.

जानें, कौन हैं एलओसी पार करने वाले भारतीय सैनिक चंदू बाबूलाल चव्हाण

गलती से लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पार कर पाकिस्तान पहुंचे भारतीय सैनिक चंदू बाबूलाल चव्हाण इस वक्त पाकिस्तान के कब्ज़े में हैं।

News Nation Bureau
| Edited By :
02 Oct 2016, 10:10:36 AM (IST)

नई दिल्ली:

गलती से लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पार कर पाकिस्तान पहुंचे भारतीय सैनिक चंदू बाबूलाल चव्हाण इस वक्त पाकिस्तान के कब्ज़े में हैं। एक तरफ भारत चौहान के भटक कर सीमा पार करने बात कर रहा है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान इसे पकड़ा गया भारतीय सिपाही बता रहा है। सरकार की तरफ से उन्हें छुड़ाने की कोशिशें चल रही है लेकिन अभी तक कोई ठोस नतीजा नहीं आया है।

आइये जानते हैं कौन हैं चंदू बाबूलाल चव्हाण कौन हैं-

# 22 साल के चंदू बाबूलाल महाराष्ट्र के धुले जिले से हैं और भारतीय सेना की 37 राष्ट्रीय रायफल के जवान हैं।

# पाकिस्तानी सेना ने चवन को मनकोट के पश्चिम स्थित झंडरूट से पकड़ा है।

इसे भी पढ़ें, गलती से LoC पार चले गए भारतीय जवान, पाक ने कहा- 'हमने पकड़ा'

# अभी तक आई खबरों के अनुसार चौहान को निकयाल स्थित पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय में रखा गया है।

# चौहान उस टीम का हिस्सा नहीं थे, जिसने LoC पार कर आतंकियों के खिलाफ सर्जिकल सट्राइक किया था।

इसे भी पढ़ें, गलती से LoC पार कर गए सैनिक की दादी का निधन

# चौहान को उस वक्त पकड़ा गया जब पाकिस्तानी सेना ने सीमा पार से गोलाबारी की थी।

# चौहान के बड़े भाई भूषण बाबूलाल चौहान भी सेना में हैं। वो गुजरात में 9वीं मराठा लाइट इंफैन्ट्री में हैं।

इसे भी पढ़ें, भारतीय जवान चंदू बाबूलाल की जानकारी को लेकर पाकिस्तान ने किया मना

# पाकिस्तानी सेना द्वारा चौहान के पकड़े जाने की खबर के बाद उनकी दादी लीला चिंदा पाटिल का शुक्रवार को निधन हो गया।

# बचपन में ही चौहान के माता-पिता की मृत्यु के बाद दादी ने ही दोनों भाइयों का पालन-पोषण किया था।

Do you think Govt is doing enough to bring captured Indian soldier back safely from Pakistan?