.

Assembly Election Updates : मैं स्टालिन हूं, करुणानिधि का बेटा, वही करेगा जो मेरे पिता ने किया था

विधानसभा चुनाव 2021 (Assembly Elections 2021) : पश्चिम बंगाल (West Bengal) और असम समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव महज कुछ ही दिन का वक्त बचा है और ऐसे में इन राज्यों में सियासी शोर चरम पर है.

News Nation Bureau
| Edited By :
20 Mar 2021, 06:16:50 PM (IST)

नई दिल्ली:

विधानसभा चुनाव 2021 (Assembly Elections 2021) : पश्चिम बंगाल (West Bengal) और असम समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव महज कुछ ही दिन का वक्त बचा है और ऐसे में इन राज्यों में सियासी शोर चरम पर है. चुनाव में जीत के लिए राजनीतिक पार्टियां हर संभव पैंतरा आजमा आ रही हैं. चुनावी राज्यों में राजनीतिक दलों (Political Parties) के नेताओं का जमावड़ा लगा है. बड़े बड़े दिग्गज नेता चुनावी अभियान में वोट मांगने पहुंच रहे हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने  बंगाल में खड़गपुर में रैली की. अब वह असम के चबुआ में रैलियां कर रहे हैं. आज राहुल गांधी ने भी असम में चुनाव प्रचार किया.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
18:09 (IST)

मैं स्टालिन हूं, करुणानिधि का बेटा, वही करेगा जो मेरे पिता ने किया था. हमने जो वादा किया है उसे पूरा करेंगे.हमारा चुनाव घोषणापत्र एक नायक है, जबकि उनका (AIADMK) एक खलनायक है और एक कॉमेडी टुकड़ा: तिरुनेलवेली में एक सार्वजनिक रैली के दौरान DMK अध्यक्ष एमके स्टालिन

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
16:02 (IST)

कांग्रेस और उसके साथियों से सतर्क रहने की जरूरत - मोदी

कांग्रेस और उसके साथी, बीते पांच वर्षों में असम ने जो हासिल किया है अब वो उसे लूटना चाहते हैं. इसलिए आपको सतर्क रहना है - मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
16:00 (IST)

कांग्रेस पर मोदी ने बोला हमला

कांग्रेस आज उस पार्टी के साथ गठबंधन के साथ मैदान में उतरी है जो असम की अस्मिता, असम की संस्कृति के लिए अपने आप में एक बहुत बड़ा खतरा है, बहुत बड़ा संकट है- PM मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
15:59 (IST)

असम में हमने प्रोजेक्ट्स को तेजी से पूरा किया - पीएम

यहां 5 साल पहले ब्रह्मपुत्र पर पुलों की स्थिति क्या थी, ये आप भलीभांति जानते हैं. नए ब्रिज तो छोड़िए जो सालों पहले अटल जी की सरकार ने शुरु किए थे, उन्हें भी कांग्रेस सरकारों ने लटका दिया था. हमने इन प्रोजेक्ट्स को तेजी से पूरा किया - पीएम

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
15:53 (IST)

'एक टूलकिट में योग को दुनिया में बदनाम करने की योजना तैयार की गई'

आपने एक टूलकिट की चर्चा सुनी होगी, इस टूलकिट में असम की चाय और हमारे ऋषि मुनियों द्वारा दिए गए योग को दुनिया में बदनाम करने की योजना तैयार की गई. ऐसी साजिश रचने वालों को कांग्रेस पार्टी समर्थन करे और असम में वोट मांगने की हिम्मत करे. कांग्रेस को हम माफ कर सकते हैं क्या?- PM मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
15:47 (IST)

कांग्रेस आज चाय की पहचान को मिटाने वालों का समर्थन कर रही- मोदी

मुझे यह देखकर तकलीफ हुई कि इस देश की एक ऐसी पार्टी जो सबसे पुरानी पार्टी, जिसने इस देश पर 50-55 साल शासन किया. ऐसी कांग्रेस पार्टी आज भारत की चाय की पहचान को मिटाने वालों का खुलेआम समर्थन कर रही है- PM मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
15:43 (IST)

चबुआ के तो नाम में ही चाय है- मोदी

चबुआ के तो नाम में ही चाय है. यहां रोपा गया चाय का पौधा आज दुनिया में कहां-कहां अपनी सुगंध फैला रहा है, ये हम सभी जानते हैं- पीएम

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
15:41 (IST)

कांग्रेस पर मोदी ने बोला हमला

चाय को मिटाने के लिए षड्यंत्र करने वालों के साथ कांग्रेस खड़ी है. ऐसे लोगों को आज सबक सिखाया जाना चाहिए - मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
15:39 (IST)

असम के चबुआ में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली

असम के चबुआ में पीएम नरेंद्र मोदी रैली को संबोधित कर रहे हैं. 

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
15:34 (IST)

ममता बनर्जी का मानसिक संतुलन बिगड़ा - गजेंद्र सिंह शेखावत

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि हार को सामने देखते हुए ममता बनर्जी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. राजनीतिक धरातल को देखकर उनका व्यक्तिगत शारीरिक संतुलन भी बिगड़ गया है. उन्हें इन दोनों को ठीक करने के लिए किसी सलाहकार की जरूरत है.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
14:28 (IST)

नदिया में टिकट को लेकर बीजेपी में घमासान

नदिया जिले के रानाघाट उत्तर पूर्व सीट से असीम विश्वास को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है. लेकिन उम्मीदवार पसंद नहीं होने से नाराज भाजपा कर्मियों ने शनिवार को जिले के पंचबेड़िया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के सामने जाकर विरोध प्रदर्शन किया.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
13:42 (IST)

पीएम मोदी पर राहुल का वार

असम के तिनसुकिया में आईओसी रिफाइनरी में कर्मचारियों के साथ बातचीत करते कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश में रोजगार छोटे बिजनेस, कंपनी और किसान देते हैं और इन सब पर मोदी जी ने आक्रमण किया है, पहले नोटबंदी की उसके बाद GST, इन सबका लक्ष्य हिंदुस्तान की रीढ़ की हड्डी को तोड़ने की है. 

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
13:39 (IST)

बंगाली एक्टर नील भट्टाचार्य TMC में शामिल

बंगाली एक्टर नील भट्टाचार्य और त्रिना भट्टाचार्य ने आज ममता बनर्जी की टीएमसी पार्टी ज्वॉइन की.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
12:43 (IST)

ममता बोलीं- BJP सबसे बड़ी तोलाबाज

लॉकडाउन में लोगों की परेशान पर बीजेपी क्या बोलेगी. बीजेपी सबसे बड़ी तोलाबाज है- ममता बनर्जी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
12:40 (IST)

मेदिनीपुर में ममता बनर्जी की रैली

मेदिनीपुर में ममता बनर्जी रैली को संबोधित कर रही हैं. उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी को बंगाल में आने नहीं देंगे. बीजेपी के फैसलों से जनता परेशान है. देश की अर्थव्यवस्था को बीजेपी ने बर्बाद कर दिया. 

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
12:36 (IST)

टीएमसी को समर्थन देने पर ममता ने अखिलेश का आभार जताया

बंगाल के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को समर्थन देने पर ममता बनर्जी ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का आभार जताया है.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
12:23 (IST)

ये चुनाव बंगाल को सोनार बांग्ला बनाने का है- मोदी

ये चुनाव विधायक या मुख्यमंत्री को बदलने की नहीं, बल्कि बंगाल को सोनार बांग्ला बनाने का है- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
12:22 (IST)

बंगाल को डबल इंजन वाली सरकार चाहिए - मोदी

बंगाल को अब पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई और सुनवाई सुनिश्चित करने वाली सरकार चाहिए. डबल इंजन वाली सरकार चाहिए. डबल इंजन की सरकार ज्यादा रोजगार, ज्यादा उद्योगों के निर्माण बढ़ाएगी- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
12:21 (IST)

बंगाल में दीदी को अब लोकतंत्र को कुचलने नहीं दिया जाएगा- मोदी

बंगाल में दीदी को अब लोकतंत्र को कुचलने नहीं दिया जाएगा. पुलिस और प्रशासन को भी याद रखना चाहिए संविधान और लोकतंत्र की मर्यादाओं से बड़ा कुछ नहीं है- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
12:20 (IST)

ममता दीदी जनता की ताकत को छींनती रही हैं- मोदी

संविधान में हर किसी को वोट की ताकत दी गई. ममता दीदी जनता की ताकत को छींनती रही हैं. 2018 में पंचायत चुनाव में जनता के अधिकारी को कुचला गया- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
12:19 (IST)

आज बंगाल में माफिया उद्योग- मोदी

आज बंगाल में माफिया उद्योग चलने दिया जा रहा है. बंगाल में बीजेपी सरकार आने पर इन सभी पर सख्त कार्रवाई होगी. कानून का राज स्थापित किया जाएगा- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
12:14 (IST)

ममता दीदी तो उनपर अत्याचार कर रही है- मोदी

ममता दीदी कहती हैं- खेला होबे, लेकिन बंगाल कह रहा है कि खेला शेष होवे, विकास आगे होवे. आज ममता दीदी तो उनपर अत्याचार कर रही है- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
12:12 (IST)

दीदी को युवाओं के भविष्य के साथ खेलने नहीं दिया जाएगा- मोदी

ममता दीदी बंगाल में नई शिक्षा नीति लागू करने से मना कर रही हैं. उनको बच्चों के भविष्य की चिंता नहीं है. लेकिन में आश्वासन देना चाहता हूं कि दीदी को युवाओं के भविष्य के साथ खेलने नहीं दिया जाएगा- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
12:09 (IST)

आज दीदी, दस ‘ओन्गीकार’ की बात कर रही हैं - मोदी

आज दीदी, दस ‘ओन्गीकार’ की बात कर रही हैं. अरे दीदी, बंगाल के लोगों ने आपको दस साल सेवा का अवसर दिया था - मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
12:07 (IST)

बंगाल में 50-55 साल से विकास, विश्वास, सपने, संकल्प डाउन हुआ- मोदी

कल फेसबुक, व्हाट्सअप, इंस्टाग्राम डाउन हो गया तो सब लोग चिंता में पड़ गए, हैरान हो गए. ये सिर्फ 50 मिनट तक बंद रहा था. लेकिन बंगाल में 50-55 साल से विकास, विश्वास, सपने, संकल्प सब कुछ डाउन हो गया है- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
12:05 (IST)

ममता दीदी ने लूटमार से भरे 10 साल दिए - मोदी

बंगाल के लोगों ने 10 साल का अवसर दिया था, लेकिन ममता दीदी ने लूटमार से भरे 10 साल दिए. भष्ट्राचार, कुशासन दिया. आज यहां हर किसी को कटमनी देना पड़ता है - मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
12:04 (IST)

बंगाल में दीदी विकास की हर योजना के सामने दीवार बनकर खड़ी हो गई हैं. जनता ने दीदी पर भरोसा किया, लेकिन ममता ने विश्वासघात किया, सपनों को चूर चूर किया. बंगाल में 10 साल में बर्बाद कर दिया - मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
12:03 (IST)

बंगाल में भी दिल्ली की ताकत और बंगाल की ताकत के इंजन एक दिशा में लेंगे तो बंगाल विकास की राह में बढ़ेगा- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
12:01 (IST)

जहां जहां राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं, वहां केंद्र-राज्य की डबल इंजन की सरकार जनता की सेवा में लगी हुई हैं- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
12:01 (IST)

हम बंगाल में सिर्फ कमल ही नहीं खिलाना चाहते, बल्कि यहां के लोगों का भविष्य उज्जवल बनाना चाहते हैं- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
12:00 (IST)

अगर बंगाल की कोई पार्टी है तो वह सिर्फ बीजेपी है- मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने खड़गपुर की रैली में श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद किया. उन्होंने कहा कि अगर बंगाल की कोई पार्टी है तो वह सिर्फ बीजेपी है. 

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
11:58 (IST)

टीएमसी ने बंगाल में जनता के सपनों को चूर चूर किया

टीएमसी ने बंगाल में जनता के सपनों को चूर चूर किया. 70 साल आपने अन्य दलों को मौका दिया, अब हमें 5 साल मौका दीजिए, हम 70 साल की बर्बादी को मिटा देंगे- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
11:56 (IST)

दिलीप घोष की पीएम मोदी ने जमकर तारीफ की

बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष की पीएम मोदी ने जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि दिलीप घोष पर कई हमले हुए. मौत के घाट उतार देने की कोशिश हुईं. वह ममता बनर्जी की धमकियों से भी नहीं डरे.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
11:55 (IST)

बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं ने अपना बलिदान दिया, ताकि बंगाल आबाद रहे- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
11:54 (IST)

खड़गपुर रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया नारा

खड़गपुर रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने नारा दिया- बंगाल में इस बार, बीजेपी की सरकार.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
11:52 (IST)

खड़गपुर में नरेंद्र मोदी की रैली

खड़गपुर में रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोेदी ने बंगाल की धरती को नमन किया. उन्होंने कहा कि यहां की धरती ने कई बड़े महापुरुष दिए. 

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
11:44 (IST)

खड़गपुर में प्रधानमंत्री की रैली शुरू

पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में प्रधानमंत्री की रैली शुरू हो गई है. मंच पर पीएम नरेंद्र मोदी पहुंच गए हैं. 

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
11:39 (IST)

राहुल गांधी के बयान पर हेमंत बिस्वा शर्मा का पलटवार

राहुल गांधी के बयान पर असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि असम चुनाव के पहले फेज में हम 47 सीटों में से 45-46 सीट जीतें. कांग्रेस इटली से शासन करती है. इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कोई मुद्दा नहीं है.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
09:53 (IST)

बंगाल की जनता परिवर्तन और विकास के लिए तैयार - दिलीप घोष

प. बंगाल में BJP के प्रमुख दिलीप घोष ने कहा कि बंगाल की जनता परिवर्तन और विकास के लिए तैयार है. मुझे लगता है कि बंगाल के लोग मोदी को देखना चाहते हैं, BJP को देखना चाहते हैं. लोग इसकी आस लगाकर बैठे हुए हैं तो इसको पूरा करने के लिए हम दिन रात प्रयास कर रहे हैं और यहां हमारी सरकार ही बनेगी.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
09:38 (IST)

खड़गपुर में मोदी की रैली की तैयारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज खड़गपुर में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. इसके मद्देनज़र खड़गपुर में तैयारियां की जा रही हैं.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
08:05 (IST)

बंगाल चुनाव को लेकर आज कांग्रेस की बैठक

दिल्ली: कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की आज पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक होगी.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
08:03 (IST)

राहुल गांधी आज असम में जनसभाएं करेंगे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज असम के तिनसुकिया में आईओसी रिफाइनरी में कर्मचारियों के साथ बातचीत करेंगे. साथ ही असम के जोरहाट और बिश्वनाथ में दो जनसभाएं भी करेंगे.  

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
08:03 (IST)

आज असम में रहेंगे PM मोदी और राहुल गांधी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के खड़गपुर और असम के चबुआ में रैलियों को संबोधित करेंगे.