.

ट्विटर के सीईओ ने राहुल गांधी से की मुलाकात, फर्जी खबरों पर की चर्चा

ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोरसी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की.

IANS
| Edited By :
13 Nov 2018, 06:20:16 AM (IST)

नई दिल्ली:

ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोरसी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर सोशल नेटवर्क द्वारा अपने प्लेटफार्म पर फर्जी खबरों को रोकने के लिए किए गए विभिन्न उपायों की जानकारी दी, ताकि स्वस्थ परिचर्चा को बढ़ावा मिले. गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'ट्विटर के सीईओ और सह-संस्थापक सुबह मिलने आए.' उन्होंने आगे लिखा, 'ट्विटर वैश्विक स्तर पर 'वार्तालाप' के सबसे प्रभावी मंच के रूप में उभरा है. जैक ने फर्जी खबरों के खतरों से निपटने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी.'
माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफार्म के दुनिया भर में 33.6 करोड़ यूजर्स हैं.&

पिछले हफ्ते अपने पहले भारत दौरे पर आए डोरसे ने सप्ताहांत में दलाई लामा से भी मुलाकात की थी और उन्हें 'अद्भुत शिक्षक' कहा था. दलाई लामा से मिलने के बाद उन्होंने ट्वीट किया, 'मेरी नथ को वास्तव में नहीं खींचने के लिए शुक्रिया, हालांकि आपने कोशिश काफी की थी.'

Thank you @DalaiLama. You’re an amazing teacher.

Also: thank you for not actually pulling out my nose ring, despite a lot of painful effort. pic.twitter.com/fEYtui5EY0

— jack (@jack) November 10, 2018

और पढ़ें: केंद्र और RBI में टकराव के बीच पीएम मोदी से मिले थे गवर्नर उर्जित पटेल: रिपोर्ट

डोरसे गलत जानकारी और फर्जी खबरों के प्रसार में ट्विटर की भूमिका की हो रही आलोचना के बीच केंद्रीय आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद से भी मुलाकात कर सकते हैं, क्योंकि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं तथा अगले साल आम चुनाव होने वाले हैं.