.

लालू 'कलियुग के धृतराष्ट्र', अपने बेटे के लिए लेंगे RJD के सभी मंत्रियों की बलि: गिरिराज सिंह

लालू यादव को निशाने पर लेते हुए बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू 'कलियुग के धृतराष्ट्र' बनेंगे। अपने बेटे के लिए वह RJD के सभी मंत्रियों की बलि चढ़ाएंगे।

News Nation Bureau
| Edited By :
16 Jul 2017, 06:57:28 PM (IST)

नई दिल्ली:

बयानबाजी को लेकर अक्सर ख़बरों में रहने वाले केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने इस बार लालू यादव को निशाने पर लिया है। उन्होंने लालू यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह 'कलियुग के धृतराष्ट्र बनेंगे'।

सिंह ने कहा कि पुत्र मोह में फंसे लालू नीतीश सरकार में शामिल सभी आरजेडी के मंत्रियों की बलि चढ़ाएंगे। 

चुनाव से पहले लालू यादव के फॉर्मूले पर अपनी बात कहते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, 'अब आ रहा है राष्ट्रपति चुनाव के बाद लालू का नया फॉर्मूला। नया फार्मूला क्या होगा? नया फॉर्मूला यह होगा कि लालू अपनी बात से पलटेंगे। अपने बेटे के लिए पूरे आरजेडी के मंत्रियों की बलि चढ़ाएंगे। केवल बेटे के लिए सभी मंत्रियों की बलि चढ़ाएंगे। यही होगा लालू का नया फॉर्मूला।' 

भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ अब महागठबंधन में उनकी सहयोगी पार्टी जेडीयू (जनता दल युनाइटेड) भी खुलकर बोल रही है। बीजेपी पहले ही राज्य में लालू यादव और उनके परिवार को लेकर हर रोज़ नए खुलासे कर रही है।  

वहीं रविवार को नीतीश-लालू गठबंधन को लेकर पार्टी का स्टैंड साफ़ करने के लिए जेडीयू विधायकों की बैठक बुलाई गई थी। बैठक खत्म होने के बाद पार्टी प्रवक्ता श्याम रजक ने पार्टी का स्टैंड साफ करते हुए कहा कि नीतीश कभी भी अपनी छवि के साथ समझौता नहीं करते।

खत्म हुआ जेडीयू का अल्टीमेटम, बर्खास्त होंगे तेजस्वी या बना रहेगा महागठबंधन?