.

गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव के साथ लोकसभा में बढ़ी कांग्रेस की ताकत, सांसदों की संख्या बढ़कर 46 हुई

पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा सीट पर हुए उप-चुनाव में जबरदस्त जीत के बाद लोकसभा में कांग्रेस के सांसदों की संख्या बढ़कर अब 46 हो गई है।

News Nation Bureau
| Edited By :
15 Oct 2017, 01:54:37 PM (IST)

highlights

  • पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा सीट पर हुए उप-चुनाव में जबरदस्त जीत के बाद लोकसभा में बढ़ी कांग्रेस की ताकत
  • लोकसभा में कांग्रेसी सांसदों की संख्या बढ़कर 46 हुई, 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली थीं 44 सीटें

नई दिल्ली:

पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा सीट पर हुए उप-चुनाव में जबरदस्त जीत के बाद लोकसभा में कांग्रेस के सांसदों की संख्या बढ़कर अब 46 हो गई है।

इससे पहले मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल इलाके रतलाम सीट पर हुए उप-चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया की जीत के साथ पार्टी के सांसदों की संख्या 44 से बढ़कर 45 हो गई थी।

गौरतलब है कि 2014 के लोकसभ चुनाव में कांग्रेस को जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा था और पार्टी 2009 के मुकाबले 206 सीटों से सिमटकर 44 पर आ गई वहीं बीजेपी ने 2009 के लोकसभा के मुकाबले शानदार प्रदर्शन किया और पार्टी के सीटों की संख्या 2014 में 116 से बढ़कर 282 हो गई।

और पढ़ें: पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा, BJP की करारी हार

2014 में बीजेपी की जीत में उत्तर प्रदेश की बड़ी भूमिका रही। प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में बीजेपी को 71 सीटों पर कब्जा करने में सफल रही। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 44 सीटें मिलने की वजह से उसे आधिकारिक तौर पर मुख्य विपक्षी दल का दर्जा नहीं मिल सका।

आधिकारिक तौर पर संसद की कुल सीटों के 10 फीसदी सीटें मिलने पर ही किसी पार्टी को विपक्षी दल का दर्जा दिया जाता है। मौजूदा लोकसभा में कुल 543 सदस्य चुन कर आते हैं और इस लिहाज से कांग्रेस को मुख्य विपक्षी पार्टी का दर्जा पाने के लिए न्यूनतम 54 सांसदों की जरूरत थी, लेकिन पार्टी के पास महज 44 सांसद ही थे।

और पढ़ें: पंजाब में मजबूत होती कांग्रेस, बीजेपी को हरा 'गढ़' में की वापसी