.

बाइचुंग भूटिया गुरुवार को करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, खुद की पार्टी बनाने का कर सकते हैं एलान

भारतीय फुटबॉलर और पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) छोडऩे के कुछ महीने बाद नई पार्टी बनाने का फैसला किया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
25 Apr 2018, 10:52:35 PM (IST)

नई दिल्ली:

भारतीय फुटबॉलर और पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने तृणमूल कांग्रेस(टीएमसी)छोडऩे के कुछ महीने बाद नई पार्टी बनाने का फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार बाइचुंग भूटिया की यह पार्टी सिक्किम पर आधारित होगी।

बाइचुंग ने बुधवार को ट्वीट करके बताया कि वह गुरुवार को प्रेस क्लब ऑफ इंडिया से फेसबुक लाइव करेंगे और मीडिया से भी बात करेंगे।

इस दौरान बाइचुंग लगभग दोपहर 2 बजे के आसपास नई पार्टी का ऐलान भी कर सकते हैं।

बाइचुंग ने कहा कि यह राष्ट्रीय मीडिया तक यह बात पहुंचाने की कोशिश कर रहे है कि सिक्किम अब बदलाव के लिए तैयार है।

आपको बता दें कि बाइचुंग ने 2011 में खेल से संन्यास लेकर 2013 में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस से जुड़ गए थे।

वह 2014 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी की ओर से दार्जिलिंग सीट पर चुनाव लड़े थे लेकिन वह बीजेपी के एस एस अहलुवालिया से चुनाव हार गए थे। गौरतलब है कि बाइचुंग ने टीएमसी से अलग राय रखते हुए अलग गोरखालैंड की मांग का भी समर्थन किया था।

यह भी पढ़ें :क्रिस गेल के वायरल डांस का सपना चौधरी से नहीं बल्कि सनी लियोनी से निकला कनेक्शन