.

कोरोना वैक्सीन पर DCGI ने कहा- दो वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी

कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप देश में लगातार फैल रहा है. ऐसे में लोगों को कोरोना वैक्सीन की इंतजार है. लेकिन आज देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ी खुशखबरी मिल सकती है.

News Nation Bureau
| Edited By :
03 Jan 2021, 10:57:32 AM (IST)

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप देश में लगातार फैल रहा है. ऐसे में लोगों को कोरोना वैक्सीन की इंतजार है. लेकिन आज देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) आज सुबह 11 बजे कोरोना वायरस वैक्सीन पर मीडिया को संबोधित करेंगे. हालांकि आपको बता दें कि भारत में बीते दिन दो वैक्सीन को आपातकाल में इस्तेमाल की मंजूरी दे दी गई है.

11:10 (IST)

कोविड-19 के लिए भारत बायोटेक की स्वदेशी कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट के टीके कोविशील्ड के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए विशेषज्ञों के पैनल ने सिफ़ारिश की है - डीसीजीआई

11:09 (IST)

डीसीजीआई के निदेशक ने बताया कि कोवैक्सीन और कोविशिल्ड वैक्सीन को इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है.

11:05 (IST)

डीसीजीआई के निदेशक वीजी सोमानी ने कहा कि एक्सपर्ट कमेटी ने दो वैक्सीन के बारे में जानकारी दी है. इन वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है. 

11:03 (IST)

कोरोना वैक्सीन पर DCGI की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है.