.

COVID-19 in India: देश में 24 घंटे में 46,148 नए कोरोना केस, मौत की संख्या भी हजार से कम

Coronavirus in India: 12 अप्रैल के बाद से अब तक रोजाना होने वाली मौतों के 7 दिन का औसत कम होकर 1000 के आंकड़े के नीचे आ गया है.

News Nation Bureau
| Edited By :
28 Jun 2021, 12:13:24 PM (IST)

नई दिल्ली:

डेल्टा प्लस वेरिएंट के खतरे के बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है. राहत की बात यह है कि देश में रोजाना आने वाले नए कोरोना केस (Corona Case) की संख्‍या लगातार कम हो रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुकाबिक, बीते 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के कुल 46,148 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं इस दौरान 979 लोगों की मौत हो गई.  12 अप्रैल के बाद से अब तक रोजाना होने वाली मौतों के 7 दिन का औसत कम होकर 1000 के आंकड़े के नीचे आ गया है. 

देश में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल तीन करोड़ से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि एक राहत की बात यह है कि इनमें से दो करोड़ 93 लाख लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. वहीं यह वायरस अब तक 3,96,730 लोगों की जान ले चुका है.

यह भी पढ़ेंः 81 दिनों बाद Corona Deaths सबसे कम, साप्ताहिक आंकड़ों में भी 38 फीसद कमी

इसी के साथ देश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 5,72,994 पर आयी. कोरना से देश में अब तक 3,96,730 की मौत हो चुकी है. देश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर बढ़कर 96.80% पर पहुंच गयी है. 

बता दें कि रविवार को 50,040 नए कोरोना केस आए और 1258 संक्रमितों की जान चली गई. वहीं रविवार को देश में 17 लाख 21 हजार वैक्सीन दी गयीं. बता दें कि बाकी दिनों के मुकाबले रविवार को टीकाकरण की रफ्तार कम होती है. देश में अब तक 32 करोड़ 36 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. कल कोरोना के 15,70,515 सैंपल की जांच की गयी. देश में अब तक कुल 40 करोड़ 63 लाख 71 हजार 279 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है.

यह भी पढ़ेंः गाजियाबाद में एक ही परिवार के 4 लोगों को मारी गोली, 3 की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना से 58578 लोग पूरी तरह से ठीक हुए हैं और कोरोना के एक्टिव मामलों में भी 13409 की कमी आई है, अब देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामले 2 प्रतिशत से भी कम रहकर सिर्फ 572994 बचे हैं और देश में कोरोना वायरस से रिकवरी की दर 96.79 प्रतिशत हो गई है. कोरोना के मामले घटने के साथ अब देश में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या भी कम हुई है, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में मौतों का आंकड़ा 1000 से नीचे आकर 979 रहा है, अबतक देश में कोरोना वायरस की वजह से 3.96 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.