गाजियाबाद में एक ही परिवार के 4 लोगों को मारी गोली, 3 की मौत

गाजियाबाद के लोनी (Loni) इलाके में एक परिवार के 4 लोगों को गोली मार दी गई. गोली लगने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक ही हालत गंभीर बनी हुई है. मृतक का नाम रहिसुद्दीन बताया जा रहा है. गोली लगने से उसके दो बेटों की भी मौत हो गई.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Loni Murder

गाजियाबाद में एक ही परिवार के 4 लोगों को मारी गोली, 3 की मौत( Photo Credit : न्यूज नेशन)

गाजियाबाद के लोनी (Loni) इलाके में एक परिवार के 4 लोगों को गोली मार दी गई. गोली लगने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक ही हालत गंभीर बनी हुई है. मृतक का नाम रहिसुद्दीन बताया जा रहा है. गोली लगने से उसके दो बेटों की भी मौत हो गई. जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. रहिसुद्दीन कपड़ों का व्यापारी था. मामले की जानकारी मिलते ही लोनी थाना सहित पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस सीसीटीवी की मदद से हमलावरों की तलाश कर रही है. 

Advertisment

पुलिस ने बताया है कि रविवार को देर रात कपड़ा व्यापारी रियाज उर्फ रियाजुद्दीन के घर में घुसकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था. व्यापारी रियाज और उसके दो बेटों (अज्जू और इमरान) और उनकी पत्नी को गोली मारी गई. इसमें व्यापारी रियाज, उनके दोनों बेटों की मौत हो गई. वहीं पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है. रियाज की पत्नी की उम्र 60 साल है. फिलहाल गाजियाबाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि एक टीम को घटनास्थल पर भेजकर जांच की जा रही है.. 

Source : News Nation Bureau

Murder loni murder Crime news Crime ghaziabad
      
Advertisment