.

गोरखपुर हादसे पर मानवाधिकार आयोग ने यूपी सरकार को दिया नोटिस

गोरखपुर के बाबा राघव दास (बीआऱडी) मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
14 Aug 2017, 06:15:34 PM (IST)

highlights

  • गोरखपुर हादसे पर मानवाधिकार आयोग ने यूपी सरकार को दिया नोटिस
  • 7 अगस्त के बाद से बीआरडी मेडिकल कॉलेज में अब तक 60 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है

नई दिल्ली:

गोरखपुर के बाबा राघव दास (बीआऱडी) मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है।

हादसे के लिए राज्य सरकार के 'घोर लापरवाह' रवैये को जिम्मेदार मानते हुए मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने योगी सरकार को नोटिस जारी किया है। आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर चार हफ्तों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

आयोग ने इसके साथ ही हादसे से प्रभावित परिवारों के लिए उठाए गए राहत और बचाव के कार्यों के साथ जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में भी जानकारी मांगी है।

गोरखपुर अस्पताल मामले में SC का दखल देने से इनकार, कहा-योगी सरकार कर रही है काम

7 अगस्त के बाद से बीआरडी मेडिकल कॉलेज में अब तक 60 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है।

मानवाधिकार आयोग ने मीडिया में आई रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लेते हुए यूपी सरकार को नोटिस जारी किया है।

गोरखपुर हादसे पर शाह के बिगड़े बोल, ऐसा पहली बार नहीं हुआ