को समर्पित यह त्योहार हमारी एकता और सद्भावना के रंग को और अधिक प्रगाढ़ करे. आप सभी का जीवन सुख, शांति और समृद्धि के रंगों से सराबोर हो.'

होली पर मायावती ने लोगों से की खास अपील

असत्य पर सत्य की विजय के महोत्सव, महापर्व होली की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

ईश्वर से कामना है कि प्रेम, उल्लास और आनंद को समर्पित यह त्योहार हमारी एकता और सद्भावना के रंग को और अधिक प्रगाढ़ करे।

आप सभी का जीवन सुख, शांति और समृद्धि के रंगों से सराबोर हो।

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 29, 2021

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने होली पर ट्वीट किया, 'देश के सभी लोगों को होली के त्योहार की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. कोरोना प्रकोप द्वारा देश में फिर से आतंक फैलाने के कारण सरकारी नियम-कायदों का सही से अनुपालन करते हुए ’जान है तो जहान है’ के मंत्र के तहत सादगी से सुरक्षित होली मनाने की अपील.'

देश के सभी लोगों को होली के त्योहार की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। कोरोना प्रकोप द्वारा देश में फिर से आतंक फैलाने के कारण सरकारी नियम-कायदों का सही से अनुपालन करते हुए ’जान है तो जहान है’ के मंत्र के तहत सादगी से सुरक्षित होली मनाने की अपील।

— Mayawati (@Mayawati) March 29, 2021