.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तेजस उड़ान भरने के बाद कही ये बड़ी बात

तेजस भारत में बना दुनिया का सबसे छोटा और सबसे हल्का लड़ाकू विमान है. जिसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिकल्स लिमिटेड ने बनाया है.

19 Sep 2019, 12:15:39 PM (IST)

highlights

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 30 मिनट तक तेजस लड़ाकू विमान में भरी उडान.
  • रक्षा मंत्री ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, डीआरडीओ और अन्य सभी एजेंसियों को बधाई दी.
  • इसके बाद रक्षा मंत्री ने HAL में अन्य कई विमानों का भी निरिक्षण किया.

नई दिल्ली:

Defense Minister Rajnath Singh After Flying in Tejas: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने आज स्वेदशी तेजस (HAL Tejas Fighter Jets) विमान में करीब 30 मिनट तक उड़ान भरी. तेजस भारत का सबसे छोटा और सबसे हल्का लड़ाकू विमान है. रक्षा मंत्री ने तेजस की उड़ान भरने के बाद कहा कि उनकी उड़ान बहुत ही smooth और comfortable रही. उन्होंने अपनी उड़ान के हर पल को एंज्वाय किया.

रक्षा मंत्री ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, डीआरडीओ और अन्य सभी एजेंसियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि भारत अब इस स्तर तक पहुंच चुका है कि अब दुनिया को हम फाइटर प्लेन्स बनाकर दे रहे है.

यह भी पढ़ें: आधे घंटे तक Tejas लड़ाकू विमान में उड़ान भरने के बाद वापस लौटे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Air Vice Marshal N Tiwari, Project Director ने कहा कि तेजस में उड़ान भरने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह काफी खुश थे. उन्होंने बताया कि राजनाथ सिंह को बिठाकर तेजस ने Mark 1 की स्पीड हासिल की जो कि ध्वनि की गति के बराबर होती है

Air Vice Marshal N Tiwari, Project Director, National Flight Test Centre, ADA (Aeronautical Development Agency): Defence Minister Rajnath Singh was very happy with flying quality of the aircraft (LCA Tejas). We went close to Mark 1, the speed of sound. pic.twitter.com/Jl2sVcMdFI

— ANI (@ANI) September 19, 2019

यह भी पढ़ें: पाकिस्‍तान की एक और ना'पाक' चाल, लांच पैड से 60 आतंकी भारत में घुसने की फिराक में

DRDO के चीफ Dr G Satheesh Reddy ने बताया कि रक्षा मंत्री ने खुद कुछ समय के लिए तेजस की कमान संभाली. जिसके बाद रक्षा मंत्री ने कहा कि कोई प्रॉब्लम नहीं है, जैसे जैसे एन तिवारी बताते रहे, वैसे वैसे ही वो करते रहे.

#WATCH DRDO Chief Dr G Satheesh Reddy says, "Raksha Mantri controlled and flew the Tejas for sometime." Defence Minister says, "Koi problem nahi, jaise-jaise N Tiwari batate rahe, waise-waise mein karta raha." pic.twitter.com/Do23J05M2I

— ANI (@ANI) September 19, 2019

तेजस की उड़ान भरने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, बेंगलूरु में कई अन्य एयरक्राफ्ट्स का निरीक्षण किया.

Bengaluru: Defence Minister Rajnath Singh inspected the various aircraft at HAL (Hindustan Aeronautics Limited) airport, after he undertook a 30-minute sortie in Light Combat Aircraft (LCA) Tejas today. #Karnataka pic.twitter.com/kTQ8nUfkp4

— ANI (@ANI) September 19, 2019

यह भी पढ़ें: इमरान की गीदड़भभकी, पहले कश्मीर में अनुच्छेद 370 करे बहाल, फिर बात करने आए भारत

बता दें कि तेजस लड़ाकू विमान भारत में ही तैयार किया गया है. इसे हिंदुस्तान एरोनोटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited) ने तैयार किया है और ये देश का सबसे हल्का लड़ाकू विमान भी है. 83 तेजस विमानों के लिए Hindustan Aeronautics Limited को करीब 45 हजार करोड़ रुपए मिलेंगे. तेजस में रक्षा मंत्री की यह उड़ान उस वक्त होने जा रही है जब HAL को भारत में तैयार किए जाने वाले 83 LCA MARK 1 A विमान के निर्माण के लिए 45 हजार करोड़ रुपये की परियोजना मिलने वाली है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्वदेशी तेजस लड़ाकू विमान को 3 साल पहले ही भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया था. अब तो तेजस का अपग्रेड वर्जन भी जल्द ही आने वाला है.