.

असम मे बोले PM मोदी, कहा- कांग्रेस का मतलब है, विनाश की गारंटी

विधानसभा चुनाव 2021 (Assembly Elections 2021) : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में रैली करेंगे तो ममता बनर्जी भी वोट मांगने मतदाताओं के बीच पहुंचेंगी.

News Nation Bureau
| Edited By :
24 Mar 2021, 11:35:28 PM (IST)

नई दिल्ली:

विधानसभा चुनाव 2021 (Assembly Elections 2021) : पश्चिम बंगाल (West Bengal) और असम समेत 5 राज्यों में विधानसभा को लेकर सियासी शोर चरम पर है. चुनाव में जीत हासिल करने के लिए राजनीतिक पार्टियां हर संभव पैंतरा आजमा आ रही हैं. इस बीच दलों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए अपने अपने चुनावी घोषणापत्र जारी कर बड़े बड़े वादे भी कर रहे हैं. उधर, बड़े बड़े नेता चुनाव प्रचार के लिए मैदान में पहुंच रहे हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में रैली की तो ममता बनर्जी भी वोट मांगने मतदाताओं के बीच पहुंचेंगी.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
19:39 (IST)

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय  की वाय+ सुरक्षा को अपग्रेड कर जेड श्रेणी की सुरक्षा कर दी गई है.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
17:58 (IST)

कांग्रेस का मतलब है, विनाश की गारंटी. कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड है- अस्थिरता, गरीबों से विश्वासघात, चाय बागान में काम करने वाले श्रमिकों को धोखा देना, हिंसा और अलगाववाद, घुसपैठियों को बढ़ावा देना. कांग्रेस के लिए घुसपैठिए ही सब कुछ हैं: असम में प्रधानमंत्री

 

 

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
17:54 (IST)

कांग्रेस का मतलब है, विनाश की गारंटी. कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड है- अस्थिरता, गरीबों से विश्वासघात, चाय बागान में काम करने वाले श्रमिकों को धोखा देना, हिंसा और अलगाववाद, घुसपैठियों को बढ़ावा देना. कांग्रेस के लिए घुसपैठिए ही सब कुछ हैं: असम में प्रधानमंत्री

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
17:54 (IST)

असम में पीएम ने कहा, 'कांग्रेस के दशकों साल के शासन के बाद भी असम में सिर्फ 3 बड़े पुल बन पाए थे. लेकिन एनडीए सरकार के 6 सालों के भीतर ही असम में ढोला सदिया, बोगीबील, सरायघाट समेत कई पुल आज काम करना शुरू कर चुके हैं. इनके अलावा यहां अनेक पुलों पर तेज़ी से काम चल रहा है.'

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
17:53 (IST)

आज असम के हर हिस्से में एकसमान विकास हो रहा है, जबकि हर बात में भेदभाव करना उनकी(कांग्रेस) आदत और संस्कार है. हमने शांति के सेतु बांधे हैं, 5 साल में हिंसा पर लगाम लगी है जबकि कांग्रेस के शासन में​ हिंसा आम बात थी: पीएम मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
17:52 (IST)

आज असम राइफल्स का 186वां स्थापना दिवस है, असम राइफल्स का देश की रक्षा में गौरवमयी इतिहास रहा है. मैं असम की धरती से असम की शौर्य परंपरा का अभिनंदन करता हूं: असम के सिपाझार में प्रधानमंत्री मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
17:26 (IST)

असम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिपाझार में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
17:26 (IST)

केरल: गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने मलमपुझा में रोड ​शो किया

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
16:21 (IST)

हम इसके लिए काम कर रहे हैं कि जब देश आज़ादी के 75 साल मनाएगा तब हिन्दुस्तान का कोई गरीब पक्की छत के बिना नहीं होगा: प्रधानमंत्री

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
16:02 (IST)

कांग्रेस वोट के लिए कुछ भी कर सकती है, किसी का भी साथ ले सकती है और जरूरत पड़ने पर किसी को धोखा भी दे सकती है: असम के बिहपुरिया में प्रधानमंत्री

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
16:01 (IST)

पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस का हाथ आज ऐसे लोगों के साथ है, जिसका आधार असम की पहचान को तबाह करना है. जो दल घुसपैठ पर फला-फूला हो, आज उसके वोटबैंक पर कांग्रेस असम की सत्ता हथियाना चाहती है. जो दल असम के मूलनिवासियों के साथ भेदभाव का प्रतीक रहा कांग्रेस उसके हाथ में असम को सौंपने की बात कर रही है.'

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
15:59 (IST)

कांग्रेस के लंबे कालखंड में जिन सत्रों और नामघरों को अवैध कब्जाधारियों के हवाले किया गया था, उनको आज मुक्त किया गया है. ये हम सभी के लिए कितने कष्ट का कारण था कि बताद्रवा थान को भी इन्होंने नहीं छोड़ा था. इन पवित्र स्थानों की सुरक्षा के लिए कांग्रेस ने कुछ नहीं किया: असम में PM मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
15:14 (IST)

असम के बिहपुरिया पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बिहपुरिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. प्रधानमंत्री यहां जनसभा को संबोधित करेंगे.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
13:16 (IST)

LDF, UDF की सरकारों ने केरल को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाया- शाह

केरल में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केरल एक जमाने में विकास और पर्यटन के मॉडल के रूप में, सबसे शिक्षित और शांतिप्रिय राज्य के रूप में जाना जाता था. मगर LDF, UDF की सरकारों ने केरल को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाने का काम किया है.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
12:44 (IST)

पलानीस्वामी ने बीजेपी के उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार किया.

तमिलनाडु के अरावाकुरूची में मुख्यमंत्री एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने बीजेपी के उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार किया.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
12:42 (IST)

मोहन राव पाटिल ने भाजपा ज्वाइन की

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे मोहन राव पाटिल ने भाजपा ज्वाइन की है. तेलंगाना के प्रभारी महासचिव तरुण चुग की मौजूदगी में मोहन राव पाटिल ने भाजपा का दामन थामा.  इस दौरान तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष संजय बंडी, सांसद बाबूराव और अरविंद धर्माधिकारी भी मौजूद रहे.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
12:08 (IST)

बंगाल में अब खेल नहीं, सेवा होगी- मोदी

ममता दीदी, आप खेल खेलते हैं, हम सेवा करेंगे! खेल नहीं, सेवा होगी. भाजपा का एकमात्र मंत्र है - गरीबों की आय, गरीबों का घर, गरीबों का सम्मान- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
11:57 (IST)

बंगाल को शांति चाहिए, स्थिरता चाहिए, बम-बंदूकों और हिंसा से मुक्ति चाहिए- पीएम

दीदी के राज में यहां हिंसा और बम धमाकों की खबरें आती है. पूरे-पूरे घर उड़ जाते हैं, धमाकों से और दीदी की सरकार सिर्फ देखती रहती है. इस स्थिति को हमें मिलकर बदलना होगा. बंगाल को शांति चाहिए, स्थिरता चाहिए, बम-बंदूकों और हिंसा से मुक्ति चाहिए- पीएम

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
11:57 (IST)

तृणमूल सरकार ने बंगाल को सिर्फ अंधकार दिया- मोदी

तृणमूल सरकार ने बंगाल को सिर्फ अंधकार दिया है. भाजपा की डबल इंजन की सरकार बंगाल को सोनार बांग्ला देगी- पीएम

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
11:54 (IST)

केरल की जनता LDF और UDF से परेशान - अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने कहा कि केरल की जनता LDF और UDF से परेशान है, यहां की जनता बीजेपी को एक विकल्प के रूप में देख रही है और मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि हम बहुत अच्छी बढ़त के साथ इस बार केरल चुनाव में प्रदर्शन करेंगे.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
11:51 (IST)

बंगाल में दीदी 'बोहिरागोतो' की बात कर रही हैं- मोदी

जिस बंगाल से गुरुदेव ने हर भारतवासी को एक माला में पिरोया और इसी धरती से, उस बंगाल में दीदी 'बोहिरागोतो' की बात कर रही हैं- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
11:49 (IST)

नंदीग्राम को बदनाम करने के लिए टीएमसी झूठी बातें फैला रही- मोदी

नंदीग्राम को बदनाम करने के लिए टीएमसी द्वारा झूठी बातें फैलाई जा रही हैं, झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. नंदीग्राम के लोग अपमान नहीं सहगे और आपको इसका जवाब देंगे- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
11:44 (IST)

भाजपा की डबल इंजन की सरकार हल्दिया को नदी जलमार्गों से कनेक्ट कर रही है. पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश के स्टील प्लांट्स और अन्य उद्योगों के लिए जो आयात और निर्यात होगा, उसका हल्दिया अहम सेंटर बनने वाला है - पीएम

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
11:39 (IST)

मेदिनीपुर, भारत की कृषि आत्मनिर्भरता का भी बहुत बड़ा केंद्र है. खेती में फसलों को लेकर यहां नए-नए प्रयोग हो रहे हैं. यहां अनेक जगह हमारे किसान मछली पालन में जुटे हैं. लेकिन दीदी की सरकार ने यहां के किसानों को आधुनिक मंडी की सुविधा, कोल्ड स्टोरेज की सुविधा, फूड प्रोसेसिंग उद्योगों की सुविधा से वंचित रखा है - पीएम

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
11:38 (IST)

दीदी ने किसानों को सम्मान निधि से वंचित रखा- मोदी

केंद्र सरकार हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए काम कर रही है. लेकिन तृणमूल की सरकार ने यहां ये भी नहीं होने दिया. टीएमसी सरकार को आपकी चिंता नहीं है. बहनों-बेटियों के सशक्तिकरण के लिए जो काम केंद्र की भाजपा सरकार कर रही है. उसे डबल इंजन की सरकार कई गुना बढ़ाने वाली है. बंगाल का किसान भूल नहीं सकता कि कैसे दीदी ने निर्ममता दिखाई है. दीदी ने आपको पीएम किसान सम्मान निधि से वंचित रखा- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
11:36 (IST)

2 मई को बंगाल के विकास के बीच आ रही दीवारें टूट जाएंगी- मोदी

2 मई को बंगाल के विकास के बीच आ रही दीवारें टूट जाएंगी. बीजेपी की सरकार बनेगी. किसानों के 3 साल के पैसे उनके खातों में जमा करेंगे - मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
11:34 (IST)

बंगाल में भाजपा का संकल्प पत्र भी सामने आ चुका है- मोदी

बंगाल में भाजपा का संकल्प पत्र भी सामने आ चुका है. मैं बंगाल, भाजपा के सभी नेताओं, बंगाल भाजपा की टीम को इसके लिए बहुत बधाई देता हूं. उन्होंने जो संकल्प पत्र बनाया है, जनता की आवाज सुनकर बनाया है. लोगों की मुसीबतों को सुनकर बनाया है, बंगाल के उज्ज्वल भविष्य के लिए बनाया है. बीजेपी- लाभार्थियों के बैंक खाते में सीधा लाभ देने के लिए, DBT देने के लिए कदम उठाएगी. कोई बिचौलिया नहीं, कोई तोलाबाज नहीं- पीएम

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
11:32 (IST)

TMC खेला शेष होबे, विकास आरंभ होबे- पीएम

ममता बनर्जी, आज यहां की तस्वीर अगर देख सकती हो तो देख लो. बंगाल की स्वाभिमानी महिलाओं ने तय कर दिया है- TMC खेला शेष होबे, विकास आरंभ होबे- पीएम

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
11:29 (IST)

ममता बनर्जी पर मोदी का वार

ममता बनर्जी, आज पश्चिम बंगाल पूछ रहा है कि अम्फान की राहत किसने लूटी? गरीब का चावल का किसने लूटा? अम्फान के सताए लोग, आज भी टूटी हुई छत के नीचे जीने को मजबूर क्यों हैं-  पीएम

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
11:28 (IST)

ममता बनर्जी बार-बार बहाने बना रही हैं- मोदी

ममता बनर्जी आजकल मेदिनीपुर में आकर बार-बार बहाने बना रही हैं. दीदी उन बहनों, उन परिवारों को जवाब नहीं दे पाईं जिनको पहले अम्फान ने तबाह किया और फिर तृणमूल के टोलाबाज़ों ने लूट लिया. यहां केंद्र सरकार ने जो राहत भेजी थी, वो 'भाइपो विंडो' में फंस गई- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
11:27 (IST)

बंगाल के उज्जवल भविष्य का हमारा संकल्प- मोदी

बंगाल का उज्जवल भविष्य, इसके लिए हम जी जान से जुड़ जाएंगे, ये वादा करने आया हूं- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
11:25 (IST)

2 मई को पश्चिम बंगाल दीदी को द्वार दिखाएगा- मोदी

बंगाल का बच्चा बच्चा यहां के खेला समझ गया है. इसलिए 2 मई को पश्चिम बंगाल दीदी को द्वार दिखाएगा- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
11:24 (IST)

आजादी के 75 साल के उत्सव में पश्चिम बंगाल का विशेष महत्व- मोदी

आजादी के 75 साल के उत्सव में पश्चिम बंगाल का विशेष महत्व है. आजादी की लड़ाई में दिए गए हर योगदान को भावी पीढ़ी तक पहुंचाना भाजपा सरकार की प्राथमिकता है. इसलिए पश्चिम बंगाल बीजेपी के संकल्पों का भी अहम केंद्र है- पीएम

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
11:23 (IST)

अमित शाह ने केरल के थ्रिप्पुनिथुरा में रोड शो किया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के थ्रिप्पुनिथुरा में रोड शो किया है. 

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
11:16 (IST)

बंगाल के रण में पीएम नरेंद्र मोदी, मंच पर शिशिर अधिकारी भी मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंच गए हैं. वह बंगाल के कांथी में रैली को थोड़ी देर में संबोधित करेंगे. उनकी इस रैली में सुवेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी भी मौजूद हैं.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
08:51 (IST)

भाजपा युवा मोर्चा के नेता दिग्विजय सिंह के घर के बाहर फायरिंग

पश्चिम बंगाल: कुछ अज्ञात लोगों ने बर्नपुर इलाके में भाजपा युवा मोर्चा के नेता दिग्विजय सिंह के घर के बाहर फायरिंग की. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
08:43 (IST)

पुडुचेरी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे कराईकल के मछुआरे

पुडुचेरी के कराईकल क्षेत्र के पांच निर्वाचन क्षेत्रों में फैले मछुआरा समुदाय के कई लोगों ने 6 अप्रैल के विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करने की धमकी दी है. उन्होंने कहा है कि उन्होंने जो मांगें उठाई हैं, अगर उन्हें पूरा नहीं किया गया तो वे चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
08:41 (IST)

यह खबर भी पढ़ें...

नड्डा का परिवारवाद पर हमला, कहा- पार्टी बच्चों को थमा दी जाती है तो ऐसा ही होता है

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
08:41 (IST)

यह खबर भी पढ़ें...

मिथुन चक्रवर्ती नहीं लड़ेंगे चुनाव, बीजेपी की लिस्ट से नाम गायब
विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
08:37 (IST)

बंगाल में भाजपा नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने में जुटी

पश्चिम बंगाल में नाराज कार्यकर्ताओं को शांत करने के प्रयास में, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उन तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेताओं की एक सूची तैयार की है, जो हाल ही में पार्टी में शामिल हुए हैं और उन्हें विधानसभा चुनाव लड़ने के टिकट से वंचित कर दिया गया है.