.

बंगाल में 8 चरण, असम में 3 चरण और केरल-तमिलनाडु-पुडुचेरी में एक चरण में होंगे चुनाव

चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस (Election Commission Press Conference) Live : पश्चिम बंगाल और केरल समेत देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान हो गया है.

News Nation Bureau
| Edited By :
26 Feb 2021, 05:44:11 PM (IST)

नई दिल्ली:

चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस (Election Commission Press Conference) Live : पश्चिम बंगाल और केरल समेत देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान हो गया है. भारत निर्वाचन आयोग ने 4 प्रदेश और 1 केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. जिन राज्यों में चुनाव होना है उनमें चार राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश शामिल है. पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, असम और पुडुचेरी में यह विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले से ही संभावना जताई जा रही थी कि चुनाव आयोग मार्च के पहले सप्ताह में चुनाव कार्यक्रम घोषित करेगा. हालांकि, चुनाव आयोग ने तेजी दिखाते हुए आज ही चुनाव कार्यक्रम घोषित करने का फैसला किया है.

17:31 (IST)

पश्चिम बंगाल में 8 फेस में चुनाव होगा. पहले फेस में 27 मार्च को चुनाव. दूसरे चरण में 1 अप्रैल, तीसरे चरण में 6 अप्रैल, चौथे चरण में 10 अप्रैल, 5वें चरण में 17 अप्रैल, 6वें चरण में 22 अप्रैल, 7वें चरण में 26 अप्रैल और 8वें चरण में 29 अप्रैल को मतदान होंगे.

17:23 (IST)

पश्चिम बंगाल में 8 फेस में चुनाव होगा- EC

17:22 (IST)

पुडुचेरी में एक चरण में वोटिंग होगी. यहां 6 अप्रैल को मतदान होगा- EC

17:22 (IST)

तमिलनाडु में एक चरण में वोटिंग होगी. यहां 6 अप्रैल को मतदान होगा- EC

17:19 (IST)

केरल में एक चरण में मतदान होगा. केरल में 6 अप्रैल को मतदान होगा- EC

17:19 (IST)

असम में 3 चरणों में होंगे चुनाव. 27 मार्च को पहले चरण का मतदान, 1 अप्रैल को दूसरे चरण और 6 अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान होगा- EC

17:17 (IST)

2 मई को सभी राज्यों के एक साथ नतीजे आएंगे- EC

17:11 (IST)

पोलिंग स्टेशनों पर पीने के पानी, बिजली, वेटिंग एरिया, सैनिटाइजर, मास्क, सोप वाटर, वील चेयर आदि की व्यवस्था की जाएगी - EC

17:10 (IST)

पुडुचेरी में एक सीट पर खर्च की सीमा 22 लाख रूपये - EC

17:10 (IST)

उपचुनावों के लिए अलग से नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा- EC

17:07 (IST)

चुनाव के दौरान किसी भी समस्या के लिए इलेक्शन कमीशन ने टोल फ्री नंबर 1950 जारी किया.

17:06 (IST)

असम में एस श्रीनिवासन पर्यवेक्षक होंगे - EC

17:05 (IST)

संवेदनशील केंद्रों की वीडियोग्राफी होगी - EC

17:00 (IST)

पश्चिम बंगाल में अजय नाइक पर्यवेक्षक होंगे. पुडुचेरी में मंजीत सिंह पर्यवेक्षक होंगे- EC

16:56 (IST)

बंगाल समेत दूसरे राज्यों पर संवेदनशील केंद्रों पर CRPF की तैनाती होगी - EC

16:55 (IST)

रोड शो में 5 गाड़ियों को ले जाने की अनुमति होगी. डोर टू डोर कैंपेन में सिर्फ 5 लोग ही होंगे- EC

16:55 (IST)

नामांकन के लिए ऑनलाइन सुविधा होगी. सिक्योरिटी मनी ऑनलाइन जमा की जाएगी. नामांकन के वक्त 2 लोग मौजूद रहेंगे- EC

16:53 (IST)

नामांकन के लिए ऑनलाइन सुविधा होगी- EC

16:52 (IST)

चुनाव आयोग ने मतदान का समय एक घंटे बढ़ाया है.

16:50 (IST)

सभी चुनाव अधिकारियों का टीकाकरण होगा. आयोग के अधिकारियों को वैक्सीन लगवाएंगे- EC

16:49 (IST)

असम में 33 हजार मतदान केंद्र होंगे. तमिलनाडु में 66 हजार, बंगाल में एक लाख से ज्यादा मतदान केंद्र होंगे- सुनील अरोड़ा

16:49 (IST)

चारों राज्यों में मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है. 2.70 लाख बूथों पर मतदान होगा- सुनील अरोड़ा

16:45 (IST)

सभी 5 प्रदेशों में 824 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे. 18 करोड़ से ज्यादा मतदाता वोट डालेंगे- सुनील अरोड़ा

16:41 (IST)

4 राज्यों और एक केंद्र शासित राज्य में विधानसभा चुनाव होंगे- सुनील अरोड़ा

16:40 (IST)

कोरोना वायरस के दौर में बिहार में चुनाव सफल रहा. वहां 57.34 फीसदी रिकॉर्ड मतदान हुआ- सुनील अरोड़ा

16:38 (IST)

सुनील अरोड़ा ने मेडिकल स्टाफ समेत सभी कोरोना वॉरियर्स को श्रद्धांजलि दी.

16:37 (IST)

चुनावों के दौरान मतदाताओं की सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा- सुनील अरोड़ा

16:37 (IST)

कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए चुनाव होंगे. कोरोना गाइडलाइन का पालन होगा- EC

16:31 (IST)

दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस

दिल्ली के विज्ञान भवन में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही है. 

16:30 (IST)

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है. थोड़ी देर में 5 राज्यों में चुनावों का ऐलान होगा.

16:29 (IST)

चुनावों की तारीखों से पहले पुडुचेरी की जनता को राहत

चुनावों की तारीखों से पहले पुडुचेरी में पेट्रोल और डीजल सस्ता हुआ है. पुडुचेरी की राज्यपाल ने पेट्रोल-डीजल से 2 फीसदी VAT घटा दिया है.

16:18 (IST)

किस राज्य में कितनी विधानसभा सीटें

पांच राज्यों में होने हैं विधानसभा चुनाव. जानिए किस राज्य में कितनी विधानसभा सीटें हैं...

पश्चिम बंगाल- कुल विधानसभा सीट 294असम- कुल विधानसभा सीट 126केरल- कुल विधानसभा सीट 140तमिलनाडु- कुल विधानसभा सीट 234पुड्डुचेरी- कुल विधानसभा सीट 30

16:17 (IST)

किस राज्य में किसकी सरकार

किस राज्य में किसकी सरकार

पश्चिम बंगाल- टीएमसीअसम- बीजेपीकेरल- एलडीएफतमिलनाडु- एआईएडीएमकेपुड्डुचेरी- फिलहाल राष्ट्रपति शासन

16:16 (IST)

चुनाव की तारीखों से पहले ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीखों से पहले ममता बनर्जी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने मजदूरी को 144 रुपये से 202 रुपये करने की घोषणा की है.