.

Assembly Elections Updates: कांग्रेस-लेफ्ट के गठबंधन पर पीएम नरेंद्र मोदी का वार, ममता भी रहीं निशाने पर

विधानसभा चुनाव 2021 (Assembly Elections 2021) : विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता पहुंचे. मोदी ने कोलकाता के बिग्रेड परेड ग्राउंड में रैली को संबोधित किया.

News Nation Bureau
| Edited By :
07 Mar 2021, 07:11:23 PM (IST)

नई दिल्ली:

विधानसभा चुनाव 2021 (Assembly Elections 2021) : विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता पहुंचे. मोदी ने कोलकाता के बिग्रेड परेड ग्राउंड में रैली को संबोधित किया. इस रैली में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी शामिल हुए. जबकि, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में पदयात्रा की. उधर, गृह मंत्री अमित शाह भी आज चुनावी राज्य केरल और तमिलनाडु के दौरे पर पहुंचे हैं. आपको बता दें कि जिन राज्यों में चुनाव होना है, उनमें पश्चिम बंगाल, असम, केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु (Tamil Nadu) शामिल हैं.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
16:29 (IST)

ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला बोला

सिलीगुड़ी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि पोरिवर्तन (परिवर्तन) दिल्ली में होगा, बंगाल में नहीं. उन्होंने (पीएम मोदी) कहा कि बंगाल में महिला सुरक्षा नहीं है, लेकिन यूपी, बिहार और अन्य राज्यों को देखें। बंगाल में महिलाएं सुरक्षित हैं.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
15:40 (IST)

कोलकाता की रैली में मोदी ने नारा दिया- 'जोर से छाप, टीएमसी साफ'

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
15:39 (IST)

बंगाल में डर और भय के पूराने दिन 2 मई से आगे नहीं चलने वाले हैं. बंगाल के अधिकारी भी बिना किसी दबाव के काम करिए- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
15:38 (IST)

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बंगाल की जो लड़ाई लड़ी है, जो त्याग किया, उसको नमन करता हूं- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
15:37 (IST)

कमल के फूल में, बंगाल की मांटी की खूशबू है. लोकसभा में टीएमसी हाफ, इस बार पूरी साफ- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
15:37 (IST)

बीजेपी बंगाल की मांटी का तिलक लगाकर उसे ऊंचाई तक पहुंचा सकती है- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
15:36 (IST)

बीजेपी वो पार्टी है, जिसकी स्थापना की प्रेरणा श्यामा प्रसाद मुखर्जी है- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
15:36 (IST)

टीएमसी का मूल गोत्र भी कांग्रेस है, कांग्रेस से स्वार्थ के कारण निकले हैं- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
15:35 (IST)

बीजेपी के लोगों को बाहरी बोलने वालों से पूछिए, जिस कांग्रेस का नाम ले रहे हो, इसकी स्थापना किसने की थी- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
15:34 (IST)

दीदी पर अब अपना भी बस नहीं है. दीदी का रिमोट कंट्रोल उनके पास नहीं है- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
15:34 (IST)

अगर आज बंगाल में कमल खिल रहा है तो इसका कारण वही कीचड़ है, जो आपकी सरकार ने यहां फैलाया है. आपने बंगाल को बंटवारे की ओर धकेला, लूटतंत्र को बढ़ावा दिया, इसलिए कमल खिल रहा है- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
15:33 (IST)

गुस्सा में व्यक्ति सब कुछ गंवा देता है. मुझे गुस्से में कभी गुंडा, कभी दानव, कभी रावण कहा जाता है. दीदी इतना गुस्सा क्यों है- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
15:31 (IST)

मेरा बंगाल की जनता से आग्रह है कि निर्भय होकर बीजेपी को वोट करें. बंगाल उन्नति चाहता है- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
15:30 (IST)

ममता सरकार ने कितने घोटाले किए हैं, अपने आप में करप्शन ओलंपिक का खेल आयोजित हो जाए. आपने लोगों की जिंदगियों से खेला, राज्य को कर्ज में डुबो दिया, कर्मचारियों का वेतन छीन लिया- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
15:29 (IST)

ममता बनर्जी के 'खेला होवे' नारे पर मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि बंगाल की जनता के जोश के ममता दीदी और उनके साथियों की नींद उड़ी हुई है. वाकई ये लोग अनुभवी खिलाड़ी हैं. ये खूब खेलना जानते हैं. कौन सा खेल छोड़ा है, कितने घोटाले किए, बंगाल के गरीबों को लूटा गया, बंगाल की संपदा को लूटा गया. किसी को नहीं छोड़ा गया. 

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
15:27 (IST)

कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि कान खोलकर सुन लीजिए. हम अपने दोस्तों के लिए ज्यादा से ज्यादा काम करना चाहता हूं. मैं किसान दोस्तों के खाते में पैसा भेजना चाहता हूं, गरीबों को मुफ्त इलाज की सुविधा देना चाहता हूं, लेकिन बंगाल सरकार रोक रही है- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
15:25 (IST)

हर गरीब मेरा दोस्त है, इस देश की पूरी जनता मेरे दोस्त हैं- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
15:25 (IST)

दुनिया में कोरोना वैक्सीन बहुत वैक्सीन है. मैंने अपने गरीब दोस्तों के लिए फ्री वैक्सीन लगाने का काम किया है- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
15:24 (IST)

बंगाल के चाय वाले मेरे विशेष दोस्त हैं. बंगाल के चाय वालों के साथ मेरा बड़ा रिश्ता है- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
15:23 (IST)

अंधेरे में जीत रहे गरीब दोस्तों को गैस सिलेंडर दिया, पक्के घर बनवाए, शौचालय बनाएंगे- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
15:22 (IST)

हम जिनके साथ खेलते हैं, रहते हैं वो पक्के दोस्त होते हैं. मैं गरीबी में पला बढ़ा. मैं आज गरीब दोस्तों के लिए काम करूंगा- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
15:21 (IST)

बीजेपी सिर्फ घोषणाओं पर नहीं, बल्कि उन पर अमल करने की कोशिश करती है. हमारे विरोध कहते हैं कि मैं दोस्तों के लिए काम करता हूं- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
15:20 (IST)

ममता बनर्जी ठान कर चल रही हैं कि न काम करेंगे और न करने देंगे - मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
15:19 (IST)

टीएमसी सरकार गरीबों पर झूट बोलकर राजनीति करने में जुटी है. केंद्र सरकार जो पैसा भेज रही है, वह पैसा टीएमसी सरकार खर्च ही नहीं कर पाई है- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
15:18 (IST)

बंगाल में जल जीवन मिशन इसलिए जरूरी है कि यहां आज भी एक महिला यहां राज कर रही है तब, डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा घरों में पानी नहीं आता है- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
15:15 (IST)

नंदीग्राम से ममता बनर्जी के चुनाव लड़ने पर मोदी ने कहा कि आपकी स्कूटी भवानीपुर से निकलकर नंदीग्राम पहुंच गई. लेकिन क्या करें उनकी स्कूटी को नंदीग्राम में ही गिरना था.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
15:14 (IST)

ममता दीदी के स्कूटी चलाने पर मोदी ने तंज कसा- अच्छा हुआ, आप गिरीं नहीं, कोई चोट नहीं आईं. नहीं तो जिस राज्य में स्कूटी बनी है, उस राज्य को ही आप दुश्मन बना लेंती.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
15:13 (IST)

टीएमसी के नारे पर मोदी का वार- दीदी आप बंगाल की ही नहीं, पूरे भारत की बेटी हैं.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
15:13 (IST)

बंगाल के लाखों भतीजे-भतीजों की बजाय आप अपने भतीजे का लालच क्यों करने लग गए. आप कांग्रेस के परिवारवादी विचारों को नहीं छोड़ पाईं- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
15:12 (IST)

ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि ये बंगाल की आवाज है. आज बंगाल का युवा एक ही सवाल पूछ रहा है कि उन्होंने दीदी की भूमिका में चुना था. लेकिन आपने खुद को एक ही भतीजे की बुआ तक सीमित क्यों कर दिया.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
15:09 (IST)

टीएमसी सरकार के कम होते दिनों का उद्घोष हो गया है- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
15:08 (IST)

मांटी की बात करने वालों ने कण कण, तिनका तिनका सिंडिकेट के हवाले कर दिया - मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
15:07 (IST)

बंगाल में बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट का जिक्र पीएम मोदी ने किया. उन्होंने इस मसले पर ममता सरकार पर हमला बोला.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
15:06 (IST)

बंगाल में मां, मानुष और मांटी की क्या स्थिति है, जनता जानती है- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
15:06 (IST)

दशकों के चल आ रही खून खराबे की राजनीति में कोई परिवर्तन नहीं आया- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
15:05 (IST)

ममता दीदी ने मां, मांटी और मानुष का वादा किया था. लेकिन टीएमसी सरकार ने वादा पूरा नहीं किया- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
15:04 (IST)

वामपंथी जिस हाथ को काला समझते थे, वो सफेद कैसे हो गया. जिस हाथ को तोड़ने की बात करते थे, आज उसी हाथ को लेकर साथ चल रहे हैं- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
15:03 (IST)

वामपंथियों ने 3 दशक तक सत्ता संभाली. आज उस काले हाथ का क्या हुआ, जो वह पहले कहते थे- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
15:03 (IST)

आजादी के नारे पर कांग्रेस सत्ता में आई थी. आजादी के बाद कुछ समय काम हुआ, लेकिन फिर बंगाल पर वोटबैंक की राजनीति हावी होती चली गई. वामपंथियों ने इसे आगे बढ़ाया - मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
15:02 (IST)

हमारा लक्ष्य सत्ता परिवर्तन ही नहीं, हम बंगाल की राजनीति को विकास केंद्रित राजनीति को ओर ले जाएंगे. इसलिए हम आसोल परिवर्तन की बात कर रहे हैं. बंगाल के लोगों को यह भी याद रखना है कि उनके साथ किस तरह का छल बार बार किया गया- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
14:59 (IST)

सरकारी सिस्टम, पुलिस, प्रशासन पर जनता का विश्वास जागे, हम वो परिवर्तन लाएंगे- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
14:59 (IST)

पश्चिम बंगाल में आसोल परिवर्तन के लिए गांव-शहरों के लिए स्थानीय शासन यानी पंचायत, नगर निगम में पारदर्शिता जरूरी है- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
14:58 (IST)

बीजेपी सरकार बंगाल में शिक्षा क्षेत्र को मजबूत बनाएंगी- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
14:57 (IST)

बीजेपी सरकार बनने के बाद कोलकाता में झुग्गियों में रहने वालों को पक्के मकान मिलेंगे. रेहड़ी-ठेला लगाने वालों को स्वर्णनिधि योजना का लाभ दिया जाएगा- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
14:57 (IST)

ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि कमीशन बाजी की वजह से काम रुक गए. बीजेपी सरकार में कामों को गति दी जाएगी. नई ऊर्जा मिलेगी. नए फ्लाइओवर बनाएंगे. 

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
14:56 (IST)

कोलकाता मेट्रो का विस्तार तेजी से किया जा रहा है. कोलकाता की धरोहरों को संवारने के लिए बीजेपी सरकार ने काम किया. डबल इंजन की सरकार के बाद यहां सारी अड़चनें खत्म हो जाएंगी- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
14:55 (IST)

कोलकाता के कल्चर को सुरक्षित रखते हुए सिटी ऑफ फ्यूचर बनाया जा सकता है- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
14:54 (IST)

बंंगाल में पोर्ट से एक्सपोर्ट, टी से टूरिज्म, बंगाल की मांटी में सब कुछ है- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
14:53 (IST)

इस बार सिर्फ बंगाल में बनाने के लिए वोट नहीं, बल्कि बंगाल को विकास में आगे बढ़ाने के लिए वोट डालेंगे- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
14:53 (IST)

25 साल की यात्रा का पहला पड़ाव इस बार का विधानसभा चुनाव है- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
14:52 (IST)

देश की तरह की बंगाल के विकास के लिए अगले 25 साल बहुत अहम- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
14:52 (IST)

भारत अपनी आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा हैं तो बंगाल एक नई ऊर्जा, नए संकल्प के साथ आगे बढ़ेगा- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
14:52 (IST)

बंगाल के जो छीना गया है, वो जनता जानती है. हम इस संकल्प के साथ आए हैं कि जो भी बंगाल से छीना गया है, उसे वापस लौटाएंगे- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
14:51 (IST)

आसोल परिवर्तन का मतलब- बंगाल में रोजगार, पलायन रोकना, व्यापार और कारोबार में बढ़ोतरी, नए उद्योग, 21वीं सदी का आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, गरीब को भी आगे बढ़ने का अवसर, हर वर्ग और हर क्षेत्र का विकास, उन्नयन सबका-तुष्टिकरण नहीं, घुसपैठ पर रोक- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
14:48 (IST)

बंगाल में बीजेपी की सरकार बनेगी तो यहां आसोल परिवर्तन उसका आधार होगा- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
14:48 (IST)

हम चुनाव ही नहीं, बल्कि हर पल आपका दिल जीतते रहेंगे. बीजेपी सरकार की नीति में बंगाल के लोगों का हित सर्वोपरि होगी- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
14:47 (IST)

हम 24 घंटे, दिन रात मेहनत से काम करेंगे. मेहनत करने में कोई कमी नहीं रखेंगे. पल पल आपके और आपके सपनों के लिए जीएंगे. ये विश्वास दिलाने आया है- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
14:46 (IST)

मैं बंगाल के विकास, यहां की स्थितियों को बदलने, यहां उद्योग बढ़ाने, बंगाल के पुनिर्माण, यहां की परंपरा का विश्वास दिलाने आया है- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
14:45 (IST)

यहां आया हर व्यक्ति आज बंगाल में परिवर्तन के लिए आया है- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
14:45 (IST)

भारत मां के जयकारे की गूंज बंगाल के कोने कोने तक जाएगी. सोनार बांग्ला का संकल्प जरूर सिद्ध होकर रहेगा- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
14:45 (IST)

कुछ लोगों को लगता होता आज 2 मई आ गई है - मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
14:43 (IST)

बंगाल के इस चुनाव में एक तरफ टीएमसी है, कांग्रेस और लेफ्ट है तो दूसरे तरफ बीजेपी को आशीर्वाद देने के लिए बंगाल की जनता कमर कसके खड़ी हो गई है - मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
14:42 (IST)

बंगाल शांति चाहता है, बंगाल चाहता है सोनार बांग्ला, बंगाल विकास चाहता है- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
14:41 (IST)

बंगाल की उम्मीद, लोगों का हौसला ममता दीदी तोड़ नहीं पाई हैं. यहां उमड़ी भीड़ इस हौसले की जीती जागती तस्वीर- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
14:41 (IST)

ममता बनर्जी पर मोदी ने हमला बोलते हुए कहा कि जनता ने उनपर भरोसा किया था, लेकिन दीदी ने भरोसा तोड़ा. उन्होंने बंगाल का विश्वास तोड़ा. बंगाल को अपमानित किया. 

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
14:40 (IST)

राजनीतिक जीवन में सैकड़ों रैलियों को संबोधित करने का सौभाग्य मिला है, लेकिन इतने लंबे कार्यकाल में मैंने कभी इतने बड़े विशाल जन समूह का हमें आशीर्वाद मिला हो ऐसा दृश्य मुझे आज देखने को मिला है- मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
14:36 (IST)

रैली में आई भीड़ से पीएम मोदी गदगद

राजनीतिक जीवन में बहुत रैलियां की हैं, लेकिन पहली बार इतनी बड़ी संख्या में लोगों को देखने का अवसर मिला है - मोदी

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
14:34 (IST)

प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन शुरू

कोलकाता की रैली में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन शुरू हो गया है.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
14:29 (IST)

कोलकाता में बीजेपी की बड़ी रैली, मंच पर पहुंचे पीएम मोदी

कोलकाता में बीजेपी की बड़ी रैली हो रही है. पीएम मोदी मंच पर पहुंच गए हैं. मंच पर मिथुन चक्रवर्ती भी मौजूद हैं.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
14:14 (IST)

मिथुन चक्रवर्ती बोले- कोई हक छीनेगा तो हम खड़े हो जाएंगे

बीजेपी में शामिल होने के बाद कोलकाता में रैली को संबोधित करते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि आज मेरा सपना पूरा हो रहा है. उन्होंने ममता बनर्जी पर बिना नाम लिए हमला बोलते हुए कहा कि हम सब बंगाली हैं. कोई हक छीनेगा तो हम खड़े हो जाएंगे.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
13:37 (IST)

ममता बनर्जी की पदयात्रा पर माधव भंडारी का पलटवार

ममता बनर्जी द्वारा LPG की बढ़ी कीमतों पर पद यात्रा करने पर बीजेपी नेता माधव भंडारी ने कहा कि ममता बनर्जी ऐसी रैलियां कर हिंसा को बढ़ावा देने की बजाए अपनी सरकार द्वारा लोगों पर लगाए गए टैक्स में रियायत देती हैं तो इससे जनता को फायदा होगा. इस रैली पर ममता बनर्जी करोड़ों रुपये का खर्चा करेंगी. 

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
13:33 (IST)

PM मोदी कोलकाता पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता पहुंच गए हैं. बीजेपी के मंच पर मिथुन चक्रवर्ती भी मौजूद हैं.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
13:13 (IST)

मिथुन चक्रवर्ती बंगाल की जनता को करेंगे संबोधित

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में मिथुन चक्रवर्ती बंगाल की जनता को संबोधित कर सकते हैं.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
13:08 (IST)

बीजेपी में शामिल हुए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती

अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली है. कोलकाता में आयोजित पीएम मोदी की रैली में भी मिथुन चक्रवर्ती पहुंचे हैं. 

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
12:52 (IST)

मोदी की रैली में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे

कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं. 

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
12:37 (IST)

कोलकाता में मोदी की रैली, मंच पर पहुंचे मिथुन चक्रवर्ती

कोलकाता में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली हो जाने रही है. पीएम मोदी की रैली के मंच पर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी पहुंचे हैं.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
12:35 (IST)

तमिलनाडु में AIADMK, भाजपा और PMK की संयुक्त सरकार बनेगी- शाह

कन्याकुमारी के सुचिंद्रम टाउन में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मुझे भरोसा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में तमिलनाडु में AIADMK, भाजपा और PMK की संयुक्त सरकार बनेगी.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
12:34 (IST)

पोन राधाकृष्णन के लिए बीजेपी ने मांगा वोट

कन्याकुमारी के सुचिंद्रम टाउन में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज हमने ग्यारह घरों में जाकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश देने का काम किया है. मैं कन्याकुमारी के सभी मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि इस लोकसभा चुनाव में आप NDA के प्रत्याशी पोन राधाकृष्णन को जीताकर दिल्ली भेजिए.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
12:33 (IST)

TMC नेताओं के भाजपा में शामिल होने पर बोले मुख़्तार अब्बास नक़वी

TMC नेताओं के भाजपा में शामिल होने पर केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने कहा कि बीजेपी ने कभी भी नो एंट्री का बोर्ड नहीं लगाया है. भाजपा कभी भी इसके पक्ष में नहीं रही है कि अपने दफ्तर में नो एंट्री का बोर्ड लगा दें कि हमारे पास तो बहुत कुछ है. 

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
12:29 (IST)

अमित शाह का कन्याकुमारी में रोड शो

गृहमंत्री अमित शाह आज तमिलनाडु दौरे पर हैं. वह फिलहाल कन्याकुमारी में रोड शो कर रहे हैं.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
11:12 (IST)

गृहमंत्री अमित शाह कन्याकुमारी पहुंचे, मंदिर में पूजा की

गृह मंत्री अमित शाह तमिलनाडु के दौरे पर पहुंच गए हैं. उन्होंने कन्याकुमारी में एक मंदिर में पूजा अर्चना की. 

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
09:48 (IST)

नदिया में बीजेपी के बूथ सभापति को गोली मारी गई

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के हरिनघाटा इलाके में बीजेपी के बूथ सभापति को गोली मारी गई है. बीजेपी नेता को गोली मारने का आरोप टीएमसी पर लगा है. घायल बीजेपी के बूथ सभापति संजय दास को इलाज के लिए कल्याणी जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
09:45 (IST)

पीएम मोदी की रैली से पहले बीजेपी की प्रचार गाड़ी में तोड़फोड़

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के ब्रिगेड पैरेड मैदान में आयोजित पीएम नरेंद्र मोदी की सभा होने से पहले हुगली जिले के सेवड़ाफुली में बीजेपी की प्रचार गाड़ी में तोड़फोड़ की गई है. गाड़ी में लगे PM मोदी, जेपी नड्डा, दिलीप घोष सहित कई नेताओं के बैनर को भी फाड़ा गया है. 

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
08:25 (IST)

ममता बनर्जी आज पदयात्रा करेंगी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज सिलिगुड़ी में एलपीजी गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर पदयात्रा करेंगी.

विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट्स यहां पढ़िए
08:24 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 2 बजे कोलकाता के बिग्रेड परेड ग्राउंड में रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी शामिल होंगे. अभिनेता अक्षय कुमार भी रैली में पहुंचेंगे.